पान को हिंदू धार्मिक शास्त्रों में पवित्र माना जाता है। किसी भी तरह के शुभ कामों में पान के पत्तों को प्रयोग किया जाता है। पूजा व पाठ में पान के पत्तों को बहुत अधिक महत्व होता है। शनिवार या मंगलवार के दिन आप एक पान जिसमें गुलकंद, सौंफ और कत्था डला हुआ हो इसे हनुमान जी को चढ़ाएं।और अपने मन में अपनी सफलता की कामना करें। एैसा करने से आपकी जीवन की मुख्य समस्या खत्म हो जाएगी।होलिका दहन के समय में घर के हर इंसान को देसी घी में भिगोया हुआ बताशा औरलौंग और एक पान का पत्ता चढ़ाएं। और इसके बाद होलीका की 11 परिक्रमा करके इसमें एक सूखा हुआ नारियल चढ़ा दें।इस उपाय से घर पर कभी किसी के पास पैसों की कमी नहीं रहती है। और घर का माहौलशांति में रहता है।तांत्रिक असर खत्म करने के लिएयदि किसी ने आपके घर या कार्यस्थल पर किसी भी तरह का कोई काला जादू या तंत्र किया है तो आप साबुत डंडीदार आठ पान के पत्ते और पांच पीपल के पत्तों को एक धागे से बांध दें और अपने घर या दुकान पर पूर्व दिशा में इसे बांध दें।इस उपाय को कम से कम 5 शनिवार तक लगातार करना है। सुखे हुए पत्तों को बहते हुए जल में प्रभावित कर दें।रूके हुए कामयदि आपके बनते बनते हुए काम बिगड़ जाते हों तो आप एक पान का पत्ता अपने जेब में डालकर घर से जांए। एैसा करने से आपके बिगड़े हुए काम बनने लगेगेंविवाह पक्का करने के लिएयदि आपको घर में लड़के वाले देखने आते हैं और आप रिश्ता पक्का करना चाहते हैं तो लड़की पान के पत्ते की ढंडी को घिस लें और उसका तिलक लगाएं। एैसा करने से विवाह हेतु आए लोग आपकी तरफ आकर्षित हो जाएगें।पति को आकर्षित करने के लिएयदि पति को अपने वश में करना चाहते हैं तो एक पान के पत्ते में केसर औश्र चंदन का पाउडर मिला लें और देवी दुर्गा के सामने चंडी स्त्रोत का 43 दिन तक पाठ करें इस उपाय से आप अपने पति को अपने वश में कर सकती हो।
शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १) “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें