नज़र उतारने के उपाय
· अगर किसी व्यक्ति को नज़र लग गई है, तो सूखे हुए प्याज के छिलके, राई, नमक और लहसुन इन सभी वस्तुओं को आग में डाल दें और फिर आग बुझ जाने के बाद उसका धुआं, उस व्यक्ति के सिर के ऊपर साथ बार घुमाएँ ऐसा करने से नज़र उतर जाती है.
· आप शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर पूरी श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा कर और उनकी मूर्ति के कंधे पर जो सिंदूर लगा हुआ होता है. उसको लेकर जिस व्यक्ति को नज़र लगी हुई हो उसके माथे पर लगाने से बुरी नज़र का प्रभाव बिल्कुल खत्म हो जाता है.
· कोई - कोई व्यक्ति होता है जिसको खाते समय बहुत जल्दी ही नज़र लग जाती है ऐसे समय इमली की तीन छोटी डालियाँ लेकर आग में जलाकर नज़र लगे हुए व्यक्ति के माथे से सात बार घुमाकर पानी में बुझा दें. नज़र अपने आप उतर जाएगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें