सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रामायण की किन चौपाइयों से दूर होती हैं

रामायण की किन चौपाइयों से दूर होती हैं घर व् काम की कौन-कौन सी परेशानियाँ.
रामायण हिन्दुओं का एक पवित्र धार्मिक ग्रन्थ है. इस ग्रन्थ में भगवान् श्री रामचंद्र और उनकी पत्नी सीता के जीवन का वर्णन किया गया है. भगवन रामचन्द्र को विष्णु का अवतार माना गया है. इस ग्रन्थ के अनुसार राजा श्री रामचंद्र को मर्यादा पुरुषोतम माना गया है. इस ग्रन्थ में बहुत सी चौपाइयां दी गई हैं. इन चौपाइयों से हमारे जीवन की बहुत से परेशानियाँ खत्म हो जाती हैं.                          1.जब हमारे सिर में दर्द हो रहा हो या दिमाग में कोई परेशानी महसूस हो रही हो या फिर सिर में भारीपन महसूस हो रहा हो तो हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये----
हनुमान अंगद रन गाजे. हॉक सुनत रजनीचर भाजे.
2.जब हमें नौकरी की आवश्यकता होती है और हम नौकरी करना चाहते हैं लेकिन हमें नौकरी मिल नहीं रही होती है तो नौकरी पाने की लिए हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
बिस्व भरण पोषन कर जोई. ताकर नाम भरत जस होई.
3.जब हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही हो और हमें पैसे की बहुत सख्त जरूरत हो लेकिन पैसे का इंतजाम न हो पा रहा हो तो हमें धन-दौलत और सुख संपत्ति प्राप्त करने के लिए इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
जे सकाम नर सुनही जे गावहि. सुख संपत्ति नाना विधि पावही.4.   अगर हमारे कोई पुत्र संतान न हो और हम पुत्र सन्तान चाहते हों तो पुत्र प्राप्ति के लिए हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिए ----
प्रेम मगन कौसल्या निसदिन जात न जाना. सूत सनेह बस माता बालचरित कर गान.
5.जब हमारी कोई वस्तु खो गई होती है और हम उसे दुबारा प्राप्त करना चाहते हैं या हमारा कोई व्यक्ति खो गया होता है तो उसे फिर से प्राप्त करने के लिए हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
गई बहोर गरीब नेवाजू. सरल सबल साहिब रघुराजू.
6.जब हमारे ऊपर पढाई या परीक्षा का ज्यादा बोझ पड़ रहा हो और हम ठीक से एकाग्रचित होकर पढाई न कर पा रहे हों तो हमें पढाई या परीक्षा में कामयाब होने के लिए इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
जेहि पर क्रपा करहीं जनु जानी.कवि उर अजिर नचावहिं बानी.मोरि सुधारिहीं सो सब भांति. जासु क्रपा नहीं क्रपा अघाती.
7.जब हमें कोई जहरीला कीड़ा या सांप काट ले तो उसका जहर के असर को खत्म करने के लिए इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---नाम प्रभाऊ जान सिव नीको. कालकूट फल दीन्ह अमी को.
8.जब हमें किसी की बुरी नजर लग जाती है और हम बीमार पड़ जाते हैं तो ऐसे में नजर उतारने के लिए इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
स्याम गौर सुंदर दोउ जोरी. निरखहिं छबी जननी तन तोरी.
9.हनुमान जी हमें बल और बुद्धि देते हैं, हमें रोगों से दूर रखते हैं सभी कार्यों में हमारी सहायता करते है. हनुमान जी की उपासना करने से हमारे सब दुख दूर हो जाते हैं. हनुमान जी की क्रपा प्राप्त करने के लिए हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
सुमिरि पवनसुत पावन नाम. अपने बस करि राखे राम.
10.यगोपवित पहनने के लिए और उसकी पवित्रता बनाये रखने के लिए इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
जुगुति बेधि पुनि पोहिअहिं रामचरित बर ताग.पहिरहिं सज्जन बिमल उर सोभा अति अनुराग.
11.जब हम कहीं यात्रा पर जा रहे हों तो जिस कारण से हम यात्रा पर जा रहे हैं उस ऊद्देश्य की पूर्ति के लिए व् सुखद एवं मंगलमय यात्रा के लिए हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
प्रबिसि नगर कीजे सब काजा. हिर्दयं राखि कोसलपुर राजा.
12.जब किसी कारण से हमारी किसी से दुश्मनी हो जाती है और हम उस दुश्मनी को खत्म करना चाहते हैं लेकिन दुश्मनी खत्म होने में नहीं आ रही होती है तो ऐसे में हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
बयरु न कर काह सन कोई. राम प्रताप विषमता खोई.
13.जब हम भूत पिशाच के संकट में फंस जाते हैं कोई उपरी बाधाएं हमें परेशान करने लगती है तो ऐसे में सभी तरह के संकट और बाधाएं दूर करने के लिए हमें इस चौपाई का पाठ करना चाहिये --- प्रनवउँ पवन कुमार, खल बन पावक ग्यान घन. जासु ह्रदयं आगार, बसहिं राम सर चाप धर.
.14.जब हम बिमारियों से बहुत अधिक परेशान होते हैं लेकिन बिमारी ठीक होने में नहीं आ रही होती है और हमारे मन में अशांति होती है तो ऐसे में बीमारी और अशांति को दूर करने के लिए इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
दैहिक दैविक भौतिक् तापा. राम राज काह्हीं नहीं ब्यापा.
15.जब हमें असमय म्रत्यु का भय सताने लगता है और हम किसी संकट में पड़ जाते हैं तो इस भय और संकट को दूर करने के लिए इस चौपाई का पाठ करना चाहिये ---
नाम पाहरू दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट. लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहि 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देवी महाकली के खतरनाक मौत के मंत्र - काली का खारनाकक मारन प्रार्थना

देवी महाकली के खतरनाक मौत के मंत्र    - काली का खारनाकक मारन प्रार्थना यह देवी महाकाली से संबंधित मौत मंत्र का खतरनाक रूप है  देवी महाकली इस चरण में वांछित काम करते हैं।  इस मंत्र के परिणामस्वरूप देवी इस मारन प्रार्थना को पूरा करेंगे। देवी महाकाली के खतरनाक मौत के मंत्र - ओम चाँदलीनी कामखन वासनी वैन डरगे क्लिन क्लिन था: गु: स्वाहा: खतरनाक मृत्यु मंत्र देवी महाकाली के अनुष्ठान - सबसे पहले हमें 11000 बार मंत्र जप से मंत्र की इस शक्ति को सक्रिय करने की आवश्यकता है  फिर जब गोवर्चन और कुम कुम के साथ भोजपतराह पर नीचे बखूबी रेखा लिखने का उपयोग करने की आवश्यकता होती है।  रेखा है - 'स्वाहा मेर्य्य हुन अमुक्कन (शत्रु का नाम यहाँ) ह्रीम फाट स्वाहा |  अब इसके बाद के मंत्र के साथ बाहर निकलते हैं और गर्दन में पहनते हैं, कुछ दिनों में दुश्मन की समय सीमा समाप्त हो जाएगी और देर हो जाएगी देवी महाकाली के खतरनाक मौत की घंटी हिन्दि संस्करण में - काली का  खारनाकक  मारन  प्रैयोग  -  खतरनाक  मारन  प्रयोग   ।  मंत्र  ।   चाण्डालिनी   कामाख्या  वासिनी  वन  दुर्गे  क्

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1.

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और जाप