सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अप्सरा सिद्धि रहस्य.

अप्सरा सिद्धि रहस्य.

पश्चिम भारत की अति दुर्लभ पान्डू लिपी "कैवल्य नागरादि" ग्रंथ में 38 अप्सराओ का ध्यान सहित वर्णन हैं | मैने अप्सरा साधना इसी के ग्रंथानुसार की हैं और सफलता पायी हैं | अप्सरा साधना अत्याधिक उच्चकोटि की साधना हैं अप्सराओ को देवांगना,नृत्यांगना, एवं देव कन्या भी कहेते हैं |
हमेशा अप्सरा साधना इशाण कोन में करनी चाहिये तो सफलता मिलती है तो इसी प्रकार के अन्य रहस्य मैं इस किताब में दे रहा हूँ | आप अप्सरा साधना को सामान्य या लघु साधना मत समझिये यह विशेष प्रकार का साधना हैं,इसे करने से आप खुद ही समझ जाओगे की कितनी प्रचन्ड़ और गोपनीय हैं अप्सरा साधनाएं |
अप्सरा रत्न प्रियाएं हैं, जहाँ रत्न होते हैं वहाँ अप्सराएं आती हैं यह द्वितिय रहस्य बता रहा हूँ | अप्सरा साधना जैसे ही आप प्रारंभ करेंगे आपके मस्तिष्क का स्वप्न भाग-चिन्तन भाग जाग्रुत हो जाएगा और आपको आनंदमयी स्त्री या इतरयोनी के साथ विचरण करते हुए विचार या स्वप्न आदि आने लगेगे, यह तृतीय रहस्य हैं |
अप्सरा जब सिद्ध हो जाति हैं तब साधक कहेता हैं "मैं कुछ नहीं करता, फिर भी आनंद से रेहता हूँ", उत्तम श्रेणी की सुंदर स्त्रिया मेरे प्रति सेवाभाव भाव रखती हैं  एवं जब भी मुझे किसी वस्तु की आवश्यकता होती हैं, वह स्वत: ही प्राप्त होती हैं यह चतुर्थ रहस्य बता रहा हूँ | अप्सरा से साक्षात्कार करने हेतु बडे-बडे साधु मुनि, योगी, तपस्वी, शिव गण इत्यादि भी तरसते हैं, अप्सरा की लम्बाइ 6 फीट से ज्यादा होती हैं और वह देखने में अत्यन्त सुंदर एवं कोमल होती हैं येसा प्रतित होता हैं उसकी उम्र 16 वर्ष हो | अप्सराएं दयालु होती हैं यह समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं, जैसे निराशायुक्त, लक्षहीन, आनंद हीन, शक्ति हीन, बोझिल, व्रूद्धता की और अग्रसर होते हुए जीवन में अप्सराएं उसमे पुन: प्राण फुंकति हैं | जो पुरुष इस साधना को करेंगे उनमे कामदेव के समान गजब का आकर्षण होगा और स्त्रियाँ खिची चली आयेगी एवं जो स्त्रियाँ इसे करेंगी उनमे अप्सराओ के समान मोहकता आ जाएगी और पुरुष खिचे चले आयेगे | अप्सरा के स्पर्श मात्र से ही समस्त रोग एवं व्रुद्धावस्था समाप्त हो जाति हैं । व्यक्ति के चेहरे पर तेज आ जाता है,सुंदर स्त्री/पुरुष अप्सरा साधक के आस-पास मंडराते रहेते है।
येसा दुर्लभ किताब आपको पहिले बार पढ़ने मिलेगा जिसमे 38 प्रामाणिक अप्सरा साधनाये दी हुयी है।मैने आज तक अपने ही द्वारा लिखे गये किताब से कुछ खास लोगो से अप्सरा साधना करवाया है जिसमे उन्हे भी कम समय मे सफलता प्राप्त हुआ । मैने इस विषय पर आज तक चार प्रकार के अलग अलग पाण्डुलिपियों को पढ़कर अभ्यास किया और वह साधनाये भी करके देखा है। यह सब कुछ होने के बाद मेरे समझ मे आया के "अप्सरा रत्न" सर्वश्रेष्ठ होता है जो अप्सरा साधना मे शिघ्र सिद्धि प्राप्त करने मे मदत करता है। क्युके उसमे चैतन्य क्रिया से युक्त होते हुये अमृतत्व होता है,यह रत्न विशेष तरहा से प्राण-प्रतिष्ठित करना पडता है।
मेरे द्वारा लिखीत इस किताब का नाम "अप्सरा सिद्धि रहस्य" है और इस किताब के साथ "अप्सरा रत्न" निशुल्क दिया जा रहा है। किताब से प्राप्त होनेवाली धनराशि "गरीब किसान भाई/बहनो"के मदत हेतु भेजा जायेगा। इस किताब से धन कमाना हमारा लक्ष्य नही है,इस बात का कृपया पाठगण ध्यान रखें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1....

गुप्त नवरात्रि के दिनों में तांत्रिक साधना

 जाने कैसे किये जाते है गुप्त नवरात्रि के दिनों में तांत्रिक साधना जिससे कोई भी किसी भी कार्य को सफल बना सकता है| अधिकतर लोग वर्ष में आने वाली चैत्र नवरात्रा और आश्विन या शारदीय, दो ही नवरात्रों के बारे में जानते हैं। लेकिन, बहुत कम लोगों को पता होगा कि इसके अतिरिक्त और भी दो नवरात्रा होती हैं जिन्हें गुप्त नवरात्रा कहा जाता है। इन दिनों देवी मां के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है तथा विभिन्न साधनाए भी उन्हें प्रसन्न करने के लिए की जाती है। तंत्र साधना के अनुसार गुप्त नवरात्रा में अपनाए गए प्रयोग विशेष फलदायक होते हैं और उनका फल भी जल्दी ही प्राप्त किया जा सकता है। जैसा कि गुप्त शब्द से ही विदित होता है कि यह नवरात्रा गुप्त होती है, अतः इस समय किए गए सभी उपाय भी गुप्त ही होने चाहिए।गुप्त एंव काली शक्तियों को प्राप्त करने हेतु यह श्रेष्ठ समय है और इस समय के सदुपयोग के लिए आपके लिए पेश है गुप्त नवरात्रि के तांत्रिक उपाय टोटके–१) तंत्र-मंत्र आरम्भ करने के पहले आप एक कलश की स्थापना करे मां देवी का नाम लेते हुए। देवी मां की मूर्ति को सिंदूर चढ़ाएं, धूप दीप करे, लाल फूल अ...

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...