बेवजह की परेशानियां
अक्सर ऐसा होता है कि घर में बिना वजह तनाव या कलह की स्थिति पैदा हो जाती है। इसके अलावा भी कई बार आपको लगता है कि बेवजह ही आप परेशान हैं या बच्चे अचानक बीमार रहे पड़ रहे हैं।
उपाय
आप परेशानी की वजह समझ नहीं पाते और हालात हर दिन बुरे होते जाते हैं। अगर आपके भी साथ ऐसा होता है तो संभव है ये नजर
लाल मिर्च और नमक का उपाय
ऐसे तो नजर उतारने के कई टोटके होते हैं, लेकिन लाल मिर्च और नमक का उपाय आपको ऐसी बाधाओं से तुरंत राहत दिलाता है। शत्रु बाधा से तुरंत उबरने में भी कुछ उपाय बेहद असरदार और तुरंत लाभ देने वाले हैं।लगने के कारण पैदा हुई पएशानियां हों। ऐसे में कुछ बेहद आसान उपाय आपके काम के साबित हो सकते हैं।
प्रयोग
हालांकि किसी भी प्रकार का उपाय इस्तेमाल करते हुए यह हमेशा ध्यान रखें कि सिर्फ अपनी परेशानियों से निकलने के लिए ही इन्हें आजमाएं। गलत नीयत से किये उपाय आपका खुद का ही नुकसान करते हैं।
लाल मिर्च का उपाय
चार लाल मिर्च लें और उसके बीज निकालकर अलग रख लें। अब एक लोटे या जग में पूरा पानी भरें। इस पानी में लाल मिर्च के निकाले हुए सभी बीज डाल दें।
लाल मिर्च का उपाय
ये नजर उतारने का पानी है। इसे अपने ऊपर से सात बार उसारा करके या कहें उतारकर घर के बाहर सड़क पर फेंक दें। आपके अलावा घर का जो भी सदस्य आपको लगे नजर लगने के प्रभाव में है, उसके साथ भी ऐसा ही करें।
उड़द और चावल
अगर आपको लगे कोई बिना वजह ही आपके काम में बाधा डालता है या आपके लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है, तो चावल के कुल 40 दानों के साथ साबुत काली उड़द दाल के 38 दानें मिलाएं और किसी घड्ढे में दबा दें। उसके ऊपर नींबू निचोड़ दें। ऐसा करते हुए यह भी ध्यान रहे कि जिससे छुटकारा पाने के लिए आप ऐसा कर रहे हों, उसका नाम अवश्य लें। कुछ ही दिनों में आपको प्रभाव दिखेगा।
शत्रु बाधा के लिए पानी का प्रयोग
अकारण कोई बहुत परेशान कर रहा हो, तो उससे छुटकारा पाने का एक और आसान और कारगर उपाय है। यह आपको बाथरूम में करना है। सुबह नित्य क्रिया से निवृत होने जाएं, तो इसके लिए आप जो भी पानी प्रयोग करें उसी से उस व्यक्ति का नाम लिखें।
शत्रु बाधा के लिए पानी का प्रयोग
जब बाहर निकलने लगें तो नाम लिखी जगह पर बाएं पैर से तीन बार ठोकर मारें। यह प्रयोग भी आपको तुरंत प्रभाव दिखाएगा लेकिन ध्यान रहे कि अपने स्वार्थ के कारण किसी का नुकसान करने के मकसद से इसे कभी ना करें वरना आपको ही नुकसान उठाना पड़ेगा।
नमक-पानी का उपाय
इसके अलावा अगर आपको लगे कि घर पर प्रेत बाधा है, तो नमक मिले पानी को एक कांच के ग्लास में भरकर इसे नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम कोना) में रखें और इसके पीछे लाल रंग का बल्ब लगाएं। जब भी पानी सूख जाए, तो उसे बदलना ना भूलें। आपका घर हर प्रकार की प्रेत-बाधा से मुक्त रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें