जल्दी शादी होने के उपाय अगर शादी में कोई परेशानी आ रही हो या शादी के लिए कोई राज़ी न हो रहा हो तो दिए गए उपाय और टोटके करे जल्दी से जल्दी आपकी मनचाही शादी हो जाएगी
- कई बार शादी में हमें बाधाओं का सामना करना पड़ता है, बनते-बनते बात बिगड़ जाती है. तो कई बार हमारे पास रिश्ते हीं नहीं आते है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें आजमाने से आपकी शादी से सम्बन्धित बाधाएँ दूर हो जाएँगी. और आपकी शादी जल्दी हो जाएगी. तो आइए हम जानते हैं कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
- हर दिन नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान कीजिए, इससे जल्द विवाह की सम्भावना बनती है.
- अपने शरीर में हमेशा कोई-न-कोई पीला कपड़ा पहनें या रखें. आप अपने पास पीला रंग का रुमाल भी रख सकते हैं.
- हर बुधवार को गणेश भगवान की पूजा करें, सिंदूर, रोरी चढ़ाएं… दीपक और अगरबत्ती दिखाएँ. दूब घास, और पीले रंग के लड्डू जरुर चढ़ाएं. उस दिन नमक न खाएं. ध्यान रखें यह पूजा शुक्ल पक्ष से शुरू करें.
- एक गमले में पीपल का छोटा सा पौधा लगाएँ. पीपल के पौधे को हर दिन पानी दें और अगरबत्ती दिखाएँ. यह काम भी शुक्ल पक्ष में शुरू करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें