काले जादू के नाम से ही लोग घबराते हैं। इसका प्रभाव जिस मनुष्य पर भी पड़ जाए उसका विनाश निश्चित है। यह एक ऐसी विनाशकारी विद्या है जो करने वाले, करवाने वाले और जिस पर किया जा रहा है उन सब का नुकसान करता है।
काले जादू के कारण आपके घर-परिवार में क्लेश, कार्य में विघ्न, संबंधों में मनमुटाव जैसी अनेक बाधाएं उत्पन्न होती हैं। ज्योतिषी विद्या के माध्यम से कुछ विशेष सावधानी रखते हुए हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं उपाय ==अमावस्या और पूर्णिमा के दिन बाहर किसी के भी साथ पार्टी या खाना न खाएं। मांस-मदिरा से विशेष तौर पर दूरी बनाए रखें।अमावस्या के दिन घर और ऑफिस में गंगा जल का छिड़काव करें।शक्तिशाली कवच धारण करें, इससे बुरी शक्तियां आपसे दूर रहेंगीं।घर और ऑफिस में सिद्ध यंत्रों की स्थापना करें जिससे बुरी शक्तियां प्रवेश न कर सकें।किसी व्यक्ति पर संदेह हो तो उस से कुछ भी लेकर न खाएं।घर अथवा किसी स्थान पर कोई अनुचित एवं जादू-टोने से संबंधित वस्तु मिले तो उसे तुरंत जला देंअत्यधिक पीड़ा के समय किसी अच्छे ज्योतिष एवं जानकार से परामर्श लेकर उचित उतारा जरूर करवाएं।काले जादू से बचने का सबसे बेहतर उपाय है इससे सावधान और सतर्क रहें अन्यथा आप किसी बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। सादा और सच्चा जीवन जीने वाले व्यक्तियों पर कभी कोई बुराई हावी नही हो सकती इसलिए अपने जीवन में सरलता को अपनाएं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें