घर पर नज़र बाधा
· यदि आप चाहते है कि आपका नया मकान किसी भी व्यक्ति की बुरी नजर से रहे तो घर के मुख्य द्वार की चौखट पर, काले धागे से पीली कौड़ी बाँधने से सभी मुश्किलों से छुटकारा मिल जाता है.
· अगर घर में रोज कोई न कोई परेशानी आ रही है और आपको लगता है कि कभी किसी ने कुछ करवा तो नही दिया है तो परेशान न हो और सिर्फ एक नारियल को काले कपडे में बांधकर घर के बाहर लटकाने से बहुत फ़ायदा मिलेगा.
· यदि कोई व्यक्ति बुरी नज़र से बहुत ही ज्यादा परेशान है तो शनिवार के दिन कच्चे ढूध को लेकर उसके ऊपर से सात बार उतारकर कुत्ते को पीला दें. ऐसा करने से बुरी नज़र का असर खत्म हो जाता है.
दिमाग से चिंता हटाने के उपाय ( Remove Tension from Mind ) :-
· ज्यादातर पारिवारिक कारणों से ही दिमाग तनावग्रस्त हो जाता है. परिवार की समस्या, लेन - देन या किसी भी रिश्तेदार को लेकर दिमाग एक दम से खराब हो जाता है. ऐसी स्थिति में एक लोटा पानी लेकर उसमें चार लाल मिर्च के बीज डालकर अपने ऊपर से सात बार उतारने के बाद, उस पानी को घर के बाहर डाल दें ऐसा करने से आराम मिल जाता है.
· बुरी नज़र दोष से मुक्त होना चाहते हो तो सूती कोरा कपडा लें और उसे उस व्यक्ति ( जिसको नज़र लगी हुई है ) के ऊपर से सात बार वारकर सीधी टांग के नीचे से निकालकर आग में जला दें और अगर नज़र होगी तो कपडा जलने के बाद बदबू नहीं आयेगी.
· बच्चों को अगर बार बार नज़र लगती है तो आप रीठे का एक फल लें और उसे बच्चे के गले में माला में पीरों कर पहना दें. ऐसा करने से नज़र दोष से उसका बचाव होगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें