नीम्बू और हरी मिर्च आपका बुरा कर सकते है…..इसलिए जरा सावधान रहिए…! जी हां एक नीम्बू और उसके साथ की हरी मिर्च आपको न केवल शारीरिक रूप से कष्ट दे सकते है वहीं आपके लिए नित नई परेशानी भी खड़ी हो सकती है…इसलिए सावधान रहना होगा!दरअसल बात उस नीम्बू और हरी मिर्च की हो रही है, जो टोने-टोटके या तंत्र आदि में प्रयोग के तहत सड़क पर रख दिए जाते है। इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि सड़क पर पड़े नीम्बू मिर्च पर न तो पैर रखें और न उन्हें लांघे। दुकान, घरों को बुरी नजर से बचाने के लिए भी नीम्बू मिर्च बांधे जाते है और सड़कों पर फेंक दिया जाता है, लेकिन यही नीम्बू मिर्च पैर पड़ने पर बुरा भी कर सकते है। इसी तरह से तंत्र प्रयोग, टोने टोटके करने के बाद भी नीम्बू आदि के टुकड़े फेंक दिए जाते है, इसलिए इन पर कभी भी पैर न रखे
शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १) “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें