नारियल हिदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। नारियल को शुभ कामों में प्रयोग में लाया जाता है। नारियल एक पवित्र और कल्याणकारी फल है। हवन, देव पूजन और कलश स्थापना में नारियल का ही प्रयोग होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार नारियल वास्तु दोष को खत्म करता है और घर में सकारात्मक उर्जा को भी लाता है। नारियल के कुछ उपाय करके आप अपनी जिंदगी बदल सकते हैं।नारियल सिद्ध चमतकारी टोटकेगरीबी दूर करने के लिएशुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके मां लक्ष्मी और गणेश जी मूर्ति के सामने एक नारियल रखकर उनकी पूजा करें। और बाद में इस नारियल को अपनी तिजोरी में रख दें। और शाम के समय में इस नारियल को किसी मंदिर में रख दें। एैसा आप नियमित पांच शुक्रवार करें।इस उपाय को करने से गरीबी व धन की कमी दूर होती है।कारोबार या व्यापार में घाटा यदि आपको आपके कारोबार आचानक से कमी लग रही हो या चलता चलता काम रूक गया हो तो सवा मीटर पीले कपड़े में एक जटा वाला नारियल ए जनेउ और थोड़ी सी मिठाई आदि को विष्णु भगवान को अर्पित कर दें। इस उपाय से व्यापार तरक्की करने लगेगा।कर्ज से छुटकारा पाने के लिएयदि कर्ज से परेशान हो और इससे मुक्ति पाना चाहते हो तो अपनी लंबाई के अुनसार एक काला धागा लें और इसे जटा वाले नारियल पर लपेटें अैार किसी बहते हुए पानी में इसे प्रवाहित कर दंेंसफलता के लिएकाफी प्रयास के बाद सफलता नहीं मिल रही हो तो आप लाल रंग के सूती कपड़े को लें और उसमें एक नारियल को रखकर उसे लपेट लें। और अपने मन में अपनी मनोकामना को सात बार दोहर्राएं आैर इसे बहते हुए पानी में प्रभावित कर दें।संकट दूर करने के लिएघर में संकट या किसी भी तरह की परेशानी आ रही हो तो आप शनिवार या मंगलवार के दिन एक नारियल को अपने उपर से 21 बार लें और इसे किसी हवन कुड़ की जलती हुई आग में रख दें। एैसा करने से बीमारी या संकट दूर हो जाती हैं।
शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १) “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें