सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गोरखनाथ वशीकरण सिद्धि

गोरखनाथ वशीकरण सिद्धि

गोरखनाथ वशीकरण सिद्धि- गोरखनाथ को नाथपंथियों का गुरु माना जाता है यह  हठयोगी एवं सिद्ध पुरुष थे एक मान्यता के अनुसार गोरखनाथ को 84 सिद्धियां प्राप्ति थी जिसमें वशीकरण एवं जीवन में सुख सुविधाओं को प्राप्त करने वाली अनेक सिद्धियां थी उन्होंने अनेकों साबर मंत्रों की रचना की और आम जनमानस को तंत्र विद्याओं का ज्ञान दिया जिससे पहले लोग अवगत नहीं होते थे। गुरु गोरखनाथ के कुछ ऐसे मंत्र भी थे जिनके द्वारा यदि कोई व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का वशीकरण या जादू टोना किया गया हो तो उन मंत्रो द्वारा समाप्त कर दिया जाता है  यह सब मंत्र गुरु गोरखनाथ के ग्रंथ में मिलते हैं। यह भी कहा जाता है कि गुरु गोरखनाथ को सारे मंत्रों का ज्ञान स्वयं शिव जी से ही प्राप्त हुगोरखनाथ वशीकरण साधना –
गुरु गोरखनाथ का वशीकरण मंत्र एवं तंत्र व विधाएं अत्यंत सरल है इसका उपयोग कर कोई भी आम मानस अपने जीवन को सफल बना सकता है वह किसी को भी मंत्रों द्वारा अपनी ओर सम्मोहित कर सकता है एवं इस साधना से उसमें असीम शक्तियां निवास करने लगती है। गोरखनाथ के ग्रंथों में अनेक तांत्रिक वैदिक अनुष्ठान ज्योतिषीय विश्लेषण एवं अनगिनत उपाय उनके द्वारा लिखे गए , कुछ लोग मानते हैं कि इनके ग्रंथों में सम्मिलित मंत्र स्वयं भगवान शिव के मुख से उच्चारित किए गए थे यह मंत्र अत्यंत तीव्र गति से प्रभाव करने वाले होते हैं एवं सभी प्रकार की सिद्धियों को प्राप्त कराने वाले होते हैं इन मंत्रों को सिद्ध करना अत्यंत सरल होता है और फल प्राप्ति की संभावना सर्वाधिक होती है
वशीकरण –
यदि आप किसी भी व्यक्ति को  अपने वश में करके  अपनी सभी इच्छाओं की  पूर्ति करना चाहते हैं  और  उससे आप कुछ भी कराने की इच्छा रखते हैं  तो इन मंत्रों के द्वारा  आप किसी को भी  अपने वश में कर सकते हैं अपने शत्रु को  अपने वश में कर  नष्ट कर सकते हैं  अपने प्रेम को अपने वश में कर  विवाह कर सकते हैं  आप किसी भी असंभव कार्य को  इस वशीकरण मंत्र द्वारा  कर सकते हैं
मंत्र-
ॐ नमोहः भगवतीयः  मातंगेश्वरी सर्वह  मनः रंजनी सर्वषानः महातगे कुवरी के नंदः नंदः जिव्हे सर्व जगहः वश्यः मानयः स्वाहः
इस मंत्र का उपयोग प्रातः काल स्नान कर स्वच्छ होकर आसन बैठकर किया जाता है यह् साधना पूर्ण विधि विधान से करनी चाहिए इस मंत्र द्वारा आप सामूहिक वशीकरण भी कर सकते हैं पर याद रखें आप इसका उपयोग अपने स्वार्थ वश या किसी से बदला लेने की भावना से ना करें अन्यथा या क्रिया संपन्न नहीं होगी और आपको संपूर्ण फल की प्राप्ति नहीं होगी
स्त्री वशीकरण –
गोरखनाथ के इन मंत्रों द्वारा तांत्रिक क्रियाओं द्वारा किसी को भी अपने वशीभूत किया जा सकता है और अपनी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है यह मंत्र अत्यंत प्रभावशाली होते हैं ज्यादातर इन मंत्रों का उपयोग कन्या या स्त्री वशीकरण के लिए ही किया जाता है इन मंत्रों को पढ़ते समय एक स्थान पर बैठे-बैठे ही एक का नाम एवं दूसरे का नाम लिया जाता है जिससे व्यक्ति कहीं पर भी हो वह आपके वश में आ जाता है।
मंत्र-
ॐ एक नमक़ रमतः मातः,
दूसरः नमक विरहः से आतः
तीसरः नमक़ औरी-बौरी,
चैथा नमक़ रहै कर् जौरी,
नमक़ अमुक एक् खाए,
दुसरः को छोड़ नहीं जाए,
दुहाई पीरः औलियः  की,
जो कह सो सुनः
जो मांगे सो देह्
दुहाई गौरा पर्वतीहः की,
दुहाई कामख्याहः की,
दुहाई गुरू गोरखनाथयः की,
जीवनसाथी को वश में करना –
विवाह के बाद पुरुष चाहता  है  कि उसका जीवन साथी उसके वश में रहे और उसकी सभी इच्छाओं की  पूर्ति करें एवं जीवन सुख सुविधाओं  से संपूर्ण हो जाए उसके लिए गुरु गोरखनाथ का के  ग्रंथों से  उपाय किए जाते हैं  यदि आप अपने जीवनसाथी को अपने वश में रखना चाहते हैं अर्थात  उसका वशीकरण करना चाहते हैं  तो  एक पान का पत्ता लें और उसकी डंठल घिसकर  तिलक करें  आपके रिश्ते में  मिठास  प्रेम निष्ठा  का संचार  होगा यह उपाय  प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए बहुत कारगर होता है ।
पति को वश में करना –
हर स्त्री चाहती है कि उसका पति उसके वश में रहे एवं उसको ही प्रेम करें और घर में शांति  बनी रहे।  गृह-क्लेश अशांति ना हो यदि आपको किसी को पराई स्त्री से दुख हो , सौतन का दुख हो या पति द्वारा अन्य गतिविधियों में सम्मिलित होने का शक हो तो इस छोटे-से मंत्र द्वारा आप सभी समस्याओं को हल कर सकती और घर में शांति सुख अपना प्रेम वापस प्राप्त कर सकती हैं।
मंत्र –
१-ॐ कामः मालिनी ठः ठः स्वाहः
२- ॐ र्हीं क्लीं कलिकुंङ स्वामिनीह्  अमृतः वक्रह्  अमुक् जुमभयः मोहयः स्वाहः
अगर आप अपने पति को अपने वश में करना चाहते हैं तो प्रातः सुबह उठकर स्नान कर स्वच्छ होकर इन मंत्रों का 108 बार जप करने से सभी इच्छाएं पूर्ण होती है और पुरुष वशीकरण हो जाता है।
शाबर मंत्र –
गुरु गोरखनाथ का शाबर मंत्र  अत्यंत  शक्तिशाली  एवं प्रभावशाली है इसके द्वारा किसी भी तरह का वशीकरण  किया जा सकता है इस मंत्र द्वारा साधना  करना अत्यंत  सरल है  इसके लिए आपको रोजाना स्नान कर स्वच्छ होकर आसन बिछाकर  21 दिनों तक  मंत्रों द्वारा साधना करनी होगी एवं गोबर के उपले को सुलाते हुए उसकी आग पर गूगल की आहुति डालते हुए 108 बार मंत्रो का जप करना चाहिए इससे यह मंत्र जागृत हो जाएगा एवं इस मंत्र द्वारा लाभ प्राप्त होने लगेगा।
मंत्र-
ॐ गुर्वायः
डाऱ शाबर्  जागे,
जागे अढ़ैयः बरार्ट
माऱ जगाया न जागः
तो तेरा नरक् कुंड ममः वासः
दुहाई शाबरी माईयः की
दुहाई शाबरनाथयः की,
आदेशः गुरुवर् की।
व्यापार वृद्धि के लिए-
यदि आप अपना व्यापार बढ़ाना चाहते हैं या किसी तरह का व्यापार में धन फंसा है तो सफेद दूब और हरताल को  पीसकर तिलक लगाने से आपका काम बन जाएगा एवं व्यापार में शत प्रतिशत वृद्धि होगी।आ ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1....

गुप्त नवरात्रि के दिनों में तांत्रिक साधना

 जाने कैसे किये जाते है गुप्त नवरात्रि के दिनों में तांत्रिक साधना जिससे कोई भी किसी भी कार्य को सफल बना सकता है| अधिकतर लोग वर्ष में आने वाली चैत्र नवरात्रा और आश्विन या शारदीय, दो ही नवरात्रों के बारे में जानते हैं। लेकिन, बहुत कम लोगों को पता होगा कि इसके अतिरिक्त और भी दो नवरात्रा होती हैं जिन्हें गुप्त नवरात्रा कहा जाता है। इन दिनों देवी मां के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है तथा विभिन्न साधनाए भी उन्हें प्रसन्न करने के लिए की जाती है। तंत्र साधना के अनुसार गुप्त नवरात्रा में अपनाए गए प्रयोग विशेष फलदायक होते हैं और उनका फल भी जल्दी ही प्राप्त किया जा सकता है। जैसा कि गुप्त शब्द से ही विदित होता है कि यह नवरात्रा गुप्त होती है, अतः इस समय किए गए सभी उपाय भी गुप्त ही होने चाहिए।गुप्त एंव काली शक्तियों को प्राप्त करने हेतु यह श्रेष्ठ समय है और इस समय के सदुपयोग के लिए आपके लिए पेश है गुप्त नवरात्रि के तांत्रिक उपाय टोटके–१) तंत्र-मंत्र आरम्भ करने के पहले आप एक कलश की स्थापना करे मां देवी का नाम लेते हुए। देवी मां की मूर्ति को सिंदूर चढ़ाएं, धूप दीप करे, लाल फूल अ...

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...