व्यापार में होने वाले नुकसान से बचने के लिए प्राय: ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति व्यापार में लगातार हानि का ही सामना कर रहा है या किसी के घरेलू हालात खराब हैं तो अगर वह अपने ऊपर से सुई लगा नींबू वार कर चौराहे पर रख दे या घर के बाहर नींबू मिर्ची लटका दे तो उसके हालात सुधर सकते हैं. इसीलिए आपने कई बार चौराहों पर सुई से जुदा नींबू और घरों या दुकानों के बाहर नींबू-मिर्ची लटकी जरूर देखी होगी.
दूकान या व्यापार स्थान पर ७ लॉन्ग ७ काली मिर्च ७ लोहे की किल्ले और एक निम्बू लेकर अपने सर पर से ७ वार उवार कर किसी कोने में रख दे और ७ दिन के बाद इसे जल परवाह कर दे या किसी चौराहै पर फेंक दे। व्यापार में हो रहे नुक्सान से चुकारा मिल जायेगा और व्यापार में तरकी मिलेगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें