पीपल के पत्ते से प्रेम को पाने के तांत्रिक उपाय
पीपल के पत्ते का प्रयोग कर किसी को भी अपनी और आकर्षित किया जा सकता है| “पीपल के पेड़ का पत्ता” साधारणत: यह वृक्ष साधारण सा ही लगता है | परंतु, धार्मिक और तांत्रिक क्रियाओं में यह बहुत ही प्रभावशाली है | पीपल के पत्ते के द्वारा बहुत से कार्य पूर्ण किये जा सकते है| साधारण सा दिखने वाला पीपल का पत्ता है बड़ा ही प्रभावशाली होता है| बहुत से तांत्रिक कार्य और पूजा साधना के लिए इसका काफी प्रयोग होता है|
पीपल के पत्ते से वशीकरण मंत्र
आपके आश्चर्य को दूर करते हुए पीपल के पत्ते से वशीकरण कैसे करते हैं, यह जानकारी हम आपसे साझा कर रहें हैं यहाँ पर–
१) पीपल का एक पत्ता लें और इसे गंगा जल से शुद्ध करें | अब थोड़ा सा काजल इस पत्ते पर रखें व तीन धूपबत्ती को जला दें | इसके बाद पत्ते के चारो तरफ एक गोल् रेखा खींच दे सिंदूर के द्वारा | अब नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें १००८ बार | जाप पूरा हो जाने के बाद पत्ते में से लगभग आधे काजल को निकालकर काजल की डिब्बी में रख दे वापस और बाकी बचे हुए आधे काजल को उसी पत्ते में लपेट कर काले रंग के धागे से बांध दें | इसके बाद इसे रख दे एक लाल रंग के कपड़े में | इसे किसी पीपल के वृक्ष के नीचे दबा दें | अब जिसे अपने वश में करना है उसके सामने जाए आंखों में उसी डिब्बे वाला काजल को लगाकर | वह व्यक्ति आपके वश में हो जाएगा | लेकिन, इस टोटके का प्रभाव केवल ३१५ दिनों तक के लिए ही रहता है |
मंत्र है–”ॐ नमोह मम वषयं करू करू स्व:”.. लेकिन ध्यान रहे, इस विधि के लिए पेड़ से ही पत्ता तोड़े और विधि को सिर्फ और सिर्फ शुक्रवार वाले दिन ही करें | यह भी ध्यान रखें कि विधि को करते वक्त पूर्ण रुप से पवित्र रहें | पीपल के पत्ते से वशीकरण मंत्र में यह एक कारगर मंत्र सिद्ध हुआ है |
२) पीपल के वृक्ष से दो पत्ते ऐसे तोड़े जो पीले पड़ गए हो | इन्हे जमीन पर से ना उठाएं | अब उन दोनों पत्तों पर अपने प्रिय का या जिसे आप वश में करना चाहते हैं उसका नाम लिखें | एक में नाम लिखें सिंदूर से तथा दूसरे पते पर लिखे काजल द्वारा | इसके बाद पीपल के वृक्ष के पास उस पत्ते को उल्टा करके किसी वजनी पत्थर के नीचे दबा दें जिस पर आपने काजल से नाम लिखा है | फिर सिंदूर से लिखे हुए पत्ते को अपने घर की छत के ऊपर किसी भारी वस्तु के तले दबा दें उल्टा रख कर | इस क्रिया को अमावस्या से आरंभ कर पूर्णिमा तक लगातार करें | क्रिया के समाप्त होने पर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और अपनी मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना करें |
३) रात के वक्त उत्तर की तरफ मुख कर कुश के आसन पर बैठ जाएं | अपने सामने एक थाली रखे | थाली पर पीपल के एक साबुत पत्ते को रखें | इस पत्ते पर लाल चंदन के पेस्ट के द्वारा उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसे आप वश में करना चाहते हो | नाम लिखने के लिए अनार की कलम का व्यवहार करें | नाम लिखने के बाद पत्ते को उलट कर रख दें | जल से भरा हुआ एक लोटा ले | उसमें से एक एक चम्मच पानी को लेते हुए उसे पीपल के पत्ते के ऊपर डालें | डालते समय मंत्र का उच्चारण प्रत्येक बार करें | यह क्रिया १०८ बार करें और मंत्र के पाठ के वक्त माता गायत्री को ध्यान में रखें | मंत्र है -”ॐ क्लीं क्लीं क्लीं क्लीं क्लीं भूर्भुव स्व तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य: धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात् |”
पीपल के पत्ते के टोटके / उपाय
१) जमीन पर गिरे हुए पीपल के साबुत पत्तों को उठा लें | इस पर आप कुमकुम से “श्री” अंकित करें और अपनी जेब में रखें | इस क्रिया को आप शनिवार के दिन करें | आपको अपने काम में सफलता मिलेगी |
२) प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानोपरान्त किसी पीपल के वृक्ष से ग्यारह की संख्या में पत्तों को तोड़ लें | पत्ते साबुत यानि अखंडित होने चाहिए | अब इन पत्तों पर “श्री राम” भगवान का नाम लिखें अष्टगंध /चंदन / कुमकुम में जल मिलाकर | हनुमान चालीसा का पाठ लगातार करते रह पत्तों पर नाम लिखते वक्त | अब माला बनाए इन पत्तों के द्वारा तथा इसे किसी भी हनुमान जी के मंदिर में जाकर उन्हें अर्पित करें |
३) पीपल के वृक्ष के पत्ते को तोड़ ले शनिवार वाले दिन | इसे आप गंगाजल से धोकर शुद्ध करें तथा दही और हल्दी के पेष्ट से उसके उपर अपने अनामिका उंगली के द्वारा (दाएं हाथ की) “ह्नी” लिखें | अब इस पत्ते को धूपऔर दीप दिखाएं | फिर इसे रखें अपने बैग में | हर शनिवार को इस क्रिया को दोहराएं एवं पुराने पत्ते को बदल दें | इस टोटके को करने से आपको कभी भी धन की कमी महसूस नहीं होगी |
पान के पत्ते से प्रेम वशीकरण
१) शुक्रवार के दिन आप पान के सात साबुत पत्ते लें | इसके ऊपर सात दिनों तक हर दिन नीचे दिए गए मंत्र का ५५१ बार जाप करें | अब आने वालो अगले शुक्रवार वाले दिन कुमकुम में पानी मिलाकर उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसे आप वश में करना चाहते हैं | फिर इस पत्ते को इक्कीस बार अपने सर के ऊपर से घुमाएं घड़ी की दिशा में और बाहर कहीं दूर गिरा दें | इस क्रिया को लगातार सात दिनों तक करें | मंत्र है–” ओम कलीम कृष्णाय नमः” |
२) तीन पान को अभिमंत्रित करें नीचे दिए गए मंत्र से अलग-अलग २१ बार | फिर एक-एक करके उसे खिला जिसे आप वश में करना चाहते हैं | आशातीत फल की प्राप्ति होगी | मंत्र है–
” श्री राम नाम रबेली अकनकबीरी, सुनिये नारी / नर, बात हमारी, एक पान संग मंगाय,
एक रान सेज सो लावं, मक पान मुख बुलाव, हमको छोड़ और को देख तो तेरा,
कलेजा मुहम्मद वीर चक्खे “
पीपल के पत्ते से कोई भी साधक अपने प्रेम को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है| किसी कोई भी अपनी तरफ यदि खींचना हो तो इसके तंत्र प्रयोग द्वारा सब सम्भव है| कोई भी उपाय या टोटके को आजमाने से पहले अवश्य तांत्रिक गुरु जी से सलाह ले उसके बाद ही कोई कार्य शुरू करे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें