सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गुप्त नवरात्रि के तांत्रिक उपाय टोटके साधना

 जाने कैसे किये जाते है गुप्त नवरात्रि के दिनों में तांत्रिक साधना जिससे कोई भी किसी भी कार्य को सफल बना सकता है| अधिकतर लोग वर्ष में आने वाली चैत्र नवरात्रा और आश्विन या शारदीय, दो ही नवरात्रों के बारे में जानते हैं। लेकिन, बहुत कम लोगों को पता होगा कि इसके अतिरिक्त और भी दो नवरात्रा होती हैं जिन्हें गुप्त नवरात्रा कहा जाता है। इन दिनों देवी मां के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है तथा विभिन्न साधनाए भी उन्हें प्रसन्न करने के लिए की जाती है। तंत्र साधना के अनुसार गुप्त नवरात्रा में अपनाए गए प्रयोग विशेष फलदायक होते हैं और उनका फल भी जल्दी ही प्राप्त किया जा सकता है। जैसा कि गुप्त शब्द से ही विदित होता है कि यह नवरात्रा गुप्त होती है, अतः इस समय किए गए सभी उपाय भी गुप्त ही होने चाहिए।गुप्त एंव काली शक्तियों को प्राप्त करने हेतु यह श्रेष्ठ समय है और इस समय के सदुपयोग के लिए आपके लिए पेश है गुप्त नवरात्रि के तांत्रिक उपाय टोटके–१) तंत्र-मंत्र आरम्भ करने के पहले आप एक कलश की स्थापना करे मां देवी का नाम लेते हुए। देवी मां की मूर्ति को सिंदूर चढ़ाएं, धूप दीप करे, लाल फूल अर्पण करे तथा प्रसाद में लवंग व बताशा का भोग लगाए। प्रतिदिन दोनों वक्त सप्तशती का पाठ और आरती करे। इन नौ दिनों सात्विक भोजन रखें और ब्रह्मचर्य का पालन करे।२) “सब नार करहिं परस्पर, प्रीति चलाहिं स्वधर्म नीरत श्रुति नीति”– इस मंत्र का प्रतिदिन जाप करे १०८ बार और हर बार अग्निकुंड में घी से आहुति दे। यह मंत्र पति-पत्नी के आपसी प्रेम को बढ़ाता है।३) अगर किसी का बच्चा परेशान है, बीमार है, बुरी नजर से पीड़ित है तब प्रतिदिन दोनों वक्त हनुमान चालीसा का पाठ करें सात-सात वार और अपने बाएं पैर के अंगूठे से सिंदूर का तिलक लगाएं संबंधित बच्चे को।४) “ओम् ऐं ह्वीं क्लीं चामुंडाए विच्चे”। गुप्त नवरात्रा के तांत्रिक उपाय का यह मंत्र अपनाने के लिए सबसे पहले आप एक आसन बिछाकर उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ जाए। लकड़ी की एक चौकी अपने सामने रखे। इसके ऊपर लाल रंग का कपड़ा बिछा दे और देवी मां की मूर्ति अथवा तस्वीर को स्थापित करे। अब एक दीपक लेकर इसमें घी डालें तथा जला दे। मां को सिंदूर, लाल फूल और धूप अर्पण करे, भोग लगाए। अब दिए गए मंत्र का जाप करें १०८ बार। जाप समाप्ति के बाद अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु मां से प्रार्थना करे। इस टोटके को आप नवरात्रा में सुबह और शाम दोनों वक्त करे।५) गुप्त नवरात्रि के समय अपनी पूजा स्थल में शिव-पार्वती के चित्र को स्थान दे। प्रतिदिन उनकी पूजा करे, धूप-दीप अर्पण करे। तत्पश्चात नीचे दिए गए मंत्र से तीन, पाँच अथवा दस माला का जाप करे। जाप समाप्ति के बाद भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करें कि विवाह में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाए। गुप्त नवरात्रि में किया गया यह  तांत्रिक उपाय टोटका किसी के विवाह को शीघ्र कराने में सहायक है। मंत्र है-ॐ शं शंकरायसकल-जन्मार्जित-पाप-विध्वंसवाय,     पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पर्ति मे देहि कुरु कुरु स्वाहा।।”६) “श्रीं ह्वीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः।।” घर की बरकत को बढ़ाने के लिए गुप्त नवरात्रि के तांत्रिक उपाय में यह उपाय आप अपना सकते हैं। इन दिनों के कोई भी दिन में आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानोपरांत शुद्ध एवं साफ वस्त्र धारण करें। अब आसन पर बैठकर अपने सामने मोती शंख को लकड़ी की चौकी के ऊपर स्थापित करे। इसके ऊपर केसर के पेस्ट से स्वास्तिक का चिन्ह अंकित करे। अब स्फटिक की माला से उपरोक्त मंत्र का एक माला जाप करे। हर मंत्र के बाद एक साबुन चावल का दाना डालें शंख में। इस प्रयोग को लगातार नौ दिनों तक करे और प्रतिदिन के एकत्रित चावल को एक छोटी सी थैली जो सफेद रंग की कपड़े से बनी हुई हो, में रखे। अब अंतिम दिन शंख को भी इस के साथ थैली के अंदर रख दे और इस थैली को अपनी तिजोरी में रखे।७) गुप्त नवरात्रा के कोई भी दिन दिन ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र होकर एक पीले रंग का आसन बिछाकर उसके ऊपर बैठ जाए और अपना मुख उत्तर की ओर रखे। अब तेल के नौ दीपक जला ले अपने सामने। चावल को लाल रंग से रंग दे। इन चावलों की ढ़ेरी बना दे दीपक के सामने। इसके ऊपर श्रीयंत्र रखे। श्रीयंत्र को पूजे पुष्प, कुमकुम, धूप और दीप से। अब एक प्लेट लेकर उसके ऊपर स्वास्तिक का चिन्ह अंकित कर उसकी भी धूप, दीप, फूल से पूजा करे। तत्पश्चात श्री यंत्र को उठाकर अपने पूजा स्थान पर स्थापित कर दे और शेष बची हुई सामग्री को नदी में प्रवाहित करे। गुप्त नवरात्रि के तांत्रिक उपाय का यह उपाय धन लाभ में आई हुई बाधा को दूर करता है।८) गुप्त नवरात्रा में पड़ने वाले शनिवार के दिन आप इस तांत्रिक उपाय को अपनाए, अगर किसी को बुरी नजर लग गई है तो। इस दिन एक निंबू ले और सम्बंधित व्यक्ति के सिर से पैर तक इसे सात बार घुमाए। अब इस के चार टुकड़े करके किसी चौराहे पर चारों तरफ फेंक दे। घर वापस आकर अच्छी तरह से हाथ धो ले और आते वक्त पीछे मुड़कर ना देखे।९) अगर किसी के घर में या व्यापार या दुकान में बरकत ना हो रही हो तो नवरात्रा में पड़ने वाले शनिवार के दिन शाम के वक्त एक निंबू ले, इसे अपने घर/दुकान/दफ्तर के चारों दीवारों में स्पर्श करा इसके चार टुकड़े करे और किसी चौराहे पर चारों दिशाओं में एक-एक टुकड़ा उछाल कर घर वापस आ जाए तथा पीछे मुड़ के ना देखे वापस आते वक्त।१०) “ओम् जयंती मंगला काली, भद्रकाली कपालिनी, दुर्गा श्यामा, शिवा धात्री, स्वाहा स्वधा नमोस्तुते”। देवी की पूजा अर्चना कर इस मंत्र का जाप करें १०८ बार। गुप्त नवरात्रि का यह तांत्रिक उपाय नौं दिनों तक प्रतिदिन करने से व्यक्ति की बीमारी दूर होती है तथा वह और उसका परिवार स्वास्थ्य धन को प्राप्त करता है।११) नौं दिनों तक प्रतिदिन १०८ पीपल के पत्ते पर भगवान राम का नाम अंकित करें और इन्हें हनुमान जी के मंदिर में अर्पित कर दे। यह उपाय किसी की भी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार सिद्ध होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...

मसान सिद्धि साधना

  मसान सिद्धि साधना कोई भी अघोरी तांत्रिक साधक मसान सिद्धि साधना कर प्रयोग कर मसान को जागृत किया जा सकता है|मसान जगाकर कोई साधक तांत्रिक शक्तियों को अर्जित कर सकता है और उसकी सहायता से कई चमत्कार कर सकता है, मसान या श्मशान विधि बहुत ही खतरनाक होती है| यहाँ दी गयी मसान सिद्धि साधना के प्रयोग से आप काले जादू और तांत्रिक साधना में दक्ष हो सकते हैं, अगर आपके अन्दर साहस की कमी है या आपका संकल्प कमज़ोर है तो इस मसान सिद्धि साधना को नही करना चाहिए| मसान जगाने की विधि/मंत्र करने के लिए करने के लिए आपको ये वस्तुएं इकठ्ठा करनी होगी – सरसों का तेल, मिट्टी का तेल, लोभान, 1 बोतल शराब, एक इस्त्र की शीशी और कुछ लौंग, अब आप श्मशान में चले जाएँ और वहां पर दिया जला दें| अब लौभान कपूर आदि जला दें, अब दीये के सम्मुख बैठकर इस मन्त्र का 11 बार माला जाप करें  – ओम नमो आठ खाट की लाकड़ी, मुंज बनी का कावा, मुवा मुर्दा बोले, न बोले तो महावीर की आन, शब्द सांचा, पिंड कांचा, पिंड कांचा, फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा|| आप अपने आस पास इस्त्र और शराब छिड़क दें, अगर इस दौरान आपको ...

देवी महाकली के खतरनाक मौत के मंत्र - काली का खारनाकक मारन प्रार्थना

देवी महाकली के खतरनाक मौत के मंत्र    - काली का खारनाकक मारन प्रार्थना यह देवी महाकाली से संबंधित मौत मंत्र का खतरनाक रूप है  देवी महाकली इस चरण में वांछित काम करते हैं।  इस मंत्र के परिणामस्वरूप देवी इस मारन प्रार्थना को पूरा करेंगे। देवी महाकाली के खतरनाक मौत के मंत्र - ओम चाँदलीनी कामखन वासनी वैन डरगे क्लिन क्लिन था: गु: स्वाहा: खतरनाक मृत्यु मंत्र देवी महाकाली के अनुष्ठान - सबसे पहले हमें 11000 बार मंत्र जप से मंत्र की इस शक्ति को सक्रिय करने की आवश्यकता है  फिर जब गोवर्चन और कुम कुम के साथ भोजपतराह पर नीचे बखूबी रेखा लिखने का उपयोग करने की आवश्यकता होती है।  रेखा है - 'स्वाहा मेर्य्य हुन अमुक्कन (शत्रु का नाम यहाँ) ह्रीम फाट स्वाहा |  अब इसके बाद के मंत्र के साथ बाहर निकलते हैं और गर्दन में पहनते हैं, कुछ दिनों में दुश्मन की समय सीमा समाप्त हो जाएगी और देर हो जाएगी देवी महाकाली के खतरनाक मौत की घंटी हिन्दि संस्करण में - काली का  खारनाकक  मारन  प्रैयोग  -  खतरनाक  मारन  प्रयोग ...