घर हो या दफ्तर, सकारात्मक ऊर्जा का वहां होना बेहद जरूरी है। हमारे घर या कार्यक्षेत्र में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा हम पर तो दुष्प्रभाव डालती ही है, साथ ही हमारे रिश्तों में कड़वाहट भी घोल देती है। अपनों को भी हमसे दूर कर देती है और शत्रुओं को हावी होने का अवसर प्रदान कर देती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपायों को जिससे शत्रु तो परास्त होंगे ही साथ ही हमसे दूर हो गए अपने भी करीब आ जाएंगे। घर या दफ्तर के मुख्य द्वार पर सूंड ऊपर किए हाथियों के जोड़े की प्रतिमा रखें। इससे परिवार में सौभाग्य और रिश्तों में मजबूती आती है। शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्त करना चाहते हैं तो कहा जाता है कि हाथी के महावत को शनिवार की शाम अंकुश भेंट करें। घर में कभी भी जंगली जानवरों के फोटो नहीं रखने चाहिए। महाभारत से जुड़ा कोई चित्र भी घर में नहीं रखें। अगर आप मानसिक रूप से परेशान हैं तो घर में अगरबत्ती जलाएं। इस बात का ध्यान रखें कि नुकीले चीजें जैसे कैंची, चाकू आदि कभी भी इस प्रकार से नहीं रखें कि उनका नुकीला सिरा बाहर की ओर हो। घर का कोई भी रैक खुला नहीं होना चाहिए। उसमें पल्ले जरूर होने चाहिए। कर्ज से मुक्ति च...