सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अमावस्या के दिन तंत्र साधना टोटके

अमावस्या के दिन तंत्र साधना टोटके



अमावस्या के दिन चन्द्रमा अपनी चरम सीमा पर होता है। ऐसा सिर्फ अमावस्या और पूर्णमासी पर ही होता है। आप पाएंगे की जिस दिन चन्द्रमा पूरी तरह गायब होता है उस दिन आप उस चन्द्रमा की रात को अमावस्या की रात कहते हैं। अमावस्या की रात को आप अलग अलग तरीके की घटनाएं पाएंगे जो बाकी दिनों पे नहीं होती हैं – ज़्यादा मशहूर इनमें से हैं की समुद्र की लहरें अमावस्या की रात को सबसे शांत होती हैं, इस दिन लहरें ज़्यादा तेज़ी से उठती नहीं और मछुआरे नौकाएं लेकर इसी दिन सबसे आसानी से मछली पकड़ने निकल पड़ते हैं।


ज्वार भाटा यानी लहर का ऊँचा उठना अमावस्या की रात को सबसे कम होता है। अगर आप ध्यान देंगे तो आप जान पाएंगे की कुत्ते, भेंड़िये आदि जानवर भी अमावस्या को शांत होते हैं और अपनी गहरी, सीने से निकलती आवाज़ में रोने की क्रिया अमावस्या को नहीं करेंगे। जिन लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है और जो लोग पागल कहे जाने लगते हैं वे भी अमावस्या की रात को शांत होते हैं, उन्हें ज़्यादा हरकत में नहीं पाया जाता क्यूंकि वे अमावस्या को वे अपने आपको शांत और मानसिक रूप से कम पीड़ित महसूस करते हैं। इसके पीछे रीज़न दिया जाता है की पुराने ज़माने से समुद्र की लहरें और चन्द्रमा से समीपता जुड़ी हुई है। अगर चन्द्रमा करीब है, तो पूर्णमासी होगी, तो ज्वार भाटा होगा, तो लोगो को मानसिक रूप से ख्यालों पे पकड़ रखनी होगी।
अगर लोग पूर्णमासी के आस पास किसी पागलखाने जाएंगे तो पाएंगे की लोग ज़्यादा हलचल में हैं और पीड़ित है। आप को बस अपना मन खोल के दुनिया देखनी चाहिए, सब कुछ आपके सामने प्रस्तुत होने लगेगा और प्रकृति के नियम अपना पर्दा आपके सामने से हटाने लगेंगे। अमावस्या हिन्दू पंचांग के हिसाब से ३० दिन और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि होती है। इस दिन आकाश में चन्द्रमा न दिखने के साथ ही सारा आकाश अँधेरे से ढका रहता है। इस दिन को ज्योतिष और तांत्रिक शास्त्र में ख़ासा महत्व दिया जाता है। ऐसा माना जाता है की कोई भी तांत्रिक प्रयोग अगर इस दिन किया जाये तो वह खासे तौर पर असरदार होता है। अगर आपकी कुंडली में पितृ दोष है या फिर कोई गृह की दशा अशुभता प्रदान कर रही है, कोई तीव्रता पूर्ण अशुभ दृष्टि है तो आपको इस रात में किये हुए काम से ख़ासा लाभ होगा और आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे इसी रात को।
इस दिन घर में अच्छे से सफाई कर दें, घर के कोने कोने छान कर उनमें ध्यान से डस्टिंग करें की कोई कीड़ा मकौड़ा कहीं अंडे या फिर बच्चे न दे रहा हो, कोई जाला नहीं बना रहा हो, कोई घर नही खोद रहा हो आदि। इस दिन की गयी सफाई का बहुत लाभ होता है,  सभी प्रकार का कबाड़ निकाल कर बेंच लें। और यह सब करने के बाद में घर के मंदिर में शुद्ध हो कर धुप और दीप जलाएं, तुलसी का पौधा हो तो उस पर भी धुप और दीप जलाएं। इससे घर में दरिद्रता दूर होती है और आपके यहाँ सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
एक और बात जो ध्यान में रखनी चाहिए वह ये है की अमावस्या के दिन बिल्वा और तुलसी की पत्ती कतई नहीं तोड़नी चाहिए। अगर पूजा के लिए चाहिए हो तब भी नहीं। अगर चाहें तो एक दिन पहले तोड़ कर रख लें और फिर अगले दिन उसका इस्तेमाल करें। अमावस्या की रात को धन प्राप्ति के लिए एक अत्यंत सफल प्रयोग है। जब रात आवे तब आप पीली त्रिकोण आकृति का पताका श्री विष्णु जी की प्रतिमा के ऊपर इस तरह लगाएं की वह सदा लहराता रहे। यह कार्य करने से आपके भाग्य ज़रूर ही उदय होगा और आप सफलता की नयी उचाईयां इस छोटी सी तरकीब के कारण उठा पाएंगे। आप इस झंडे को हमेशा लहराने दें और समय के साथ ज़्यादा दिन हो जाने पर किसी और अमावस्या को इसे बदल भी दें तो और फायदा ही होगा।
एक और सफल तरीक़ा है की आप एक गड्ढा खोदें और अगर आपको किसी सुनसान जगह पर कोई खाली गड्ढा मिल जाये तो उस पर ही, दूध की एक छटाक उस गड्ढे में दाल दें – ध्यान रखें की यह कार्य अमावस्या को ही हो। अगर कोई पहले से खुदा गड्ढा है तो उसमें भी यह कार्य सफल है पर इसे गोपनीय ढंग से ही करें ताकि आपको फायदा अधिक हो और कोई असाधारण सवाल नहीं उठाये। अगला तरीक़ा थोड़ा प्रचलित तो है, मगर इसकी कारगरता पर कोई भी उंगली नहीं उठा सकता क्यूंकि इसके जानने के बावजूद लोग इसका फायदा सही ढंग से नहीं उठा पाते। इसमें करें यूँ की थोड़ी जौ लें, और अमावस्या तक इसे घर में कहीं रखें रहे, अमावस्या की रात को इसे निकल कर इसे दूध से धो दें और फिर इसे बहा दें तो आपका भाग्य उदय हो उठेगा। आपके कार्य में सफलता और समृद्धि ज़रूर आ जाएगी।
अमावस्या के दिन अँधेरा होता है और काला रंग फैला होता है – काला रंग शनि भगवन का प्रतीक होता है, इसलिए आप ऐसा करें की अमावस्या को सरसो तेल, उरद की दाल, काला तिल, काला वस्त्र, लोहे की कोई चीज़ और नीले रंग का फूल लें और शनि देव पर चढ़ा के उनका पौराणिक और प्राचीन मंत्र बोले – “ ओम नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम, छायामार्तण्डसंभुतं नमामि शनैश्चरम “ यह मंत्र लेकर एक माला जप लें, अगर शनि का प्रकोप ज़्यादा है और आप उसे कम करना चाहते हैं तो हकीक की माला पर यह मंत्र जपें। इस मंत्र जाप से शनि के प्रकोप का ही नहीं बल्कि और नवग्रहों के दुर्प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है।
इस तरह हमने आज आपके समक्ष आज कई ऐसे तरीके रखे हैं जिन से आप अपने जीवन में शांति और समृद्धि ले आ सकते हैं। अगर आपको लगता है की आपके जीवन में कठिनायन अत्यधिक हैं और इन टोटकों से आपके काम में ज़्यादा अंतर नहीं आएगा या ये आपकी परेशानी से जुड़ी बातों का इलाज नहीं बतातीं तो फिर आप ऐसा करें की आप किसी अच्छे ज्योतिषी को अपनी कुंडली दिखाएं या फिर किसी अच्छे तांत्रिक से मंत्र और तंत्र की दीक्षा ले लें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1....

मसान सिद्धि साधना

  मसान सिद्धि साधना कोई भी अघोरी तांत्रिक साधक मसान सिद्धि साधना कर प्रयोग कर मसान को जागृत किया जा सकता है|मसान जगाकर कोई साधक तांत्रिक शक्तियों को अर्जित कर सकता है और उसकी सहायता से कई चमत्कार कर सकता है, मसान या श्मशान विधि बहुत ही खतरनाक होती है| यहाँ दी गयी मसान सिद्धि साधना के प्रयोग से आप काले जादू और तांत्रिक साधना में दक्ष हो सकते हैं, अगर आपके अन्दर साहस की कमी है या आपका संकल्प कमज़ोर है तो इस मसान सिद्धि साधना को नही करना चाहिए| मसान जगाने की विधि/मंत्र करने के लिए करने के लिए आपको ये वस्तुएं इकठ्ठा करनी होगी – सरसों का तेल, मिट्टी का तेल, लोभान, 1 बोतल शराब, एक इस्त्र की शीशी और कुछ लौंग, अब आप श्मशान में चले जाएँ और वहां पर दिया जला दें| अब लौभान कपूर आदि जला दें, अब दीये के सम्मुख बैठकर इस मन्त्र का 11 बार माला जाप करें  – ओम नमो आठ खाट की लाकड़ी, मुंज बनी का कावा, मुवा मुर्दा बोले, न बोले तो महावीर की आन, शब्द सांचा, पिंड कांचा, पिंड कांचा, फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा|| आप अपने आस पास इस्त्र और शराब छिड़क दें, अगर इस दौरान आपको ...