राहू:राहू नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग इन उपायों का उपयोग करे ताकि उनके जीवन में भी सुख – समृधि की कभी कमी न रहे.
1.इस नक्षत्र वाले लोगो को अपने नक्षत्र वाले दिन पीपल के वृक्ष के 21 परिक्रमा जरुर करनी चाहिए.
2.ये लोग शनिवार वाले दिन पीपल के वृक्ष पर शहद भी अर्पित करे ताकि इनके जीवन में भी सुख शहद की तरह घुल जाये.
3.इसके अलावा ये लोग अपने नक्षत्र वाले दिन पीपल के पेड़ पर लाल पुष्प भी अवश्य अर्पित करे ताकि इनका जीवन भी पुष्प की खुसबू की तरह महक सके.
4.साथ ही इस नक्षत्र केव्यक्तियों को अपने नक्षत्र वाले दिन पीपल के वृक्ष के नीचे बैठ कर उस जल से स्नान करना चाहिए जिसमे गौ मूत्र मिला हो, इससे उनके शरीर और मन का मेल धुल जाता है. 5. और इन व्यक्तियों को पीपल के वृक्ष के नीचे किन्ही गरीब व्यक्तियों को दान देना चाहिए और उनकी सेवा करनी चाहिए. इन सब उपायों से उनके जीवन में भी सुख ही सुख होगा और उनके जीवन से दुःख पूर्ण रूप से चला जायेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें