सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

PREMI YA PREMIKA KI SAGAI ROKNE YA TUDVANE KA PRYOG

प्रेमी प्रेमिका की शादी या सगाई रोकने या तोड़ने का उपाय

कई बार जब आपको कोई लड़की पसंद आ जाती है तो आप उसके अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोचने लगते हैं. लेकिन फिर आपको पता चलता है कि उसका पहले से कोई बॉय फ्रेंड है या उसकी सगाई हो चूकी है. ये आपके लिए काफी दुखदायी होता है कि जिस लड़की को आप पसंद करते हैं वो अब किसी और की होने वाली है| अगर आपके साथ ऐसी समस्या है तो निराश न हो बल्कि अपनी प्रेमी-प्रेमिका की शादी/सगाई रोकने का उपाय करें| कई प्रेम कहानी में ऐसा होता है कि प्रेमिका की पहले से शादी या सगाई हो जाती है. लेकिन बाद में जब उसे अपने सपनों का राजकुमार मिलता है तो वह पुराना रिश्ता तोड़ देता है. और अपनी प्रेमी के साथ अपनी ज़िन्दगी बिताने का निर्णय ले लेती है|
प्रेमी प्रेमिका की शादी या सगाई रोकने या तोड़ने का उपाय
प्रेमी प्रेमिका की शादी या सगाई रोकने या तोड़ने का उपाय
अगर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं और प्रेमिका की सगाई रोकने का उपाय करना चाहते है तो आपको उसके साथ अधिक से अधिक समय बिताने की कोशिश करना चाहिए. अगर आपका प्रेम सच्चा है तो आपको अपने आप पर पूरा विश्वास होना चाहिए. अगर आप पूरे आत्मविश्वास से साथ उससे अपने प्यार का इज़हार करेंगे तो वह आपसे प्रभावित हुए बिना नही रह सकती| अपने प्रेमी या प्रेमिका की शादी रोकने का उपाय करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आप ऐसा अपने स्वार्थ के लिए ऐसा न करें. इसलिए ऐसा करने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि आप इस रिश्ते को क्यों तुडवाना चाहते हैं. आपको अपने प्रेमिका से सगाई रोकने का सही कारण मिले तब ही आप उसकी शादी अथवा सगाई रोकने का उपाय करें|
प्रेमी या प्रेमिका की शादी या सगाई रुकवाने का सबसे प्रमुख कारण यही हो सकता है कि आप उनकी शादी किसी और से होती नही देखना चाहते. आप उनसे बेहद प्यार करते हैं और आपके लिए उसे भुलाना संभव नही है|जब भी आप शादी तुड़वाने के उपाय करें आप सही समय का ध्यान रखें. अगर आपने समय से पहले प्यास शुरू नही किये तो आपको इस काम में आवश्यक सफलता नही मिल पायेगी|अगर आपको पता चले की आपकी प्रेमिका या प्रेमी की शादी तय हो चुकी है ये इन उपाए से आपको काफी मदद मिलेगी
प्रेमी-प्रेमिका की शादी/सगाई रोकने का उपाय/टोटके
हर कोई चाहता है कि उसे ऐसा जीवन साथी मिले जिस पर वह आंख बंद करके भरोसा कर सके. अगर गलती से ऐसे व्यक्ति से आपका रिश्ता जुड़ जाता है जो आपके विश्वास के लायक नही है तो ऐसी स्थिति में रिश्ता तोड़ना बहुत बड़ी समझदारी है| अगर आप अपनी प्रेमिका की सगाई तोड़ना चाहते हैं तो आपके और उसके बीच आपको विश्वास बढ़ाने की कोशिश करना चाहिए. अगर आपकी प्रेमिका आप पर सबसे ज़्यादा भरोसा करती है तो आपको उसकी सगाई तुड़वाने में ज़्यादा प्रयास नही करना पड़ेगा|
प्रेमी-प्रेमिका की शादी/सगाई/रिश्ता रोकने का उपाय
भारतीय समाज में लड़की के माता पिता का उसके जीवन साथी के चुनाव में बहुत बड़ा योगदान होता है. लेकिन आज समय बदल रहा है और बहुत से माता पिता अपने लड़की के प्रेमी से मिलाना चाहते हैं और पसंद आने पर वे दूसरे रिश्ते को तुड़वाकर आपसे रिश्ता करवा सकते हैं| ये उपाय आपको जल्द से जल्द कर लेना चाहिए क्योंकि एक बार शादी तय होने के बाद इस काम को करना काफी कठिन होता है. लड़की के माता पिता को विश्वास में ले कर अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाई या सकती है|
प्रेमी-प्रेमिका की शादी/सगाई रोकने का टोटके/उपाय
अपनी प्रेमिका-प्रेमी के बीच प्यार को प्रगाढ़ करें. कोई भी लड़की किसी ऐसे लड़के को नही छोड़ना चाहती जो उससे दिल की गहराई से प्यार करे और उसे ख़ास महसूस करवाए. आपका हमेशा सकारात्मक पलुओं पर ध्यान देने की ज़रूरत है. आप बार बार अगर नकारात्मक बातों के बारे में चर्चा करेंगे तो इससे आपके रिश्ते में खटास आ सकती है| अपने प्रेमिका या प्रेमी के लिए कुछ ऐसा करें कि वह उसके दिल को छू जाए. अगर आप ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो समझ लीजिये आपने आधी जंग जीत ली| अपने रिश्ते को उसके लिए बोझ न बनने दें. आपको ये हमेशा ध्यान रखना है कि हर रिश्ते में थोड़ा स्पेस ज़रूरी होता है. अपने प्रेमी या प्रेमिका को ये दिखाने की कोशिश न करें कि आपका अलावा उसका कोई अस्तित्व ही नही है. इसके स्थान पर उसे वैसा बनने दें जैसा वो बनाना चाहता है या चाहती है. उसे ख़ुद का नजरिया रखने की इजाज़त दें|
प्रेमी-प्रेमिका की रिश्ता/शादी/सगाई रोकने का उपाय
अपने प्रेमी या प्रेमिका से आपको लगातार संवाद बनाये रखना चाहिए. क्योंकि इस नाजुक में अगर आपने संवाद बंद किया तो गलत फहमियां पैदा हो जाती हैं. जब भी आप संवाद करें आपके संवाद में आत्विश्वास और स्पष्टता होनी चाहिए. नज़रें मिलाकर बातें करें और प्रेम प्रस्ताव को पूरे आत्विश्वास के साथ रखें| जब आप किसी रिश्ते तो तोड़ना चाहते हैं तो ध्यान रहे कि इसके पीछे आपकी भावना सही है. कई रिश्तों में वर वधु का सही चुनाव नही हो पाता जिससे बाद में रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं. समय से पहले अगर गलत रिश्ते से पीछा छुड़ा लिया जाए तो ही बेहतर है. अगर आप गलत रिश्ते को तोड़कर सही रिश्ता बनाना चाहते हैं तो इसमें कोई बुराई नही है|
प्रेमी-प्रेमिका की शादी/सगाई रोकने/तोड़ने का उपाय
आप मंत्रो का प्रयोग करके भी प्रेमी की सगाई को रुकवा सकते हैं. इस उपाय को शनिवार से शुरू करके लगातार 10 दिनों तक करें. इस उपाय में एक ताज़ा नीम्बू लेकर उसके ऊपर लाल पेन से अपने प्रेमी की जन्म तारीख या उसका नाम लिख दें. अब इस नीम्बू को किसी लाल रंग के कपड़े में बांध दें. इसके बाद इसे अपने सिर से 7 बार घुमा कर तकिये के नीचे रख कर सो जाएँ. यह विधि लगातार 10 दिन तक करने पर आपको सफलता मिल जाएगी| अपनी प्रेमी की शादी सगाई तोड़ने के लिए एक अचूक टोटका भी है. ये टोटका इस प्रकार है. एक कच्ची मिटटी के बर्तन में 100 ग्राम चावल और 100 ग्राम काले तिल भर कर उसे सफ़ेद रंग के कपड़े से बांध दें. इस कपड़े पर अपने प्रेमी का नाम लिख दें. अब इसे रात्रि के 12 बजे किसी सुनसान चौराहे पर रख कर प्रेमी का नाम 7 बार लें और घर आ जाए. आते समय पीछे मुड़कर न देखें|
यदि कोई व्यक्ति प्रेमी और प्रेमिका की शादी/सगाई/रिश्ता रोकने या तोड़ने का उपाय तंत्र मंत्र टोन टोटके से समाधान करना चाहते है अवश्य इच्छा पूर्ण की जा सकती है| इसके लिए हमारे एक्सपर्ट तांत्रिक गुरु जी से परामर्श करे और पाए हर किसी प्रॉब्लम का हल| यदि आपकी प्रेमी की इच्छा के विपरीत शादी या रिश्ता हो रहा है और इसको आप रोकना चाहते हो या तोडना चाहते तो हमसे कांटेक्ट करे और किसी भी समश्या का तांत्रिक सिद्धि द्वारा हल प्राप्त कर अपने प्रेम को वापस पाए|                   7737934285  WHATSUP OR CALL

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1....

मसान सिद्धि साधना

  मसान सिद्धि साधना कोई भी अघोरी तांत्रिक साधक मसान सिद्धि साधना कर प्रयोग कर मसान को जागृत किया जा सकता है|मसान जगाकर कोई साधक तांत्रिक शक्तियों को अर्जित कर सकता है और उसकी सहायता से कई चमत्कार कर सकता है, मसान या श्मशान विधि बहुत ही खतरनाक होती है| यहाँ दी गयी मसान सिद्धि साधना के प्रयोग से आप काले जादू और तांत्रिक साधना में दक्ष हो सकते हैं, अगर आपके अन्दर साहस की कमी है या आपका संकल्प कमज़ोर है तो इस मसान सिद्धि साधना को नही करना चाहिए| मसान जगाने की विधि/मंत्र करने के लिए करने के लिए आपको ये वस्तुएं इकठ्ठा करनी होगी – सरसों का तेल, मिट्टी का तेल, लोभान, 1 बोतल शराब, एक इस्त्र की शीशी और कुछ लौंग, अब आप श्मशान में चले जाएँ और वहां पर दिया जला दें| अब लौभान कपूर आदि जला दें, अब दीये के सम्मुख बैठकर इस मन्त्र का 11 बार माला जाप करें  – ओम नमो आठ खाट की लाकड़ी, मुंज बनी का कावा, मुवा मुर्दा बोले, न बोले तो महावीर की आन, शब्द सांचा, पिंड कांचा, पिंड कांचा, फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा|| आप अपने आस पास इस्त्र और शराब छिड़क दें, अगर इस दौरान आपको ...