शनिवार को तांत्रिक क्रियाओं को करें बेअसर
तांत्रिक क्रियाओं और टोने टोटके से बहुत व्यक्ति परेशान है और इनके प्रभाव भी बहुत ही बुरे होते है जो व्यक्ति के रहन सहन को बहुत प्रभावित करते है. अगर आप पर भी इस तरह के तांत्रिक क्रियाओं के प्रभाव है तो आप उनसे छुटकारा पा सकते है और इसमें शनिवार का दिन बहुत लाभदायक है. शनिवार के दिन कुछ प्रयोग करके आप तांत्रिक क्रियाओं को काट सकते है. आज आपको कुछ प्रयोग दिए जा रहे है जो बहुत गुणकारी है.1. एक पवित्र नारियल लें और उसको शनिवार के दिन किसी नदी या बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें और ऊँ रामदूताय नम: मन्त्र जाप करें. यह सब आपको सात शनिवार तक करना है ऐसा करने से आप पर हुए तांत्रिक क्रिया अपने आप ख़त्म हो जाएगी. इसमें आपको शनिदेव की कृपया तो मिलेगी ही साथ में हनुमान जी भी प्रसन्न हो जायेंगे जिसका आपको अलग फायदा होगा. इसके अलावा आप हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते है यह आपको शनिदेव के बुरे प्रभावों से भी बचाता है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें