सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

काला जादू से बचने के उपाय

क्या आप काले जादू पर विश्वास करते है? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब आप हाँ या ना दोनों मे दे सकते है। लेकिन हकीकत ये है की इस काले जादू शब्द ने दुनिया भर मे लोगों के दिमाग मे अपनी जगह बना ली है। बहुत से लोग इससे डरते है और काले जादू से दूर ही रहना चाहते  है। जैसे की ये काला-जादू शब्द ही अपने आप मे बड़ा नकरात्मक एहसास दिलाता है, और बुरे कामों के लिए इस्तेमाल के रूप मे जाना जाता है। लोग अक्सर इससे डरते तो है, पर वही इस विषय पर आधारित TV सिरियल व फिल्मों को बड़े चाव से देखते है।
काला जादू से बचने के उपाय
काला जादू से बचने के उपाय
नींबू, मिर्ची, सिंदूर, लोहे की पिन व गुड़ियों जैसी चीज़ों का प्रयोग काले-जादू के दौरान बड़ा किया जाता है। जो देखने मे रोचक व भयानक दोनों ही लगते है। जब एक इंसान ऊर्जा का इस्तेमाल किसी गलत काम के लिए करता है तो वो अक्सर वो इस काले-जादू का सहारा लेकर सामने वाले का बुरा करना चाहता है। हमने ऊपर ऊर्जा की बात की, जिसका इस्तेमाल भी इंसान अच्छे या बुरे रूप मे कर सकता है। यानि इंसान चाहे तो इस ऊर्जा को देवी रूप या फिर शैतानी रूप मे बना सकता है। पर इससे पहले की हम आपको काले-जादू के प्रभाव से बचने के उपाय बताए, ये जान लेना भी उतना ही जरूरी है कि अक्सर कई बाते सिर्फ हमारे दिमाग की उपज होती है। जैसे की आप कही जाते वक़्त रास्ते मे अचानक नींबू-मिर्ची देख ले, या फिर चावल के साथ सिंदूर बिखरा हुआ देख ले- तो ये चीज़े यकीनन दिमाग मे एक गलत संदेश डालती है। यानि दिमागी तौर पर किसी इंसान को परेशान करने का ये आसान तरीका है। जिसमे बिना कुछ किए बस इंसान के रास्ते मे इनमे से कोई सामान रख दिया जाये। वो सोच-सोचकर ही हर दिन परेशान हो जाएगा।
दूसरी तरफ ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की काले-जादू का इस्तेमाल ज़्यादातर वो लोग ही करते है, जिनहे हर काम का परिणाम जल्दी चाहिए होता है। जो जैसे-तैसे सफलता को प्राप्त करना चाहते है। एक आम इंसान के जैसे रहकर, लंबे समय तक किए जाने वाला परिश्रम इन्हे राज़ नहीं आता। तो चलिये आपको हम कुछ ऐसे उपाय बताते है जिसके इस्तेमाल से आप काले-जादू के प्रभाव को दूर कर सकते है। अगर आपको लग रहा हो की किसी ने आप पर काला-जादू कर दिया है, जिसकी वजह से आपके सारे काम रुक रहे है, या बार-बार परेशान आ रही है तो इन उपाय को आजमा कर देख सकते है।
पहले उपाय के रूप मे आप हनुमान चालीसा का सहारा ले और हर मंगलवार मंदिर भी जाये। हर सभी हनुमान चालीसा की ताकत से रु-ब-रु है की कैसे इसके पाठ से भूत-पिचास भी दूर रहते है। काले जादू के प्रभाव को खतम करने के लिए आप धतुरे के पौधे का इस्तेमाल भी कर सकते है। इस उपाय के लिए आप पुष्य नक्षत्र में एक धतूरे के पौधे को जड़ से उखाड़कर, फिर उसे जमीन मे उल्टा लगा दे, जिसमे उसकी जड़े ऊपर नज़र आए। इसके अलावा एक उपाय है कि आप  अमावस्‍या और पूर्णिमा के दिन बाहर जाकर किसी के भी साथ पार्टी या खाना खाने से बचे। अगर आपको अपने ऊपर काले-जादू होने का संदेह है। मांस-मदिरा से खास तौर से दूर रहे।
काले जादू के असर से दूर रहने के लिय कई लोग शक्तिशाली कवच धारण करने के अलावा अपने-अपने घरों मे सिद्ध यंत्रों की स्‍थापना भी करते है। ताकि घर व जीवन मे शांति और खुशी बने रहे। इसके अलावा एक उपाय के बारे मे यकीनन आप लोगों ने जरूर सुना होगा कि बहुत से लोग काले-जादू के प्रभाव को खतम करने के लिए गोमूत्र का सहारा भी लेते है। कुछ लोग अपने घर में गोमूत्र का छिड़काव करवाते है। वैसे भी हमरे शास्त्रों मे गोमूत्र को पवित्र माना गया है, क्यूकी गाय मे सभी देवी-देवताओ का वास होता है। एक अन्य बात अवश्य ध्यान रखे की अक्सर जादू टोटका लोग चौक पर करते है। यदि आप कभी किसी ऐसे रास्ते से गुजरे जहां आपतिजनक कुछ दिखे तो उसपर से न गुजरे, या उसपर गलती से भी कदम न रखे। इसी तरफ नकारात्मक शक्ति को अपने घर से दूर रखने के लिए आप घर के दरवाजे पर नींबू-मिर्ची बांध सकते है। कई बार आपने वैसे देखा भी होगा की बहुत से लोग ऐसा करते है, और यहाँ तक की चप्पल व किसी शैतान का मुखोटा भी घर के बाहर लटका देता है, ताकि उनके घर को किसी की बुरी नज़र न लगे।
जादू-टोटके से बचाव के लिए आप शनिवार के दिन एक कटोरी में तेल लेकर, उसमें अपना चेहरा देखकर, किसी जरुरतमंद व्यक्ति या मंदिर मे उस तेल का दान कर दे। अगर आपको लगता है की हर बार किए जा रहे प्रयास विफल होते जा रहे है, मन मे अशांति बनी रहती है या घर का महोल पहले जैसा नहीं रहा, अब महोल काफी खराब होते जा रहा है। जब पूर्ण विश्वास लगे की किसिकी बुरी नज़र के आप शिकार हो चुके है तो ऐसे मे आप एक बर्तन में सरसों का तेल लेकर आग पर उसे गर्म करले, फिर इसमें चमड़े का एक टुकड़ा डालें। जब उसमे से धुआं निकलने लगे तब ऊपर से नींबू, तीन काली चूड़ी, थोड़ी सी फिटकरी और एक कील डाल दें उस बर्तन मे। सब कुछ डालने के बाद उस बर्तन को सिर के ऊपर से सात बार घुमा ले और इसके बाद इसे किसी  गड्डे मे दबा दें, फिर ऊपर से एक कील ठोंक दें। ऐसा करने से व्यक्ति नकारात्मक शक्ति से अपना बचाव कर पता है।
अंत मे हम उम्मीद करते है की आप अपने जीवन मे कभी भी शक्ति का प्रयोग नकारात्मक रूप मे नहीं करेंगे। शक्ति एक ऐसे चीज़ है जिसका प्रोयग इंसान अपनी जरूरत के हिस्साब से कर सकता है, वो न बुरी होती है न अच्छी, पर हाँ वो दोनों हो सकती है। तो इसका इस्तेमाल कैसे करे ये आपकी सोच पर निर्भर करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1....

मसान सिद्धि साधना

  मसान सिद्धि साधना कोई भी अघोरी तांत्रिक साधक मसान सिद्धि साधना कर प्रयोग कर मसान को जागृत किया जा सकता है|मसान जगाकर कोई साधक तांत्रिक शक्तियों को अर्जित कर सकता है और उसकी सहायता से कई चमत्कार कर सकता है, मसान या श्मशान विधि बहुत ही खतरनाक होती है| यहाँ दी गयी मसान सिद्धि साधना के प्रयोग से आप काले जादू और तांत्रिक साधना में दक्ष हो सकते हैं, अगर आपके अन्दर साहस की कमी है या आपका संकल्प कमज़ोर है तो इस मसान सिद्धि साधना को नही करना चाहिए| मसान जगाने की विधि/मंत्र करने के लिए करने के लिए आपको ये वस्तुएं इकठ्ठा करनी होगी – सरसों का तेल, मिट्टी का तेल, लोभान, 1 बोतल शराब, एक इस्त्र की शीशी और कुछ लौंग, अब आप श्मशान में चले जाएँ और वहां पर दिया जला दें| अब लौभान कपूर आदि जला दें, अब दीये के सम्मुख बैठकर इस मन्त्र का 11 बार माला जाप करें  – ओम नमो आठ खाट की लाकड़ी, मुंज बनी का कावा, मुवा मुर्दा बोले, न बोले तो महावीर की आन, शब्द सांचा, पिंड कांचा, पिंड कांचा, फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा|| आप अपने आस पास इस्त्र और शराब छिड़क दें, अगर इस दौरान आपको ...