सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

घर से बुरी शक्तियों को दूर करने के टोटके

घर से बुरी शक्तियों को दूर करने के टोटके
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अचानक से घर के सुखी और खुशहाल वातावरण में विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ें, घर के किसी सदस्य की अचानक से तबियत खराब हो जायें या वह किसी दुर्घटना का शिकार हो जाएँ तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपके घर पर बुरी शक्तियों का प्रभाव हैं. बुरी शक्तियों का प्रभाव जब किसी के घर पर पड़ता हैं तो घर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता हैं, घर के सदस्यों की सफलता के रस्ते में लगातार बाधाएं आने लगती हैं अर्थात घर में एक नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बनना शुरू हो जाता हैं.
बुरी शक्तियाँ
घर पर किसी भूत – प्रेत का साया होना, किसी तांत्रिक के द्वारा काला जादू, टोने – टोटके करना या मन्त्रों से घर को बांध देना आदि बुरी शक्तियाँ कहलाती हैं.घर पर बुरी शक्तियों का आक्रमण यूँ ही नहीं होता. घर में बुरी शक्तियों को भेजने वाले आपके घर के सदस्यों की सफलता से चिढ़ने वाले लोग होते हैं. घर के लोगों को क्षति पहुँचाने के लिए ये लोग तांत्रिकों का सहारा लेते हैंअगर आपके घर पर भी किसी बुरी शक्ति का साया हैं जिसके कारण आपको अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड रहा हैं तो आप इन उपायों का प्रयोग कर अपने घर से बुरी शक्ति के नकारात्मक प्रभाव को दूर कर सकते हैं.

बुरी शक्तियों को दूर करने के उपाय –
1.अपने घर से बुरी शक्तियों के प्रभाव को खत्म करने के लिए आप गौमूत्र का प्रयोग कर सकते हैं. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार गौमूत्र बुरी शक्तियों के प्रभाव को खत्म करने के लिए बहुत ही पवित्र पदार्थ हैं. शास्त्रों के अनुसार गाय में अनेक देवी एवं देवता निवास करते हैं तथा गाय के गौमूत्र में नकारात्मक प्रभाव को दूर करने की शक्ति निहित होती हैं. घर से बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए प्रतिदिन अपने घर में गौमूत्र का छिडकाव करें. प्रतिदिन घर में गौमूत्र छिडकने से बुरी शक्तियाँ कुछ ही दिनों में आपके घर से दूर हो जायेगी.
2.हनुमान जी को संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता हैं तथा इनकी उपासना करने वाले लोगों को कभी किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता. भूत – प्रेत के प्रभाव से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत ही उत्तम उपाय हैं. अगर आप के घर पर किसी प्रकार की बुरी शक्ति का प्रभाव हैं तो इसे अपने घर से बाहर निकालने के लिए आपको रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
3.इसके अलावा बुरी शक्तियों के प्रभाव से मुक्त होने के लिए आप शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर ज्योत जला कर हनुमान चालीसा का या सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं.
4.बुरी शक्तियों के प्रभाव से बचने के लिए आप हनुमान जी के मंदिर में मंगलवार, शनिवार या अमावस्या के दिन जाये और हनुमान जी की मूर्ति की 108 बार परिक्रमा लगायें. इस उपाय को करने से आपके घर पर से बुरी शक्तियों का तथा कालू जादू का प्रभाव दूर हो जायेगाअगर आपके घर को किसी ने मन्त्र और तंत्र से बंधवा दिया हैं तो इसके निवारण के लिए पीली सरसों के दाने लें, जाता मानसी लें तथा जायफल लें. अब इन सभी चीजों को एक कपडे में बांधकर एक छोटी सी पोटली बना लें. अब इस पोटली को अपने गले में बांध लें. इस उपाय को करने से भी नजर बाधा या तंत्र - मन्त्र का प्रभाव खत्म हो जायेगा.
5.घर से बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए आप अपने घर में सिद्ध महाकाली यंत्र, दुर्गा यंत्र, हनुमान जी का यंत्र तथा स्वास्तिक यंत्र की स्थापना भी कर सकते हैं. इन यंत्रों में से किसी एक यंत्र की स्थापना करने से तथा इसकी रोजाना पूजा करने से बुरी शक्तियों का प्रभाव आपके घर से दूर हो जाता हैं.  
6.घर से बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए एक कांच का गिलास लें. अब इस गिलास में पानी डालें और थोडा नमक डालें. अब इस गिलास को अपने घर के नैऋत्य कोण में रख दें. अब जिस जगह पर आपने पानी से भरा काँच का गिलास रखा हैं उस जगह पर एक लाल रंग का बल्ब लगा दें. अब जब भी इस गिलास का पानी सुख जाएँ तो इसे साफ कर लें और इसमें दुबारा नमक मिलाकर पानी भर दें. इस उपाय को करने से आपके घर से बुरी शक्तियाँ निकल जायेगी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1....

मसान सिद्धि साधना

  मसान सिद्धि साधना कोई भी अघोरी तांत्रिक साधक मसान सिद्धि साधना कर प्रयोग कर मसान को जागृत किया जा सकता है|मसान जगाकर कोई साधक तांत्रिक शक्तियों को अर्जित कर सकता है और उसकी सहायता से कई चमत्कार कर सकता है, मसान या श्मशान विधि बहुत ही खतरनाक होती है| यहाँ दी गयी मसान सिद्धि साधना के प्रयोग से आप काले जादू और तांत्रिक साधना में दक्ष हो सकते हैं, अगर आपके अन्दर साहस की कमी है या आपका संकल्प कमज़ोर है तो इस मसान सिद्धि साधना को नही करना चाहिए| मसान जगाने की विधि/मंत्र करने के लिए करने के लिए आपको ये वस्तुएं इकठ्ठा करनी होगी – सरसों का तेल, मिट्टी का तेल, लोभान, 1 बोतल शराब, एक इस्त्र की शीशी और कुछ लौंग, अब आप श्मशान में चले जाएँ और वहां पर दिया जला दें| अब लौभान कपूर आदि जला दें, अब दीये के सम्मुख बैठकर इस मन्त्र का 11 बार माला जाप करें  – ओम नमो आठ खाट की लाकड़ी, मुंज बनी का कावा, मुवा मुर्दा बोले, न बोले तो महावीर की आन, शब्द सांचा, पिंड कांचा, पिंड कांचा, फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा|| आप अपने आस पास इस्त्र और शराब छिड़क दें, अगर इस दौरान आपको ...