सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Love Marriage Prem Vivah Karne Ke Tantrik Samadhan- लव मैरिज प्रेम विवाह करने के तांत्रिक उपाय टोटके मंत्र

लव मैरिज प्रेम विवाह में सफल होने के लिए तांत्रिक उपाय टोने टोटके मंत्र का प्रयोग कर इसमें सफलता हासिल की जा सकती है|जब कोई इश्क़ का मारा होता है, और वह यह नहीं समझ पा रहा होता की क्या सही है और क्या गलत है| अगर इस तरह की परिस्थिति में आप या आपके जान-पहचान का कोई जा फंसा है तो फिर परेशान मत होएं, हम आपके समक्ष कुछ ऐसे उपाय रख देंगे जिनके उपयोग से आप अपने कार्य में सफल होंगे और अपना खोता हुआ प्यार, डूबता हुआ दीन और ईमान, बिछड़ता हुआ साहस वापस आ जायेगा। आप करें जो हम बताएं तो क्यों न सफलता प्राप्त हो आपको या आपके चाहने वालो को ?
Love Marriage Prem Vivah Karne Ke Tantrik Samadhan
Love Marriage Prem Vivah Karne Ke Tantrik Samadhan
करें यों की सवेरे जल्दी उठ जाएं और उठ के नहा-धो लें, इसके पश्चात, आप साफ़-सुथरे कपडे धारण कर लें और पूजा कक्ष या बाहर किसी मंदिर में प्रवेश करें। वहां जाकर अपनी पूजा-आराधना करें जो आप रोज़ करते है। यह पूरा होने पर हमारे बताये हुए आगे के कार्य को करें। यह कार्य लाल किताब नामक चमत्कारी, असरदार और अत्यंत सफल ज्योतिष की टोने-टोटके की किताब से लिया गया है। यह किताब अंग्रेज़ों के ज़माने की ही है और ज़्यादा पुरानी नहीं होने के बावजूद बहुत ही आविष्कारी और कारगर है। इसके हिसाब से आप यह करें की आप किसी पूजा की सामग्री की बड़ी दूकान पर जाएं या फिर सोनार के यहाँ जाएं, वहां जाकर आप स्फटिक की माला की मांग करें, देख लें की माला अच्छी है।
माला में चमक हो और कोई भी स्फटिक टूटा, छिटका या फिर फीका नहीं होना चाहिए। इस माला को लेकर मंदिर में उस दिन प्रवेश करें जब शुक्ल पक्ष चल रहा हो और गुरुवार भी हो। फिर आप भगवान् विष्णु और लक्ष्मी के सामने जाएं और माला लेकर “ओम लक्ष्मी नारायणाय नमः” का मंत्र जाप शुरू कर दें। यह जाप रोज़ करें १०८ बार करेंगे तो एक माला पूरा होगा, रोज़ाना कम से कम एक माला इस मंत्र का ज़रूर जप लें। यह कार्य अगले तीन महीनों तक करते रहने पर आपको फल अवश्य मिलेगा।
प्रेम विवाह के योग इन कुंडली:-
एक और बात है, आप अपनी कुंडली लेकर किसी हमारे से चेक करवाए ताकि, आप पाएंगे की वह आपकी कुंडली देखकर यह पता लगा पायेगा की प्रेम विवाह वर्णित है या नहीं। अगर आपके पास में कुंडली नहीं बनी हुई तो हमसे संपर्क करे और अपना नाम, जन्मांक और जन्म का समय तथा जन्म की जगह बता दें।  हमआपकी कुंडली ज़रूर बना देंगे| इससे प्रेम विवाह/लव मैरिज के योग इन कुंडली में वर्णित है या नहीं पता लग जायेगा|
हालाँकि आज कल कुंडली कम्प्यूटरों से भी बन जाती है, पर जो कुछ हाथ से देखा जाता है वह कम्प्यूटर नहीं करता, संशय होने पर अयनांसा के बारे में पता करें। ज्योतिषि के कुंडली देख लेने पर वह यह तय कर लेगा की आपको प्रेम विवाह संकल्पित मिला है या नहीं मिला है, अगर नहीं मिला है तो ऐसा करें की आप हर शनिवार के दिन दुर्गा माता के मंदिर जाना शुरू कर दें और वहां पर उनकी पूजा-अर्चना करें, यह काम हो सके तो सुबह नहीं करें बल्कि शाम के समय करें, और पूजा करने के पश्चात दुर्गा माँ पर ध्वजा चढ़ा दें। यह कार्य संपन्न करने पर आपका अगर विवाह प्रेम द्वारा नहीं लिखा था तो उस ओर बढ़ने लगेगा।
प्रेम विवाह के अचूक उपाय:-
एक और अच्छा तरीक़ा है की आप सोमवार का दिन आने दें, फिर मंदिर को जाएं, और वहां जाने के बाद पुजारी की मदद से रुद्राभिषेक करें, इसमें सिर्फ दूध ही नहीं चढ़ाएं बल्कि शहद भी चढ़ा दें, यह कार्य करते वक़्त मन्त्रों का उच्चारण जारी होना चाहिए और आपका हाथ लगाना ज़रूरी है। आप पाएंगे किन आपका काम इस कार्य को कर देने पर सिद्ध हो गया है और आप एक सफल जीवन की ओर बढ़ रहे हैं।
एक और अच्छा उपाय लाल किताब नामक टोने-टोटके की किताब से मिलता है, आप ऐसा करें की किसी अच्छे ज़वेरी से बात कर लें की आपको रत्न बनवाना है और इस बात को पक्का करने से पहले ज्योतिषी से कुंडली फिर दिखवा लें, उसके कन्फर्म कर देंने पर आप डायमंड या फिर ओपल रत्न को जितना रत्ती हो सके में लेकर एक अंगूठी बनवाकर औरत होने पर बाएं हाँथ में और आदमी होने पर दाहिने हाथ में पहन लें। यह करने से आपका शुक्र ग्रह तेज़ हो जायेगा और आप अपने आपको एक सही रास्ते की तरफ चलते पाने लगेंगे, मुश्किलें धीरे-धीरे दूर हो जाएंगी और आपका उपाय कारगर साबित होगा।
आखिर में हम आपको एक यह नुस्खा बताएंगे की आप कभी भी उसे जिसे आप प्यार करते हैं, को नुकीली या फिर चुभने वाली चीज़ नहीं दें। और एक और चीज़, उसे कभी काले रंग की भी कोई चीज़ नहीं देनी चाहिए। आप पाएंगे की यह करने से आप दोनों में परस्पर प्रेम बढ़ रहा है और आप एक दुसरे के करीब आ रहे हो। इस तरह हमने आपके समक्ष आज कई तरह के टोने-टोटके रखे हैं, कुछ लोग चाह कर भी ऐसी बातें नहीं ढूंढ पाएंगे और कुछ आराम से ये जान लेंगे, आप अगर यह जानकर भी असमंजस में है की विधि में क्या करना है, कैसे करना है आदि तो आप हमसे सलाह मशौरा कर लें और सही रास्ता जाने ।


लव मैरिज/प्रेम विवाह में सफल होने के लिए तांत्रिक उपाय टोने टोटके मंत्र का प्रयोग कर इसमें सफलता हासिल की जा सकती है| यदि हमारे बताये गए उपाय कारगर साबित नहीं हो पा हो रहे है तो कोई भी प्रेमी या प्रेमिका हमसे सलाह मश्वरा कर सकते है | प्रेम विवाह में सफल होने के उचित मार्गदर्शन पाकर अपने जीवन खुशाल मंगल बनाये|                                      7737934285 WHATSUP OR CALL

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1....

गुप्त नवरात्रि के दिनों में तांत्रिक साधना

 जाने कैसे किये जाते है गुप्त नवरात्रि के दिनों में तांत्रिक साधना जिससे कोई भी किसी भी कार्य को सफल बना सकता है| अधिकतर लोग वर्ष में आने वाली चैत्र नवरात्रा और आश्विन या शारदीय, दो ही नवरात्रों के बारे में जानते हैं। लेकिन, बहुत कम लोगों को पता होगा कि इसके अतिरिक्त और भी दो नवरात्रा होती हैं जिन्हें गुप्त नवरात्रा कहा जाता है। इन दिनों देवी मां के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है तथा विभिन्न साधनाए भी उन्हें प्रसन्न करने के लिए की जाती है। तंत्र साधना के अनुसार गुप्त नवरात्रा में अपनाए गए प्रयोग विशेष फलदायक होते हैं और उनका फल भी जल्दी ही प्राप्त किया जा सकता है। जैसा कि गुप्त शब्द से ही विदित होता है कि यह नवरात्रा गुप्त होती है, अतः इस समय किए गए सभी उपाय भी गुप्त ही होने चाहिए।गुप्त एंव काली शक्तियों को प्राप्त करने हेतु यह श्रेष्ठ समय है और इस समय के सदुपयोग के लिए आपके लिए पेश है गुप्त नवरात्रि के तांत्रिक उपाय टोटके–१) तंत्र-मंत्र आरम्भ करने के पहले आप एक कलश की स्थापना करे मां देवी का नाम लेते हुए। देवी मां की मूर्ति को सिंदूर चढ़ाएं, धूप दीप करे, लाल फूल अ...

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...