सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सियार सिंगी पर वशीकरण प्रयोग

सियार सिंगी सियार के नाक के ऊपर के बालो का एक गुच्छा होता है असल में या कोई सियार का सींग नहीं होता पर यह बाल  धीरे-धीरे बड़े हो जाते हैं और कड़े हो जाते हैं और सिंग जैसे दिखने लगते हैं | इसी कारण इसे सियार सिंगी कहते हैं सियार सिंगी हजारों सियारो में से किसी एक के ही होती है अर्थात हम कह सकते हैं यह बहुत ही  दुर्लभ है|  सियार सिंगी बहुत ही चमत्कारी  एवं  सकारात्मक  ऊर्जा को प्रदान करने वाला होता है  या एक बहुत प्रबल  वशीकरण की छमता  से युक्त होता है| इसकी आराधना से  मनवांछित फलों की  प्राप्ति  एवं  सिद्धियों की  प्राप्ति  की जाती है । इसे जो व्यक्ति इसे सिद्ध कर लेता है असीम सिद्धियों का स्वामी बन जाता है इसकी विधियां अत्यंत सरल एवं फल प्रदान करने वाली होती है|
सियार सिंगी साधना विधि-
साधना करने के लिए सियार सिंगी के दो जोड़े ले इसे धनतेरस वाले दिन लेना चाहिए और लाल में बांधकर किसी एकांत जगह पर रख दे और रात्रि में पूजा आरंभ करें इसके लिए आप को स्वच्छ होकर स्नान कर लाल वस्त्र धारण कर एवं लाल आसन का उपयोग करना होगा और सियार सिंगी को गंगाजल से शुद्ध कर सरसों के तेल का दीपक जलाकर पूजा करते हुए चावल, लौंग( 5साबुत) एवं छोटी इलायची चढ़ाएं (5साबुत) और इक्कीस सौ बार मंत्रों का जाप करते हुए विधिपूर्वक साधना करें , मंत्रों की समाप्ति पर 2100 मंत्र पूर्ण होने पर  एक छोटा हवन कुंड बनाकर 21 आहुति गुगुल की दें इस तरह आपको साधना निरंतर दिवाली की रात्रि तक करनी है एवं दिवाली की रात्रि में पूजा के बाद सियारसिंगी के सामने 11000 बार इस मंत्र का जाप करें आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी|
मंत्र
ॐ चामुण्डायः नमः
सियार सिंगी वशीकरण विधि –
यदि आप किसी कार्य से जा रहे हो और किसी को अपने अनुकूल बनाना हो अर्थात उसे वश में करना हो उसके लिए  सियार सिंगी को किसी तांबे या चांदी से बनी डिब्बी में रख लें और उसमें मीठा सिंदूर पांच साबुत लौंग, पांच साबुत इलायची एवं एक छोटा टुकड़ा कपूर का डाल दें और डिब्बी को बंद कर दें इसके बाद आप जब भी किसी कार्य हेतु या किसी से अपनी बात की पूर्ति कराने लिए जाए तो उस डिब्बी  को अपनी जेब में रख लें और कार्य को करने से पहले डिब्बी को खोलकर उस व्यक्ति का नाम लेते हुए मंत्रों का 21 बार जप करें आपकी मनोकामना पूर्ण होगी एवं वह व्यक्ति आपके वश में आ जाएगा आपकी हर इच्छा की पूर्ति करेगा।
सियार सिंगी मंत्र-
ॐ नमोहः भगवतेहः रुद्राणी चमुन्डानी घोराणी सर्व पुरुष क्षोभणी सर्व शत्रु विद्रावणी
ॐ आं क्रौम ह्रीं जों ह्रीं मोहयः मोहयः क्षोभयःक्षोभयः ममः वशी कुरुं वशी कुरुं क्रीं श्रीं ह्रीं क्रीं स्वाहः
शाबर मंत्र प्रयोग विधि-
शाबर मंत्र के प्रयोग से हम किसी को भी अपने अनुकूल बना सकते हैं प्रेमी-प्रेमिकाओं का मन बदला जा सकता है उन्हें विवाह के लिए राजी किया जा सकता है या बहुत प्रबल मंत्र होता है परिवार का कोई भी व्यक्ति अगर गलत रास्ते में है तो उस पर इस  मंत्र का प्रयोग कर उसके मन को बदल दिया जा सकता है पति पत्नी या परिवार में किसी भी सदस्य को अपने वश में कर  ग्रह कलेश को दूर किया जा सकता है।
सियार सिंगी विधि-
आपको कि जिस किसी व्यक्ति को अपने वश में करना हो तो शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर स्वच्छ हो कर लाल वस्त्र धारण कर एक स्टील की प्लेट लें और उसमें उस स्त्री या पुरुष का नाम कुमकुम से प्लेट में लिख दे अगर चित्र उस समय उपस्थित हो तो चित्र को भी उस प्लेट पर स्थापित करें उसके ऊपर सियार सिंगी रखकर सियार सिंगी पर केसर का तिलक लगाएं चावल चढ़ाएं एवं पुष्प चढ़ाकर मेहदी का इत्र लगाए एवं विधिपूर्वक साधना करते हुए मिठाई का भोग लगाएं तथा साथ में 21 बार मंत्रों का जप करते हुए अपनी इच्छा पूर्ति की भावना लिए हुए पूजा करें यह पूजा आपको नित्य 21 दिन करनी होगी 21 दिन बाद वह व्यक्ति आपके अनुकूल हो जाएगा एवं आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति करेगा।
गीदड़ सिंगी मंत्र-
बिस्मिलाहः मेह्मंदः पीर् आवे घोडे की सवारी ,
पवनः  वेग मनः को संभाले,
अनुकूल बनावे , हाँ भरे , कहियो करे ,
मेह्मंदः पीरः की दुहाई ,
शब्द सांचा पिणङ कांचा फुरो मंत्र इश्वरो वाच्
१- सियार सिंगी वाले सिंदूर से जो भी पुरुष अपनी पत्नी की मांग भरता है या स्त्री अपनी मांग भरने में  सियार सिंगी सिंदूर का प्रयोग करती है  तो उसका पुरुष हमेशा उसके वश में रहता है
२-  यदि कोई व्यक्ति प्रेत बाधा या क्रोध से ग्रसित हो तो उसके लिए आपको सियार सिंगी में प्रयोग किए गए चावलों का उपयोग करना चाहिए उसकी सभी बाधाएं समाप्त हो जाती है
३- सियार सिंगी में प्रयोग किए गए उड़द के दाने  जिस भी घर के दरवाजे में फेंक दिए जाते हैं वह व्यक्ति एवं वह घर कभी आबाद नहीं हो पाता अर्थात  उस व्यक्ति की और उस घर की तरक्की रुक जाती है
४- अगर किसी व्यक्ति को अपने वश में करके अपना मनचाहा कार्य कराना हो तो सियार सिंगी में उपयोग की गई छोटी इलाइची उस व्यक्ति को खिला दे  वह व्यक्ति वश में आ जाएगा।
५- सियार सिंगी जो भी व्यक्ति अपने पास रखता है  उसकी सभी इच्छा पूर्ण हो जाती है  एवं उसके घर में  सकारात्मक शक्तियों का वास होता  है
६-   जो भी व्यक्ति  सियार सिंगी जो भी व्यक्ति अपने पास रखता है या व्यापार  क्षेत्र में  उसको स्थापित करता है  उसके व्यापार और नौकरी में हमेशा  बरक्कत और तरक्की होती रहती है
७- यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मारकेश की दशा हो अर्थात मृत्यु का दोष हो तो उस व्यक्ति को सियार सिंगी सदैव अपने पास रखना चाहिए  इससे  लाभ होता है  ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1....

मसान सिद्धि साधना

  मसान सिद्धि साधना कोई भी अघोरी तांत्रिक साधक मसान सिद्धि साधना कर प्रयोग कर मसान को जागृत किया जा सकता है|मसान जगाकर कोई साधक तांत्रिक शक्तियों को अर्जित कर सकता है और उसकी सहायता से कई चमत्कार कर सकता है, मसान या श्मशान विधि बहुत ही खतरनाक होती है| यहाँ दी गयी मसान सिद्धि साधना के प्रयोग से आप काले जादू और तांत्रिक साधना में दक्ष हो सकते हैं, अगर आपके अन्दर साहस की कमी है या आपका संकल्प कमज़ोर है तो इस मसान सिद्धि साधना को नही करना चाहिए| मसान जगाने की विधि/मंत्र करने के लिए करने के लिए आपको ये वस्तुएं इकठ्ठा करनी होगी – सरसों का तेल, मिट्टी का तेल, लोभान, 1 बोतल शराब, एक इस्त्र की शीशी और कुछ लौंग, अब आप श्मशान में चले जाएँ और वहां पर दिया जला दें| अब लौभान कपूर आदि जला दें, अब दीये के सम्मुख बैठकर इस मन्त्र का 11 बार माला जाप करें  – ओम नमो आठ खाट की लाकड़ी, मुंज बनी का कावा, मुवा मुर्दा बोले, न बोले तो महावीर की आन, शब्द सांचा, पिंड कांचा, पिंड कांचा, फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा|| आप अपने आस पास इस्त्र और शराब छिड़क दें, अगर इस दौरान आपको ...