अपने पर्स में रखे इस पौधे की जड़ | होने लगेगी धन की बरसात मनुष्य पूरे जीवन धन अर्जित करने में लगा रहता है | किन्तु कभी-कभी जीवन में ऐसा समय भी आता है जब उसे आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है | आर्थिक रूप से कमजोर होने पर व्यक्ति भौतिक सुखों से तो वंचित रहता ही है साथ ही मानसिक तनाव का भी शिकार होने लगता है | कुछ व्यक्ति ऐसे भी है जिनकी आय काफी अच्छी होती है किन्तु उनके अकस्मात खर्चे आय से अधिक होने लगते है | ऐसे व्यक्ति धन संचय नहीं कर पाते | जिनता वे कमाते है उससे अधिक खर्चे होने लगते है |
जीवन में ग्रहों के प्रतिकूल प्रभाव आपके धन संचय में रूकावट बन सकते है व आपकी आर्थिक समस्या को जन्म दे सकते है | कभी – कभी आपके द्वारा किये गये छोटे-छोटे उपाय आपकी बड़ी से बड़ी समस्या को भी पल भर में दूर कर देते है | इसलिए भूलकर भी छोटे-छोटे टोटकों के महत्व को कम न समझे और आवश्यकता पड़ने पर इनका प्रयोग अवश्य करें |आज हम आपको एक ऐसे ही छोटे से उपाय के विषय में जानकारी देने वाले है जिसका प्रयोग आपकी आर्थिक परेशानियों को हल कर सकता है | तो आइये जानते है केले की जड़ द्वारा यह छोटा सा प्रयोग : –
विधि : – गुरुवार के दिन शरीर पर पीला वस्त्र धारण करें | यदि पूर्ण रूप से पीले वस्त्र धारण नहीं कर पाते है तो आंशिक रूप से आप पीला कपडा अपने सिर पर , अपने गले में या अपने हाथ पर भी बाँध सकते है | अब आप किसी केले के पेड़ की छोटी सी जड़ घर ले आये | केले की जड़ का छोटा सा हिस्सा जिसे आप आसानी से अपने पर्स में रख पाए, उसे अलग कर ले | अब इस केले की जड़ को शुद्ध जल से धो ले, तत्पश्चात कच्चे दूध से और गंगाजल से धो ले | अब इस केले की जड़ को पीले कपड़े में लपेटकर अपने पर्स में रखे | इस केले की जड़ को इसी प्रकार सदैव अपने पर्स में रखे और प्रत्येक गुरुवार को किसी न किसी रूप में पीला वस्त्र धारण करने का प्रयत्न करें |
इस उपाय के करने से कुछ ही दिनों में परिणाम आपके सामने आने लगेंगे | आपके अनायास ही होने वाले खर्चे कम होने लगेंगे | आपका पर्स सैदव पैसे से भरा रहेगा | धन संचय करने में आसानी रहेगी | धन-प्राप्ति के द्वार खुलने लगेंगे | यह परीक्षित प्रयोग धन से जुडी छोटी-छोटी परेशानियों में बड़ा ही लाभकारी सिद्ध होता है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें