गृह कलेश
व्यक्ति के जीवन में कलह की शुरुआत सबसे पहले उसके घर से ही होती है | आज के समय में व्यक्ति के अशांत होने का प्रमुख कारण ही घर में कलेश रहना है | घर में कलह होने के बहुत से कारण हो सकते है | और समय पर इन कारणों का पता लगा कर अपने घर से कलह को दूर करना चाहिए | जिस घर के सदस्यों में आपसी प्रेम होता है और जहाँ छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ें नहीं होते, आपसी बातों पर मनमुटाव नहीं होता है वह घर स्वर्ग के समान है | इस में आप एक ऐसे प्रभावशाली टोटके के विषय में जानेगें जिसके प्रयोग से घर से सभी प्रकार के दोष अपने आप दूर होने लगते है | इससे पहले जानते है घर में कलहहोने के मुख्य कारणों के विषय में |
नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव : –
घर पर किसी नकारात्मक शक्ति का प्रभाव घर में कलहका सबसे मुख्य कारण है | नकारात्मक शक्तियों में किया-कराया , जादू-टोना, बुरी आत्मा का साया या पित्र दोष हो सकते है | इसके साथ ही वास्तु दोष भी गृह कलह का कारण बनता है | आज के समय में एक व्यक्ति दुसरे व्यक्ति को खुश देखकर हीन भावना का शिकार होने लगता है यह एक प्रकार की मानवीय प्रकति भी है | और ऐसे में व्यक्ति उस परिवार की शांति को भंग करने के लिए जादू-टोना का सहारा लेकर उस परिवार की शांति को भंग कर देता है | लोगों में ऐसी संकुचित विचारधारा आज के समय में आपको आमतौर पर देखने को मिल जाएगी | अधिकतर इस प्रकार की नकारात्मक शक्तियों का सहारा शत्रु बदला लेने के उद्देश्य से लेते है |
रोग/बीमारी का घर से न जाना : –
कभी-कभी घर में बीमारी इस तरह से घर बना लेती है कि परिवार के अधिकतर सदस्यों को अपनी गिरफ्त में ले लेती है | ऐसे में बीमार व्यक्ति अपनी मानसिक शांति खो देता है और घर में कलेश रहने लगता है | इसलिए बीमारी के घर में आने पर तुरंत उसके निदान के लिए उपाय करें | कभी-कभी बीमारी नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से भी आ जाती है |
आर्थिक समस्या : –
परिवार में आर्थिक समस्या भी कलह का कारण बनती है | व्यापार में अचानक से हानि होने पर व्यक्ति मानसिक रूप से असंतुलित होकर पारिवारिक कलहको जन्म देता है | इसलिए जितना शीघ्र हो सके घर में शांति के लिए आर्थिक व्यवस्था को ठीक करना चाहिए | ⇒ ♣ नौकरी और व्यापार में उन्नति के अचूक उपाय ♣⇐
गृह दोष : –
परिवार के किसी एक सदस्य पर भी चल रहे गृह दोष, घर में कलह को जन्म दे सकते है | कुंडली दोष के साथ -साथ ग्रहों के प्रतिकूल होने पर परिवार के सदस्यों में कलह होना सामान्य है | ऐसे परिवार के मुखिया को चाहिए कि वह किसी अच्छे ज्योतिष से अपने परिवार के सभी सदस्यों की कुंडली दिखाये व समय रहते गृह दोष का पता लगाकर उनका निवारण करें | ⇒ ♣ अपने घर में पूजा स्थल पर इस प्रकार से गणेश जी की स्थापना अवश्य करें |♣ ⇐
इन सभी कारणों के अतिरिक्त और भी बहुत से कारण है जो गृह कलेशका कारण बनते है | जो परिवार की स्थिति अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकते है |
आज हम आपको एक ऐसे प्रभावशाली और अत्यंत सरल टोटके के विषय में जानकारी देने वाले है जो सभी प्रकार के गृह कलेश को दूर कर घर में शांति लाता है व साथ घर में सुख- सम्रद्धि भी आती है |
गृह कलेश शांति – टोटका :-
थर्मामीटर जिसे डॉक्टर्स शरीर का तापमान जानने के लिए प्रयोग करते है | आप एक मडिकल स्टोर से थर्मामीटर घर ले आये | अब थोडा पानी गरम कर उसमे थोड़ी फिटकरी डाले और पानी को उबाल ले अब इस गरम पानी से थर्मामीटर को अच्छे से साफ़ कर ले |
अब आप अपने घर के केंद्र में ड्रिल मशीन से छेद कर उसमें पहले दो -चार बूँद गो-मूत्र की या गंगाजल की डाल ले | ऐसा करने के उपरांत थर्मामीटर को इस छेद में खड़ा करके डाल दे ( ध्यान दे, थर्मामीटर का चमकीला भाग नीचे की तरफ होना चाहिए ) अब इस छेद में पूजा में प्रयोग होने वाला सिन्दूर डालकर सीमेंट द्वारा छेद को अच्छे से बंद कर दे |
इस टोटके में ” पारा ” धातु का प्रयोग किया जाता है | पारा धातु आसानी से उपलब्ध न होने के कारण आपको थर्मामीटर द्वारा इस प्रयोग के विषय में बताया है | यदि आप पारा धातु प्राप्त कर लेते है तो थर्मामीटर के स्थान पर छेद में थोडा पारा डालकर इस प्रयोग को करें |
ध्यान देने योग्य : – इस प्रयोग को मंगलवार के दिन बिल्कुल न करें | मंगलवार का दिन छोड़कर आप किसी भी दिन इस प्रयोग को कर सकते है | इसके अतिरिक्त प्रयोग को करते समय राहू काल का भी विशेष रूप से ध्यान रखे | राहू काल के समय भी इस प्रयोग को न करें | यदि आप राहू काल के विषय में जानकारी रखते है तो दिन में राहू काल को छोड़कर आप इस प्रयोग को कर सकते है | यदि आपको राहू काल के विषय में जानकारी नहीं है तो आप इस प्रयोग को सुबह 7:30 am से पहले कर ले |
घर में कलेश चाहे वह नकारात्मक शक्तियों के कारण हो , वास्तु दोष के कारण या फिर आर्थिक समस्या के कारण हो इस टोटके के प्रयोग से अपने आप दूर होने लगते है | पारे के प्रयोग द्वारा यह परीक्षित टोटका सभी गृह कलेश दूर करने के साथ-साथ में घर में धन-लक्ष्मी की भी वृद्धि करता है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें