आपको अपने जन्म के समय और जगह के अनुसार किसी अच्छे ज्योतिष से अपने जीवन के रहस्यों के बारे में जानना चाहिए अपनी कुंडली बनवा लेनी चाहिए. कुंडली में आपके जीवन से जुड़े ग्रहों और नक्षत्रो की चाल और घर दिए होते है जो आपके जीवन को लाभ या हानि पहुचाते है. आप अपनी कुंडली के अनुसार ही इन ग्रहों और नक्षत्रो को खुश करने के उपायों को भी जान पाते है. इसलिया आपके पास आपकी कुंडली का होना बहुत जरुरी है.
क्योकि कुंडली आपके जीवन के हर कार्य को संचालित करती है और उसमे आपके जीवन में होने वाली हर अच्छी और बुरी के बारे में जानकारी होती है तो आपको भी अपनी कुंडली एक अच्छे पंडित को दिखा कर ये जान लेना चाहिए कि आपके जीवन में आपकी सफलता और समृद्धि के क्या योग बन रहे है और कब बन रहे है. आपका पंडित आपके योगो को देख कर आपको आसानी से बता सकता है कि आप कब अपने जीवन की ऊँचाईयो को छु सकते है, और यदि उन्हें आपकी सफलता के आगे कोई रूकावट दिखती है तो वो आपको उन रूकावटो को हटाने के उपायों से भी आपको अवगत करते है.
किसी भी व्यक्ति के जीवन में घटने वाली घटनाओ की सम्भावना इन चार बातो पर निर्भर होती है.
1. लग्न की शक्ति
2. चन्द्र की शक्ति
3. सूर्य की शक्ति
4. दशम भाव की शक्ति
हमे अपने जीवन में सफलताओ के लिए अपनी कुंडली में देखना होगा कि लग्नेश, चंद्र राशी का स्वामी, सूर्य राशी का स्वामी और दसवे भाव का स्वामी 15 नियमो के हिसाब से शुभ घडी में हो, साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि लग्न मतलब पहला भाव, चन्द्र राशी वाला भाव, सूर्य राशी वाला भाव, और दशम राशी वाला भाव भी शुभ स्थिति में हो. अगर ये सब शुभ है तो आपको सफलता प्राप्त करने से कोई नही रोक सकता और इनके अशुभ स्थिति में होने पर आप इनको खुश करने और शुभ स्थिति में लाने के लिए पंडित जी से उपायों के बार में चर्चा कर सकते है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें