सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

तलाक लेने/रोकने के उपाय

तलाक लेने/रोकने के उपाय

विवाह एक पवित्र बंधन है| भारतीय धर्मशास्त्रों के अनुसार यह बंधन जन्म-जन्मांतर का होता है| परंतु कई दंपत्तियों के मामले  में देखा जाता है कि वे इस संबंध को निभा ही नहीं पाते और बात तलाक तक पहुँच जाती है| तलाक क्यों होता है, इस विषय पर समाजशास्त्रीय विमर्श के साथ-साथ ज्योतिषीय विवेचना भी आवश्यक है ताकि, इसके कारणों की जांच करते हुए समस्या के मूल भाव को समझा जा सके| किसी भी समस्या के निदान में विज्ञान के साथ-साथ भारतीय आध्यात्मिक शास्त्रों में भी कार्य-कारण सिद्धांत को महत्वपूर्ण माना जाता है|
तलाक लेने/रोकने के उपाय
तलाक लेने/रोकने के उपाय
इस दृष्टि से सर्वप्रथम ग्रह-नक्षत्रों के योग की पड़ताल आवश्यक है| कई बार, ग्रह दशा ऐसी स्थिति निर्मित कर देती है, कि आदर्श दंपत्तियों के जीवन में भी भूचाल आ जाता है| संक्षेप में निम्नलिखित योग में तलाक की स्थिति उत्पन्न होती है –
तलाक के योग
पति-पत्नी दोनों अथवा दोनों में से किसी एक की जन्म कुंडली में निम्नलिखित योग हों तो तलाक की स्थिति उत्पन्न होती है –
  • यदि जन्म कुंडली के छठे भाव में चौथे भाव में बैठा हो, या चौथे भाव का स्वामी छठे भाव में बैठा हो|
  • सप्तमेश और शुक्र पर शनि, सूर्य तथा राहु का प्रभाव हो, या इन ग्रहों का सातवें आठवें भावों पर एक साथ प्रभाव हो |
  • कुंडली का चौथा भाव पीड़ित हो तथा शुक्र से छठे, आठवें और बारहवें भाव में क्रूर ग्रह स्थित हो|
  • यदि कुंडली में शुक्र ग्रह, मूल, आर्दा, ज्येष्ठा अथवा कृत्तिका नक्षत्र में स्थित हो|
  • यदि सातवें अथवा बारहवें भाव में सप्तमेश की युति द्वादशेश के साथ हो रही हो|
  • सप्तमेश और द्वादशेश परस्पर राशि परिवर्तन कर रहे हों तथा दोनों में से किसी एक की युति राहु के साथ हो रही हो|
  • जन्म कुंडली के दसवें भाव में सप्तमेश और द्वादशेश राहु-केतु के साथ विराजित हों|
  • यदि षष्ठेश क्रूर ग्रह हो तथा वह दूसरे, चौथे, सातवें तथा बारहवें भाव में स्थित हो|
  • यदि षष्ठेश वक्री हो तो, तलाक का मुकदमा लंबे समय तक चलता है|
  • यदि एकल शनि पंचम भाव में तथा एकल राहु सप्तम भाव में उपस्थित हो|
  • पति अथवा पत्नी किसी की जन्म कुंडली में यदि मंगल नीच में हो और उस पर क्रूर ग्रहों की दृष्टि भी पड़ रही हो|
तलाक रोकने के उपाय तथा टोटके  
यदि समस्या है तो समाधान भी कहीं-न कहीं होता ही है| इसलिए सर्वप्रथम कारण को जाने तथा तदनुरूप उपचार करें| यदि समस्या ग्रह दोष के कारण है तो सर्वप्रथम ग्रह शांति करवाएँ, उसके बाद ही किसी टोटके का सहारा लें| विश्वास तथा दृढ़ निश्चय से किया गया समुचित उपाय व्यर्थ नहीं जाता| तलाक से बचने अथवा उसे रोकने के लिए निम्नलिखित उपाय कारगर सिद्ध होते हैं  –
  • सावन के महीने में किसी विद्वान पंडित से निरंतर ग्यारह दिनों तक किसी शिव रुद्राष्टध्यायी’यज्ञ करवाएँ, इसे महारुद्री यज्ञ भी कहा जाता है|
  • अपने घर की उत्तरी दीवार पर हनुमान जी की वीर भंगिमा युक्त चित्र लगाएँ|
  • कुंडली की जांच करवाएँ, यदि राहु के उपद्रव के कारण तलाक की स्थिति बन रही हो दक्षिणमुखी हनुमान जी की सात बार उल्टी परिक्रमा करें|
  • किसी भी दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से सिंदूर लेकर अपने जीवनसाथी के चित्र पर लगाएँ|
  • यदि आसन्न तलाक के पीछे कारण तत्व शनि हो तो निरंतर सात शनिवार हनुमान जी को गुड़ का प्रसाद चढ़ाकर किसी काली गाय को खिला दें|
  • यदि सूर्य के कारण तलाक जैसी स्थिति बन रही हो, तो सात रविवार पूर्वमुखी हनुमान मंदिर में गुड़ की रोटी तथा टमाटर के साग का प्रसाद चढ़ाने के बाद किसी बूढ़े दंपत्ति को खिला दें|
  • यदि मंगल के कारण तलाक जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही हो, तो तांबे के लोटे में गेहूं भरें तथा उस पर रक्त चन्दन लगाकर सात मंगलवार लोटा सहित हनुमान मंदिर में अर्पित करें|
  • सात रविवार तक निरंतर सात लौंग, सात सुपारी, सात नींबू, सात सीता फल, सात जायफल, सात मेलफल तथा साथ तांबे के तिकोने टुकड़े किसी लाल कपड़े में बांधकर हनुमान मंदिर में अर्पित करें|
  •  छहमुखी, सातमुखी, आठमुखी, दसमुखी, ग्यारहमुखी, बारहमुखी तथा गौरीशंकर रुद्राक्षों का एक-एक दाना लेकर उसमे प्राण-प्रतिष्ठा करवाने के उपरांत धारण करें|
  • सात काला जामुन, सात बेर, सात नारियल, सात अमरूद, सात बादाम, सात जैतून,, तथा साथ काले रुद्राक्ष किसी काले कपड़े में बांधकर शनिवार के दिन शनिदेव के चरणों में अर्पित कर दें|
  • भोजपत्र पर लाल कलम से जीवनसाथी का नाम लिखेँ, तत्पश्चात हनुमान मंत्र का 21 बार जाप करें और भोजपत्र को घर के किसी कोने में छुपाकर रख दें| अब नियमित रूप से मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर तथा चोला चढ़ाएँ| इस आराधना से तलाक का योग स्वयमेव समाप्त हो जाएगा तथा घर में सुख-शांति बनी रहेगी\
  • घर में शिवलिंग स्थापित करें तथा विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा करवाने के उपरांत नित्य 41 दिनों तक जल – विल्वपत्र चढ़ाएँ तथा निम्न मंत्र का जाप करें – ॐ नमः शिवः शक्तिस्वरूपायः ममः गृहे शांति कुरु कुरु स्वाहः| इस मंत्र के जाप से घर से नकारात्मक प्रभाव दूर होता है तथा तलाक की स्थिति समाप्त होती है|
  • तलाक रोकने के लिए तीन गोमती चक्र घर के दक्षिण दिशा में फेंक दें तथा पाँच गोमती चक्र सिंदूर की डिब्बी में रख दें| रोज पूजा करते समय पत्नी उससे अपनी मांग भर तथा पति उससे तिलक करे| यह टोटका अचूक है|
  • नित्य अर्धनारीश्वर स्तोत्र का पाठ करने से तलाक की नौबत समाप्त हो जाती है|
  • यदि मंगल के चौथे भाव में होने के कारण तलाक की स्थिति बन रही हो, तो बरगद की जड़ में मीठा दूध चढ़ाएँ|
तलाक रोकने के लिए अनुष्ठान
उन्नीस हाथ लंबाई वाला एक धागा लें, अब इसमे आठ गांठ लगा दें, गंगाजल से पवित्र करने के उपरांत सभी गाँठो पर कुमकुम और केसर का तिलक करें| गांठ युक्त धागे से माला बना लें तथा उसकी पंचोपचार विधि से पूजा करें| अब आठ माला निम्न शनि मंत्र का जाप करें –
ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।
      जाप के उपरांत गांठयुक्त माला लेकर प्रत्येक गांठ पर ग्यारह-ग्यारह बार उक्त शनि मंत्र का जाप करें| इस अनुष्ठान से समस्त वैवाहिक समास्याओं से मुक्ति मिलती है|                                                                                                                                                                                                                         {7737934285 whatsup or call}

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1....

मसान सिद्धि साधना

  मसान सिद्धि साधना कोई भी अघोरी तांत्रिक साधक मसान सिद्धि साधना कर प्रयोग कर मसान को जागृत किया जा सकता है|मसान जगाकर कोई साधक तांत्रिक शक्तियों को अर्जित कर सकता है और उसकी सहायता से कई चमत्कार कर सकता है, मसान या श्मशान विधि बहुत ही खतरनाक होती है| यहाँ दी गयी मसान सिद्धि साधना के प्रयोग से आप काले जादू और तांत्रिक साधना में दक्ष हो सकते हैं, अगर आपके अन्दर साहस की कमी है या आपका संकल्प कमज़ोर है तो इस मसान सिद्धि साधना को नही करना चाहिए| मसान जगाने की विधि/मंत्र करने के लिए करने के लिए आपको ये वस्तुएं इकठ्ठा करनी होगी – सरसों का तेल, मिट्टी का तेल, लोभान, 1 बोतल शराब, एक इस्त्र की शीशी और कुछ लौंग, अब आप श्मशान में चले जाएँ और वहां पर दिया जला दें| अब लौभान कपूर आदि जला दें, अब दीये के सम्मुख बैठकर इस मन्त्र का 11 बार माला जाप करें  – ओम नमो आठ खाट की लाकड़ी, मुंज बनी का कावा, मुवा मुर्दा बोले, न बोले तो महावीर की आन, शब्द सांचा, पिंड कांचा, पिंड कांचा, फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा|| आप अपने आस पास इस्त्र और शराब छिड़क दें, अगर इस दौरान आपको ...