मंत्र-तंत्र और काला जादू का नाम सुनते ही मन में अजीब सा भय उत्पन्न होने लगता है | क्या वास्तव कुछ इस तरह की विद्याएँ होती है या यह लोगों के मन का सिर्फ वहम है | आज के आधुनिक युग में जहाँ विज्ञान मंत्र-तंत्र और काला जादू जैसी विद्याओं को सिरे से नकार देता है वहीँ हमारे ही समाज का एक वर्ग मंत्र-तंत्र और काला जादू जैसी विद्याओं में सिद्धियाँ प्राप्त करने की कोशिश में रहता है | किया- कराया और काला जादू नकारात्मक शक्तियों द्वारा संचालित ऐसी विद्याएँ है जो सिर्फ और सिर्फ लोगो को अहित पहुचाने का कार्य करती है |
आज के समय में यदि कोई तांत्रिक कर्म करने वाला व्यक्ति आपकी किसी भी समस्या का निवारण करने का दावा करता है तो आप उसके बहकावे में बिल्कुल ना आएं | क्योंकि नकारात्मक शक्तियों द्वारा किया गया किसी भी समस्या का निवारण आपको कुछ समय के लिए तो समस्या से छुटकारा दिला सकता है किन्तु पूर्ण रूप से नहीं |प्रतिस्पर्धा के इस युग में हर व्यक्ति दुसरे व्यक्ति से आगे निकलने में लगा है | दूसरों के प्रति द्वेष, घ्रणा, हीन भावना और शत्रुओं से बदला लेने की चाह ही लोगों को ऐसे तांत्रिक कर्म करने वालों के पास लाकर खड़ा कर देती है जहाँ व्यक्ति स्वयं तो बर्बाद होता ही है साथ ही इन तांत्रिक क्रियाओं का सहारा लेकर किसी अन्य व्यक्ति के जीवन के साथ भी खिलवाड़ करता है |
काला जादू
काला जादू पूरी तरह से शैतानी शक्तियों द्वारा संचालित ऐसी विद्या है जिसका प्रयोग मानव का अहित करने के लिए , उसे आर्थिक रूप से क्षतिग्रस्त करने के लिए , परिवार की शांति भंग करने के लिए , व्यवसाय में हानि पहुचाने के लिए , मानसिक रूप से विकृत करने के लिए और यहाँ तक की व्यक्ति को मारने के लिए प्रयोग किया जाता है | जिस प्रकार दैवीय शाक्तियाँ हर प्रकार के अनिष्ट से लोगों की रक्षा कर सभी सुखों का अनुभव कराती है, उसी प्रकार से शैतानी शाक्तियाँ लोगों को अहित पहुँचाने के साथ-साथ उनकी मृत्यु का कारण भी बन सकती है | ⇒ रोग, भूत- प्रेत और किये- कराये में प्रभावशाली मंत्र
मंत्र-तंत्र, टोना-टोटका और काले जादू से छुटकारा पाने का सरल टोटका :-
किसी भी व्यक्ति पर मंत्र-तंत्र, टोने-टोटके और काले जादू का प्रभाव होने पर व्यक्ति अचानक किसी ऐसी बीमारी का शिकार हो जाता है जिसके बारे में डॉक्टर्स भी पता लगाने में असमर्थ होने लगते है | ऐसा व्यक्ति दिन प्रतिदिन कमजोर होने लगता है और शीघ्र ही भगवान को प्यारा हो जाता है | हो सकता है कि इस प्रकार की शैतानी शक्तियों का प्रयोग किसी व्यक्ति पर न करके उसके परिवार पर या उसके व्यवसाय पर किया गया हो, ऐसे में व्यक्ति के परिवार में आपसी कलह , व्यवसाय में हानि होना स्वाभाविक सी बात है | किन्तु ऐसे कारणों का समय पर पता लगाना और उपचार करना बहुत जरूरी होता है अन्यथा देर होने पर परिस्थितियों को संभालना और मुश्किल हो जाता है |
यहाँ हम आपको एक ऐसे प्रभावशाली और बहुत ही सरल टोटके के विषय में जानकरी देने वाले है जिसके प्रयोग से मंत्र-तंत्र, टोना-टोटका, और काला जादू के प्रभाव से छुटकारा मिलता है |
प्रयोग विधि :- किसी शनिवार के दिन , 2 निम्बू लेकर उन्हें बीच से काट ले | अब उनके बीच नमक और राई भरकर निम्बू के दोनों हिस्सों को बंदकर रोगी व्यक्ति के सिर पर से 5 या 7 बार वार ले और संध्या के समय किसी चौराहे पर जाकर इन निम्बुओं को चौराहे पर खड़े होकर चारों दिशाओं में डाल दे | इसी प्रकार यह प्रयोग आप शनिवार के दिन से शुरू कर अगले शनिवार तक यानि पूरे 8 दिन तक ऐसे ही करें |
किसी भी प्रकार के काले जादू तंत्र-मंत्र, किये-कराये में यह टोटका पूर्ण रूप से अपना प्रभाव दिखाता है | 8 दिनों तक इस टोटके को प्रयोग करने से पीड़ित व्यक्ति से हर प्रकार की नकारात्मक शक्तियाँ दूर होने लगती है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें