मनुष्य अपनी उन्नति के लिए व्यवसाय शुरू करता है, किंतु कई बार यह देखने में आता है कि व्यक्ति मेहनत तो बहुत करता है, परंतु उतना लाभ उसको नहीं मिलता। जिससे वह हमेशा दुखी रहता है। ऐसे दुखी व्यक्ति नीचे लिखे मंत्र का जप करें। ईश्वर के आशीर्वाद से व्यापार में अत्यंत लाभ मिलेगा।
मंत्र : ऊँ श्रीं श्रीं श्रीं परमाम् सिद्धिं श्री श्री श्रीं।
इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखें। पूर्ण साफ मन से प्रदोष के दिन स्नान करके प्रभु शिव का ध्यान करते हुए पूर्ण निराहार होकर व्रत (उपवास) रखें। उस दिन अन्न न लें। शाम को (गोधूली बेला में) शिवजी का पूजन करें एवं असगंध के फूल को घी में डूबाकर रख लें। तीन माला जाप उपरोक्त मंत्र की करें। तत्पश्चात एक माला से मंत्र पढ़ते हुए हवन करें। यह प्रयोग 11 प्रदोष तक लगातार करें। पूर्ण फल मिलेगा।
स्वप्न में भूत दिखने पर
WD
इस यंत्र को कुचले के रस में लिखकर रात्रि में सोते समय सिर के नीचे रखकर सोने से आपको भूत के दर्शन नहीं होंगे।
2. ऊँ नमो आदि रुपाय अमुक आकर्षण कुरु-कुरु स्वाहा:।
उपरोक्त मंत्र को मूँगे की माला से 1 लाख 20 हजार की संख्या में करके सिद्ध कर लें। यह जाप बुधवार से बुधवार के बीच करें। सिद्ध होने पर 108 बार करें, आपको जिसको आकर्षित करना है, उसका नाम (अमुक) की जगह लगाएँ।
ND
3. इस यंत्र को गिलोय के रस से लिखकर रात्रि में सिर के नीचे रखने पर स्वप्न में भूत नहीं दिखाई देंगे। ना ही डर लगेगा। आप नींद में भयभीत नहीं होंगे। यह यंत्र आमावस्या या चौदस को लिखें तो और अधिक फायदेमंद होगा एवं तुरंत लाभ देगा।
मंत्र : ऊँ श्रीं श्रीं श्रीं परमाम् सिद्धिं श्री श्री श्रीं।
इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखें। पूर्ण साफ मन से प्रदोष के दिन स्नान करके प्रभु शिव का ध्यान करते हुए पूर्ण निराहार होकर व्रत (उपवास) रखें। उस दिन अन्न न लें। शाम को (गोधूली बेला में) शिवजी का पूजन करें एवं असगंध के फूल को घी में डूबाकर रख लें। तीन माला जाप उपरोक्त मंत्र की करें। तत्पश्चात एक माला से मंत्र पढ़ते हुए हवन करें। यह प्रयोग 11 प्रदोष तक लगातार करें। पूर्ण फल मिलेगा।
स्वप्न में भूत दिखने पर

2. ऊँ नमो आदि रुपाय अमुक आकर्षण कुरु-कुरु स्वाहा:।
उपरोक्त मंत्र को मूँगे की माला से 1 लाख 20 हजार की संख्या में करके सिद्ध कर लें। यह जाप बुधवार से बुधवार के बीच करें। सिद्ध होने पर 108 बार करें, आपको जिसको आकर्षित करना है, उसका नाम (अमुक) की जगह लगाएँ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें