काला जादू खत्म करने हटाने के उपाय
कोई भी साधक यहाँ पर काला जादू करने वाले की पहचान और उसकी काट/तोड़ का समाधान प्राप्त कर सकता है और काला जादू खत्म करने हटाने तथा टोन टोटके से बचने का हल प्राप्त कर सकता है| आज कल यह कहना बिलकुल गलत नहीं की ज़माना खराब होता जा रहा है। लोग समय के साथ इतना मतलबी होते जा रहे हैं की यह समझ पाना की दूसरा पहले के बारे में क्या सोचता है, कठिन हो गया है। समय के साथ आज यह दिन भी आ गए हैं जब लोग चाह कर भी जादू-टोना और इस प्रकार की हानिकारक चीज़ों से दूर नहीं हो पाते।यह वशीकरण तोड़ने का सबसे उत्तम, सरल और सहज उपाय है। अगर आपको एकदम से बहुत गुस्सा आता है या आप अक्सर बीमार रहते हैं तो फिर सबसे पहले यह समझ लें की आप के घर में बुरी उर्जा है और उससे हटाने में आप अभी तक असमर्थ हैं। एक और कारगर तरीक़ा जिससे वशीकरण और काला जादू तोड़ सकते हैं है की आप शनिवार के दिन पीड़ित व्यक्ति के पास से लौबान, गंधक, राई तथा काली मिर्च लें और उसे हनुमान जी पर उसारकर कर व्यक्ति की जेब में थोड़ी देर के लिए रख दें, बाद में घर के बाहर किसी गाय के गोबर के कंडे में मिलाकर जला दें।आप हाल ही का अखबार उठा लीजिये और उसे उलट-पलट कर देखिये, आप पाएंगे की लोग समय के साथ और भी ज़्यादा तंत्र-मंत्र और यन्त्र के इश्तिहार देने लगे हैं। लोग मानते हैं की वे तांत्रिकों और फकीरों को पैसा देकर अपना मनचाहा काम करवा लेंगे, पर क्या ऐसा सुच-मुच है? यह तो सब की बुद्धि को टटोलने वाला प्रश्न हो गया, इसे नहीं पूछना चाहिए। सबसे पहला तरीका जिससे आप काला जादू होने पर, जीवन में अगर हानि पहुंचती पाएं, तो यह करें की एक सफ़ेद आक या फिर श्वेतार्क नाम से जाना जाने वाला पौधा ले आएं और उसे अपने घर में लगाएं, इससे आप के घर में जितनी भी बुरी ऊर्जा है समाप्त हो जाएगी और आप अपने जीवन में ख़ुशी आती पाएंगे।अगला सबसे अच्छा लक्षण जिससे पता चलता है की इंसान काले जादू के प्रकोप में है है की उसका मानसिक संतुलन स्थिर नहीं रहता और वह परेशानी में फंस जाता है। हमने आपके समक्ष अभी तक कुछ उपाय रखे हैं, तरीक़ा है की आप जयाफल लें और गायत्री, केसर और गूगल मिला कर २१ दिन तक लगातार गाय के गोबर के कांडों में इस मिश्रण को मिला कर उस कंडे को जलाएं, इससे उस व्यक्ति की सेहत पर असर पड़ेगा।अगर घर में कलह बहुत है और रोज़ लड़ाई-झगड़ा हो रहा हो तो यह भी जादू और वशीकरण का लक्षण है, आप पाएंगे की लोग आपके आस पास आते ही अपने खुश मिज़ाज को खो बैठते हैं, आपको लगेगा की आप रोज़-रोज़ परेशानियों में डूबते जा रहे हैं, आपको हर तरफ परेशानी महसूस हो सकती है। ऐसे में आप हरगिज़ परेशान नहीं हों, भले ही आप ऐसे चक्कर में फंस गए हों पर, आपका बाहर आना भी पॉसिबल है और आप यह कार्य कर पाएंगे इसकी हम आपको गारंटी देते हैं। एक बहुत ही सहज उपाय है की आप एक नीबू ले और उसे काटें नहीं, समूचा ले ले, और उसे पीड़ित की ऊपर २१ बार उसारकर किसी चौराहे पर फेंक दें, ध्यान रखें की चौरहे से लौटते वक़्त पीछे मुड़कर कतई नहीं देखें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें