सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उल्लू तंत्र टोटके

उल्लू तंत्र टोटक

क्या कभी आपने उल्लू तंत्र टोटके का प्रयोग किया है? भारतीय समाज और सभ्यता-संस्कृति में सभी पक्षियों का विशेष महत्व और उपयोगिता है। उनसे संबंधित सदियों से चली आ रही धर्मिक और आध्यात्मिक मान्यताओं में रत्तीभर का भी फर्क नहीं आया है। हिंदू धर्म में तो सभी पक्षियों का संबंध किसी न किसी देवी-देवता से जुड़ा है। उन्हीं में एक पक्षी उल्लू धन, सुख और ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी का वाहन है। विज्ञान के अनुसार इस पक्षी को दिन की रोशनी में नहीं दिखाई देता है, बल्कि उसे घुप्प अंधेरे में भी सबकुछ दिखता है। इस कारण इसे निशाचर कहा गया है।
उल्लू तंत्र टोटके

उल्लू तंत्र टोटके
इसे लेकर कई मुहावरे प्रचलित हैं, जिनमें एक उल्लू सीधा करना, अर्थात मूर्ख बनाना भी है, लेकिन  लिंगपुराण के अनुसार उल्लू द्वारा निकाली गई हू हू हू संगीतिक स्वर लहरियों की वजह से उसे संगीत की शिक्षा के लिए उपयुक्त माना गया, तो वाल्मीकि रामायण में उल्लू को अत्यंत चतुर बताया गया है। एक प्रसंग में सुग्रीव भगवान श्रीराम से कहते हैं कि शत्रु की उलूक-चतुराई से बचकर रहना चाहिए। तंत्र शास्त्र के अनुसार उल्लू की विवेकशीलता और उससे मिलने वाले लाभकारी परिणाम से कतई इनकार नहीं किया जा सकता है। इसमें कई रहस्यमयी शक्तियां छिपी हैं।
ग्रीकवासी प्राचीन काल से ही उल्लू को सौभाग्य और धन का प्रतीक मानते आए हैं, जबकि पूरा यूरोप उल्लू को काले जादू के एक प्रमुख अंग के रूप मं जानता है। चीनी फेंगशुई में उल्लू अगर सौभाग्य और सुरक्षा का पर्याय माना गया है तो जापनियों की निगाह में उल्लू उन्हें कठिनाइयों से बचाता है। अपने देश में तो उल्लूक तंत्र बहुत अधिक प्रचलन में है। इसमें कई छिपी हुई तांत्रिक शक्तियां हैं, जो चमत्कारी और अचूक प्रभाव देता है। यह माना जाता है कि उल्लू के हावभाव, बोली और उड़ान भरने की स्थिति से भूत, भविष्य और वर्तमान की घटनाओं का पता लगाया जा सकता है। उसकी अगर सुनने की शक्ति काफी तेज होती है तो अपनी गर्दन को पीछे की ओर घुमा सकता है।
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार उल्लू की सवारी करने वाली मां लक्ष्मी शुक्रग्रह की अधिष्ठात्री देवी हैं, जबकि उल्लू राहू के घर का प्रतिनिधित्व करता है तथा कुंडली में इसका सुनिश्चित घर छठा स्थान का है। हालांकि इसका तीसरे, छठे ओर आठवें घर में होना शुभ माना गया है। इसभाव से उल्लू की महत्ता व्यक्ति के जीवन में बनी रहती है, जिसे भविष्य सूचक के नजरिए से देखा जाता है।
विभिन्न मान्यताओं के अनुसार उल्लू के दर्शन मात्र से सुखद परिणाम की उम्मीद प्रबल हो जाती है, तो तांत्रिक सिद्धियां से विशेष लाभ हासिल किए जा सकते हैं। तांत्रिकों का मानना है कि उल्लू की बली देने से कई विशिष्टएं हासिल की जा सकती हैं, जिसका प्रयोग समस्याओं के समाधान के लिए किया जा सकता है। उल्लू के द्वारा किए गए वशीकरण, उच्चाटन और धनप्राप्ति के प्रयोग काफी फलदायी होते हैं। इसके तांत्रिक उपायों के बारे मं जानने से पहले कुछ मान्यताओं पर एक नजर डालते हैं।
  • सूर्योदय से ठीक पहले पूर्व दिशा में वृक्ष पर बैठे उल्लू को बोलते हुए देखना धनागमन का संकेत देता है। बोलता हुआ उल्लू यदि पश्चिम दिशा की ओर बैठा हो, तो धन का नुकसान हो सकता है।
  • यदि वृक्ष पर बैठा उल्लू प्रातःकाल में उत्तर दिशा में बोलता दिखे तो यह अशुभ परिणाम की आशंका का संकेत जैसा होता है, जो दुर्घटना, बीमारी या मृत्यु से संबंधित हो सकती है।
  • प्रातःकाल में दक्षिण दिशा में उल्लू को देखना या उसकी आवज को सुनने का अर्थ धनलाभ का संकेत होता है, या फिर शत्रु परास्त हो जाता है।
  • आधी रात को पूर्व दिशा से उल्लू की आने वाली आवाज कल्याणकारी होती है, जबकि पश्चिम, उत्तर या दक्षिण दिशा से आने वाली आवाज किसी परेशानी के आगमन की सूचना का होता है।
  • किसी रोगी के बिस्तर पर उल्लू के रात में आकर बैठ जाने का अर्थ रोगी के शीघ्र स्वस्थ हो जाने से है।
  • घर से बाहर निकलते समय दायीं ओर उल्लू के दिखने पर यात्रा की असफलता हो जाती, जबकि वही उल्लू कहीं जाते समय पीठ के पीछे रहे, तो यात्रा सफल होती है।
  • किसी मकान पर बार-बार उल्लू के आकर बैठने से अनिष्ट की आशंका बढ़ जाती है।
  • स्वप्न में उल्लू को पानी पीते हुए देखने पर मुकदमे में सफलता मिलती है या फिर सजायाफ्ता व्यक्ति को सजा से मुक्ति मिल सकती है।
  • पक्षी तंत्र के अनुसार उल्लू धन का संकेत देने वाला है। जहां भी खजाना छिपाकर रखा होता है या गाड़ा हुआ रहता है, वहां उल्लू पाए जाते हैं। तंत्र शास्त्र में उल्लू को धन का रक्षक बताया गया है।
  • उल्लू अगर किसी के रसोईघर में आ जाए तो घर मं अनाज और खाने-पीने की कमी नहीं रहती है।
उल्लू के तंत्रः पशु-पक्षी तंत्र में उल्लू के अंगों को तांत्रिक साधना के लिए कई तरह से उपयोग में लाया जाता है। उल्लू के नाखून, पंख, पंजे, चोंच तंत्र सिद्धि के काम आते हैं। इससे होने वाले लाभ इस प्रकार हैंः-
  • वशीकरण के लिए किए गए उपायों में उल्लू के पंख की राख को कस्तूरी के साथ घिसकर शरीर पर लगाने से अचूक परिणाम मिलता है। इसके अतिरिक्त यदि किसी को उल्लू की बली और सिद्धि के बाद उसका सूखा मांस खिला दिया जाए, तो वह काफी विचलित हो जाता है और उसकी शांति भंग हो जाती है।
  • उल्लू के रीढ़ की हड्डी को केसर, कस्तूरी और कुमकुम के साथ घिसकर बनाए गए मिश्रण का तिलक वशिकरण के लिए उपयोगी है। इसे लगाकर रूठी पत्नी को मनाया जा सकता है या प्रेमिका को वशीभूत किया जा सकता है।
  • उल्लू की विष्ठा पान में रखकर यदि दुश्मन को खिला दिया जाए तो वह परास्त होकर हार मान लेता है या आत्मसमर्पण कर देता है।
  • उल्लू और कौए की विष्ठा गुलाब जल में मिलाकर बनाए गए तिलक को माथे पर लगाकर किसी स्त्री के सामने जाने पर वह वश में आ जाती है। वह स्त्री इस कदर सम्मोहित हो जाती है अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के आतुर हो जाती है।
  • पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम को प्रगाढ़ बनाने के लिए यदि कोई विवाहिता दीपावली की रात उल्लू के नाखून को सिंदूर के साथ लाल कपड़े में लपेटकर वांह मं बांध लें या फिर उसे अपनी श्रृंगार के बक्से में रख ले तो पति का सम्मोहन उसके प्रति बढ़ जाता है। ऐसा करने से परिवार में मतभेद भी दूर हो जाता है तथा आर्थिक स्थिति में मजबूती आती है।
  • धन की प्राप्ति के लिए उल्लू की तस्वीर लगाने और उसकी दीपावली की शाम पूजा करने का शुभ परिणाम आता है। धन रखे जाने वाले स्थान या तिजोरी में उल्लू की तस्वीर रखना एक साधारण टोटका है, लेकिन इससे आर्थिक लाभ के अवसर बनते रहेते हैं।
  • उल्लू के पंख को अपने सामने रखकर ‘‘ओम उल्लुकाना विद्वेषय फट!!’’ का 1001 बार जाप के बाद उसे जिस घर मं फेंक दिया जाए वहां विद्वेषणा होती है। ऐसा सामान्यतः शत्रु को दूर करने के लिए किया जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1....

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...

गुप्त नवरात्रि के दिनों में तांत्रिक साधना

 जाने कैसे किये जाते है गुप्त नवरात्रि के दिनों में तांत्रिक साधना जिससे कोई भी किसी भी कार्य को सफल बना सकता है| अधिकतर लोग वर्ष में आने वाली चैत्र नवरात्रा और आश्विन या शारदीय, दो ही नवरात्रों के बारे में जानते हैं। लेकिन, बहुत कम लोगों को पता होगा कि इसके अतिरिक्त और भी दो नवरात्रा होती हैं जिन्हें गुप्त नवरात्रा कहा जाता है। इन दिनों देवी मां के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है तथा विभिन्न साधनाए भी उन्हें प्रसन्न करने के लिए की जाती है। तंत्र साधना के अनुसार गुप्त नवरात्रा में अपनाए गए प्रयोग विशेष फलदायक होते हैं और उनका फल भी जल्दी ही प्राप्त किया जा सकता है। जैसा कि गुप्त शब्द से ही विदित होता है कि यह नवरात्रा गुप्त होती है, अतः इस समय किए गए सभी उपाय भी गुप्त ही होने चाहिए।गुप्त एंव काली शक्तियों को प्राप्त करने हेतु यह श्रेष्ठ समय है और इस समय के सदुपयोग के लिए आपके लिए पेश है गुप्त नवरात्रि के तांत्रिक उपाय टोटके–१) तंत्र-मंत्र आरम्भ करने के पहले आप एक कलश की स्थापना करे मां देवी का नाम लेते हुए। देवी मां की मूर्ति को सिंदूर चढ़ाएं, धूप दीप करे, लाल फूल अ...