काली, अंधेरी आधी रात का वह समय, जब गहरी नींद में होते हैं और जीव-जंतुओं की रहस्यमयी आवाजें मन में डर भी पैदा करती हैं...उस समय अघोरी-तांत्रिकों द्वारा की जाती है शव को साधने की यह प्रक्रिया। हम हम सोते हैं तब जागता है पूरा श्मशान...वह श्मशान, जहां दिन के उजाले में जाने से भी रूह कांपती है...वहीं लगता है अघोरी-तांत्रिकों और आत्माओं और शवों का मेला...और होती है शव की साधना। आखिर क्या है यह शव साधना, कैसे और क्यों की जाती है...क्या होता है इस दौरान और भी कुछ रहस्यमयी और डरावने सच अघोरियों द्वारा खास तौर से श्मशान में तीन प्रकार की साधनाएं की जाती हैं जिनमें श्मशान साधना, शव साधना और शिव साधना शामिल हैं। प्रमुख रूप से इन साधनाओं को अघोरी प्रसिद्ध शक्तिपीठों जैसे - कामाख्या शक्तिपीठ, तारापीठ, बगुलामुखी या भैरव आदि स्थानों पर करते हैं। इन साधनाओं को करने के अलावा संसार में इनका कोई और लक्ष्य नहीं होता और साधना के बाद या अन्य समय में ये अघोरी हिमालय के जंगलों में निवास करते हैं। इन्हें साधारण तौर पर देखा भी नहीं जा सकता ना ही ये अघोरी तांत्रिक समाज में शामिल होते हैं। ...