सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रामायण की किन चौपाइयों से दूर होती हैं

रामायण की किन चौपाइयों से दूर होती हैं घर व् काम की कौन-कौन सी परेशानियाँ. रामायण हिन्दुओं का एक पवित्र धार्मिक ग्रन्थ है. इस ग्रन्थ में भगवान् श्री रामचंद्र और उनकी पत्नी सीता के जीवन का वर्णन किया गया है. भगवन रामचन्द्र को विष्णु का अवतार माना गया है. इस ग्रन्थ के अनुसार राजा श्री रामचंद्र को मर्यादा पुरुषोतम माना गया है. इस ग्रन्थ में बहुत सी चौपाइयां दी गई हैं. इन चौपाइयों से हमारे जीवन की बहुत से परेशानियाँ खत्म हो जाती हैं.                          1. जब हमारे सिर में दर्द हो रहा हो या दिमाग में कोई परेशानी महसूस हो रही हो या फिर सिर में भारीपन महसूस हो रहा हो तो हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये---- हनुमान अंगद रन गाजे. हॉक सुनत रजनीचर भाजे . 2. जब हमें नौकरी की आवश्यकता होती है और हम नौकरी करना चाहते हैं लेकिन हमें नौकरी मिल नहीं रही होती है तो नौकरी पाने की लिए हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये --- बिस्व भरण पोषन कर जोई. ताकर नाम भरत जस होई. 3. जब हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही हो और हमें पैसे की बहुत सख्त जरूरत हो लेकिन पैसे का इंतजाम न हो पा रहा हो तो हमें धन-