सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रेम प्राप्ति के फैंगशुई उपाय टोटके

प्रेम प्राप्ति के फैंगशुई उपाय टोटके

हर किसी की यह दिली तमन्ना रहती है कि उस के पारिवारिक जीवन में कभी भी कोई असंगति नहीं आए | उसका जीवन सुखमय और मधुरता से भरा हुआ रहे | वह अपने साथी के साथ प्रेम से भरे हुए वातावरण में खुशनुमा जिंदगी बिताएं और घर में किसी भी तरह की कोई भी अशांति ना हो | जो अकेला है वह अपना मनचाहा जीवनसाथी पाने की कल्पना करता है | परंतु, आज की इस भागमभाग जिंदगी में वक्त निकालना कठिन हो रहा है जिससे आपस में झगड़े भी बढ़ रहे हैं | गलतफहमी के कारण रिश्तो में दरार भी उत्पन्न हो रही है | हम चाहते हैं कि किसी के साथ भी ऐसा ना हो | व्यक्ति का जीवन खुशनुमा वातावरण में फलते-फूलते रहें | अतः हम अपने पाठकों के लिए आज लेकर आए हैं प्रेम संबंधों के लिए फेंगशुई का उपयोग | फेंगशुई के इन टोटकों को अपना कर पाठक सुख-समृद्धि और प्रेम के वातावरण में अपने जीवन आगे बढ़ा सकता है | तो आए, जाने प्रेम संबंधों के लिए फेंगशुई के कुछ प्रयोग-१) बटरफ्लाई का व्यवहार करें अपने घर में अपने प्रेम संबंधों को मधुरतम बनाने के लिए |२) कृष्ण और राधा की युगल मूर्ति को अपने घर में स्थान दें | इनकी मूर्ति या तस्वीर लगाएं घर के दक्षिण पश्चिम कोण में | इससे आपके आपसी प्रेम में वृद्धि होगी |३) किसी बाग में राधा-कृष्ण साथ-साथ खड़े हो और साथ में मोर भी हो, ऐसी तस्वीर को अगर आप अपने घर में स्थान देते हैं तो पारिवारिक संबंधों में मधुरता आती है |४) अपने बिस्तर को दीवार अथवा खिड़की से  कुछ दूर लगाएं | यह फेंगशुई के प्रेम प्राप्ति के टोटके में अत्यंत सरल टोटका है | अगर यह संभव ना हो तो अपने  खिड़की और सिरहाने के बीच पर्दा लगाए | इसके पति और पत्नी के प्रेम में बढ़ोतरी होती है |५) अपने बिस्तर को पश्चिम मंडल में  रखें | इससे पारिवारिक संबंध मधुर होते हैं |६) अपने पैर और शरीर शौचालय अथवा स्नानघर की तरफ सोते वक्त ना रखें | पति पत्नी में प्रेम के लिए फेंगशुई उपाय में एक  साधारण उपाय है |७) जहां तक संभव हो कुछ भी समान ना रखें अपने सोने वाले पलंग के नीचे | इस स्थान को खाली ही रखें | इससे आपके बिस्तर के चारों ओर  सकारात्मक ऊर्जा बिना किसी व्यवधान के प्रवाहित होगी जो पति पत्नी के प्रेम को बढ़ाने में सहायक है |८) अच्छे क्रीम रंग के चीनी मिट्टी के फूलदान लाएं | इसमें फूल रखें पीले रंग के | युगल दम्पत्ति के आपसी संबंध बढ़ाने का यह अति सरल उपाय है |९) मनचाहा जीवन साथी पाने के फैंगशुई उपाय में एक सरल उपाय है, आप अपने घर की सजावट और साफ-सफाई में ध्यान दें | यह पॉजिटिव एनर्जी को कायम रखने का एक अत्यंत ही आसान तरीका है |१०) पति पत्नी में प्रेम बढ़ाने के लिए जिस दिशा में आप अपने पैर रखकर पलंग में सोते हैं उसके नीचे तराशा हुआ क्रिस्टल बॉल रखें |११) अपने बेडरुम में झाड़ का इस्तमाल करें जो क्रिस्टल ग्लास के बने हुए हो | इसे रखें अपने दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर तथा इसमें लाल रंग के बल्ब का प्रयोग करें |१२) झरना, नदी या तालाब इत्यादि में से किसी चीज की भी तस्वीर को अपने बेडरुम में लगाने से बचे |१३) अपने शयनकक्ष के अंदर मछली घर या किसी तरह का कोई भी फव्वारा ना रखें |१४) जहां तक संभव हो अपने बिस्तर पर बिछाने वाले चद्दर में कोई छेद ना हो इसका ध्यान रखें |१५) अपने शयन कक्ष में दो सजावटी और सुंदर से गमले रखें | यह पति पत्नी के प्रेम को बढ़ाता है |१६) आपसी प्रेम को बढ़ाने के लिए कांच अथवा सिरामिक के बर्तन में क्रिस्टल या छोटे छोटे पत्थर डाल कर उस पर मोमबत्ती जलाएं | ध्यान रहे यह बत्ती लाल रंग की हो और इसे रखे घर के दक्षिण पश्चिम में कोने में |१७) पति-पत्नी कभी भी अलग-अलग बिस्तर पर ना सोए |१८) कभी भी अपने बेड के सामने शीशे को स्थान ना दे | यह जीवन में खटास लाने का कारण बन सकता है |१९) अपने शयनकक्ष की दीवारों को हल्के रंग से रंगवाएं तथा चटक रंगों से परहेज करें |२०) शयन कक्ष के दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर दिल की आकृति की तस्वीर लगाएं |२१) अपने बेडरुम में बत्तख की जोड़ो की तस्वीर को स्थान दे |२२) शयनकक्ष में किसी भी बिजली के उपकरण, जैसे- टीवी, कंप्यूटर अथवा फ्रिज को स्थान ना दें अथवा इन्हें ढककर रखें |२३) अपने बेडरुम को सजा संभाल कर रखें | यह फैंगशुई के प्रेम प्राप्ति के टोटके में एक आसान टोटका है |२४) मेड्रिड बत्तख की पेंटिंग रखें अपने शयनकक्ष में | मनचाहा जीवनसाथी पाने के फैंगशुई उपाय में आप इसे भी आजमा सकते हैं |२५) पति तथा पत्नी को आपसी प्यार बढ़ाने के लिए अपने शयनकक्ष में सीपी अथवा शंख रखना चाहिए |२६) एक बॉउल में चावल के दानों के साथ पवित्र क्रिस्टल को रखें | यह दांपत्य जीवन को और मधुर बनाएगा |२७) लाल रंग से बने हुए डबल हैप्पीनेस के प्रतीक  को अपने घर में स्थान दें |२८) अपने घर अथवा अपने शयनकक्ष के दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर दीवार पर एक ऐसी तस्वीर लगाएं जिनमें आपके घर के सभी सदस्य शामिल हो |  उनकी मुस्कुराती हुई तस्वीरें आपके प्रेम संबंधों को और अधिक दृढ़ बनाएगी |२९) यूगल दंपत्ति को आपसी प्रेम बढ़ाने के लिए अपने घर में माइस्टिक नॉट को जरूर रखना चाहिए, जो प्रेम के साथ साथ सौभाग्य की भी वृद्धि करता है |३०)  धातु से बने हुए पलंग पति पत्नी के बीच दरार पैदा कर सकते हैं | इसलिए, उनमें आपसी संबंध को प्रगाढ़ करने के लिए लकड़ी से बने हुए पलंग का व्यवहार करना चाहिए |३१) पति और पत्नि को परस्पारिक प्रेम संबंध और अधिक मधुर करने के लिए सोने वाले बिस्तर पर लाल रंग के कंबल, चद्दर अथवा रजाई का व्यवहार करें |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देवी महाकली के खतरनाक मौत के मंत्र - काली का खारनाकक मारन प्रार्थना

देवी महाकली के खतरनाक मौत के मंत्र    - काली का खारनाकक मारन प्रार्थना यह देवी महाकाली से संबंधित मौत मंत्र का खतरनाक रूप है  देवी महाकली इस चरण में वांछित काम करते हैं।  इस मंत्र के परिणामस्वरूप देवी इस मारन प्रार्थना को पूरा करेंगे। देवी महाकाली के खतरनाक मौत के मंत्र - ओम चाँदलीनी कामखन वासनी वैन डरगे क्लिन क्लिन था: गु: स्वाहा: खतरनाक मृत्यु मंत्र देवी महाकाली के अनुष्ठान - सबसे पहले हमें 11000 बार मंत्र जप से मंत्र की इस शक्ति को सक्रिय करने की आवश्यकता है  फिर जब गोवर्चन और कुम कुम के साथ भोजपतराह पर नीचे बखूबी रेखा लिखने का उपयोग करने की आवश्यकता होती है।  रेखा है - 'स्वाहा मेर्य्य हुन अमुक्कन (शत्रु का नाम यहाँ) ह्रीम फाट स्वाहा |  अब इसके बाद के मंत्र के साथ बाहर निकलते हैं और गर्दन में पहनते हैं, कुछ दिनों में दुश्मन की समय सीमा समाप्त हो जाएगी और देर हो जाएगी देवी महाकाली के खतरनाक मौत की घंटी हिन्दि संस्करण में - काली का  खारनाकक  मारन  प्रैयोग  -  खतरनाक  मारन  प्रयोग   ।  मंत्र  ।   चाण्डालिनी   कामाख्या  वासिनी  वन  दुर्गे  क्

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1.

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और जाप