सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विश्वास आपके अन्दर आने वाला एक ऐसा भाव है

विश्वास आपके अन्दर आने वाला एक ऐसा भाव है जो आपको ये भरोसा दिलाता है कि आप मुस्किल से भी मुस्किल कार्य को करने की भी क्षमता रखते हो. आपके अन्दर ऐसा भाव आपको सुखद अनुभूति दिलाता है और आपको खुश रखता है. इसके साथ ही हमे जीवन में सफलता पाने के लिए भी अपने ऊपर विश्वास रखना बहुत जरुरी है. अगर आपके अन्दर ये गुण है तो आप अपने जीवन की हर कठिनाई को आसानी से पार कर सकते है और साथ ही अपने सारे लक्ष्यों को भी प्राप्त कर सकते है. हर व्यक्ति में आत्मविश्वास होता है लेकिन किसी में कम होता है तो किसी में ज्यादा आत्मविश्वास होता है. यदि आपको लगता है कि आपमें भी विश्वास की कमी है तो आपको अपने आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहिए. उसके लिए आप नीचे दिए उपायों को अपना सकते है. लेकिन उससे पहले आप उन सब बातो को जाने जो आपके अंदर के आत्मविश्वास की कमी को दिखाते है.

आत्मविश्वास की कमी को दर्शाने वाले व्यवहार :
-    जब भी आप ऐसा महसूस करने लगो कि आप किसी से कम हो तो आपका ये व्यवहार आपके आत्मविश्वास की सबसे बड़ी कमी है. क्योकि हर व्यक्ति को अपने ऊपर से कभी भी भरोसा नही खोना चाहिए.

-    कई बार कुछ लोग उन इल्जामो को भी अपने ऊपर ले लेते है जिनमे उनकी कोई गलती नही होती. ऐसे इंसान आत्मविश्वास न होने की वजह से अपने आप को खतरे में डाल लेते है. 
 
How to Gain Self-confidence
How to Gain Self-confidence

-    कुछ व्यक्ति अपने आप को सिर्फ अपने तक ही सिमित रखते है और आवश्यकता से अधिक शर्मीले होते है. ऐसे लोग न सिर्फ अपने आप को छुपा रहे है बल्कि अपने अंदर के आत्मविश्वास की कमी को भी छुपाने की कोशिश करते है.

-    साथ ही कुछ ऐसे भी लोग होते है जो कुछ हर बात पर अपनी राय देते रहते है और अपने आप को पूर्ण दिखने की कोशिश करते रहते है, इन लोगो का यही दिखावा इनके आत्मविश्वास की कमी को दिखा देता है क्योकि ये अपने आप को सही दिखने के चक्कर में सही को भी गलत और गलत को सही दिखने का प्रयास करते रहते है.

-    आप कई बार अपने भूतकाल से जुडी घटनाओ से जुड़े रहते है और आप उनसे आगे बढ़ने का प्रयास नही करते, ये दिखता है कि आपमें कितना कम आत्मविश्वास है जिसके कारण आप अपने जीवन में आगे भी नही बढ़ पा रहे हो.
 

-    हमेशा नकारात्मक विचार रखने वाले लोग भी अपने अंदर के आत्मविश्वास की वजह से कभी भी सकारात्मक नही सोच पाते और नकारात्मक सोचने की वजह से उनके जीवन में भी हमेशा नकारात्मक ही होता रहता है.

-    कुछ लोग हर काम की शुरुआत को डरते हुए करते है और अपनी शुरुआत के प्रति दोहरे विचार रखते है, ये दिखता है कि या तो ऐसे लोगो को अपने ऊपर विश्वास नही है या फिर उन्हें अपनी शुरुआत पर विश्वास नही है. ऐसे लोग कभी भी अपने किसी कार्य में सफल नही होते.

-    आप अपनी प्रतिदिन के जीवन में बहुत से ऐसे लोगो से मिलते होंगे जो किसी दुसरे व्यक्ति की चापलूसी करते रहते है क्योकि ये अपने कार्यो को खुद करने में क्षमता नही रखते और चाहते है कि कोई दूसरा उनके कार्यो को कर दे इसलिया ये चापलूसी का रास्ता अपना लेते है.

तो ये सब कार्य और व्यवहार आपके अन्दर के आत्मविश्वास की कमी को दिखाते है, जिसकी वजह से आप अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा नही कर पाते और न ही एक सफल आदमी बन पाते हो. अपने जीवन में एक सफल आदमी बनने के लिए आपको अपने आत्मविश्वास को बढ़ने की जरुरत है और अब हम आपको आत्मविश्वास बढ़ाने के उपायों के बारे में ही बता रहे है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1....

मसान सिद्धि साधना

  मसान सिद्धि साधना कोई भी अघोरी तांत्रिक साधक मसान सिद्धि साधना कर प्रयोग कर मसान को जागृत किया जा सकता है|मसान जगाकर कोई साधक तांत्रिक शक्तियों को अर्जित कर सकता है और उसकी सहायता से कई चमत्कार कर सकता है, मसान या श्मशान विधि बहुत ही खतरनाक होती है| यहाँ दी गयी मसान सिद्धि साधना के प्रयोग से आप काले जादू और तांत्रिक साधना में दक्ष हो सकते हैं, अगर आपके अन्दर साहस की कमी है या आपका संकल्प कमज़ोर है तो इस मसान सिद्धि साधना को नही करना चाहिए| मसान जगाने की विधि/मंत्र करने के लिए करने के लिए आपको ये वस्तुएं इकठ्ठा करनी होगी – सरसों का तेल, मिट्टी का तेल, लोभान, 1 बोतल शराब, एक इस्त्र की शीशी और कुछ लौंग, अब आप श्मशान में चले जाएँ और वहां पर दिया जला दें| अब लौभान कपूर आदि जला दें, अब दीये के सम्मुख बैठकर इस मन्त्र का 11 बार माला जाप करें  – ओम नमो आठ खाट की लाकड़ी, मुंज बनी का कावा, मुवा मुर्दा बोले, न बोले तो महावीर की आन, शब्द सांचा, पिंड कांचा, पिंड कांचा, फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा|| आप अपने आस पास इस्त्र और शराब छिड़क दें, अगर इस दौरान आपको ...