सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

काला जादू खत्म करने हटाने के उपाय

काला जादू खत्म करने हटाने के उपायकोई भी साधक यहाँ पर काला जादू करने वाले की पहचान और उसकी काट/तोड़ का समाधान प्राप्त कर सकता है और काला जादू खत्म करने हटाने तथा टोन टोटके से बचने का हल प्राप्त कर सकता है| आज कल यह कहना बिलकुल गलत नहीं की ज़माना खराब होता जा रहा है। लोग समय के साथ इतना मतलबी होते जा रहे हैं की यह समझ पाना की दूसरा पहले के बारे में क्या सोचता है, कठिन हो गया है। समय के साथ आज यह दिन भी आ गए हैं जब लोग चाह कर भी जादू-टोना और इस प्रकार की हानिकारक चीज़ों से दूर नहीं हो पाते।आप हाल ही का अखबार उठा लीजिये और उसे उलट-पलट कर देखिये, आप पाएंगे की लोग समय के साथ और भी ज़्यादा तंत्र-मंत्र और यन्त्र के इश्तिहार देने लगे हैं। लोग मानते हैं की वे तांत्रिकों और फकीरों को पैसा देकर अपना मनचाहा काम करवा लेंगे, पर क्या ऐसा सुच-मुच है? यह तो सब की बुद्धि को टटोलने वाला प्रश्न हो गया, इसे नहीं पूछना चाहिए। सबसे पहला तरीका जिससे आप काला जादू होने पर, जीवन में अगर हानि पहुंचती पाएं, तो यह करें की एक सफ़ेद आक या फिर श्वेतार्क नाम से जाना जाने वाला पौधा ले आएं और उसे अपने घर में लगाएं, इससे आप के घर में जितनी भी बुरी ऊर्जा है समाप्त हो जाएगी और आप अपने जीवन में ख़ुशी आती पाएंगे।यह वशीकरण तोड़ने का सबसे उत्तम, सरल और सहज उपाय है। अगर आपको एकदम से बहुत गुस्सा आता है या आप अक्सर बीमार रहते हैं तो फिर सबसे पहले यह समझ लें की आप के घर में बुरी उर्जा है और उससे हटाने में आप अभी तक असमर्थ हैं। एक और कारगर तरीक़ा जिससे वशीकरण और काला जादू तोड़ सकते हैं है की आप शनिवार के दिन पीड़ित व्यक्ति के पास से लौबान, गंधक, राई तथा काली मिर्च लें और उसे हनुमान जी पर उसारकर कर व्यक्ति की जेब में थोड़ी देर के लिए रख दें, बाद में घर के बाहर किसी गाय के गोबर के कंडे में मिलाकर जला दें।अगला सबसे अच्छा लक्षण जिससे पता चलता है की इंसान काले जादू के प्रकोप में है है की उसका मानसिक संतुलन स्थिर नहीं रहता और वह परेशानी में फंस जाता है। हमने आपके समक्ष अभी तक कुछ उपाय रखे हैं,  तरीक़ा है की आप जयाफल लें और गायत्री, केसर और गूगल मिला कर २१ दिन तक लगातार गाय के गोबर के कांडों में इस मिश्रण को मिला कर उस कंडे को जलाएं, इससे उस व्यक्ति की सेहत पर असर पड़ेगा।अगर घर में कलह बहुत है और रोज़ लड़ाई-झगड़ा हो रहा हो तो यह भी जादू और वशीकरण का लक्षण है, आप पाएंगे की लोग आपके आस पास आते ही अपने खुश मिज़ाज को खो बैठते हैं, आपको लगेगा की आप रोज़-रोज़ परेशानियों में डूबते जा रहे हैं, आपको हर तरफ परेशानी महसूस हो सकती है। ऐसे में आप हरगिज़ परेशान नहीं हों, भले ही आप ऐसे चक्कर में फंस गए हों पर, आपका बाहर आना भी पॉसिबल है और आप यह कार्य कर पाएंगे इसकी हम आपको गारंटी देते हैं। एक बहुत ही सहज उपाय है की आप एक नीबू ले और उसे काटें नहीं, समूचा ले ले, और उसे पीड़ित की ऊपर २१ बार उसारकर किसी चौराहे पर फेंक दें, ध्यान रखें की चौरहे से लौटते वक़्त पीछे मुड़कर कतई नहीं देखें।काला जादू टोने टोटके से बचने के उपाय:-एक और बहुत ही बड़ा लक्षण और सोचक है की आपको रात में डरावने सपने आते हैं- अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो आप ज़रूर ही वशीकरण और काला जादू के शिकार हैं, आप यह करें की गोरोचना और तगत लें और उसे किसी लाल कपडे में बांध कर पूजा स्थल में रख दें, ऐसा करने से निश्चित ही भूत-प्रेत और बुरी ऊर्जा आपका घर छोड़ के चली जाएगी। अगर आप किसी एक ही लड़की या लड़के के बारे में सोचते रहते हैं तो फिर आप यह बात समझ लेनी चाहिए की आपके ऊपर किसी ने काला जादू कर दिया है या फिर आप वशीकरण का शिकार हैं।  आप ऐसा करें की ७ गुलाब के फूल काली माँ को चढ़ा दें और उसके बाद ॐ क्रीम मंत्र का जप ५१ बार करें अब उसमें से एक फूल के ७ पत्ते पीड़ित को खिला दें तो वह व्यक्ति तुरंत ही ठीक होने लगेगा।अगर आपके साथ यह अजीब ओ  गरीब सी चीज़ होती हो की अमावस्या या पूर्णिमा की रात को आपको बहुत बेचैनी होती हो तो आपको अवश्य ही काला जादू मंत्र में घेर लिया गया है, आप वशीकरण के शिकार में हैं। आप ऐसा करें की गाय का देसी घी लें, गुग्गल लें, पीली सरसों लें और लौबान लें और इन सब को मिश्रित करके धुप बत्ती बना लें, अब आप इस बत्ती को सूर्यास्त के समय गाय के गोबर में मिला कर जला दें। आपको तुरंत ही फायदा महसूस होगा।तो इस तरह हमने आपके समक्ष कुछ ऐसे तरीके और नुस्खे रखे हैं जिनका उपयोग करके आप अपने जीवन में वापस खुशहाली ला सकते हैं, आप पाएंगे की लोग आपस में कई बार लड़ बैठते हैं और उसके बाद अखबारों में इश्तिहार पढ़ कर तांत्रिक और फकीरों से मिल कर लड़ाई झगड़े पर उतर आते हैं, इससे सरे समस्या शुरू हो जाती है। आपको इन सब चीज़ों से बचाव तो करना ही पड़ेगा, अगर आप इन चीज़ों से ग्रस्त नहीं हैं तब भी।अगर आप इन चीज़ों से ग्रस्त थे तो फिर आप इतना समझ लें की हमारे बताये हुए उपाय सब तरह की मुश्किलों को ठीक करने की कोशिश करते हैं, पर कई बार ऐसा होता है की व्यक्तिगत रूप से परिस्थिति अलग होती है और हम लोग इन सब बातों से बाहर नहीं निकल पा रहे होते। तब के लिए हमारी हिदायत है की हमसे परामर्श करें, हम आपको सही राह दिखाएंगे, वह आपको किसी अच्छे गुरु मंत्र में दीक्षा देंगे और उससे आपका काम ज़रूर बन जायेगा।यह कह पाना तब असंभव होगा की काम नहीं हुआ, क्यूंकि परामर्श के पश्चात् कोई भी परिस्थिति छुपी नहीं रहेगी और वे आपकी मदद कर पाएंगे। आप तब सुकून से सो पाएंगे     7737934285

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देवी महाकली के खतरनाक मौत के मंत्र - काली का खारनाकक मारन प्रार्थना

देवी महाकली के खतरनाक मौत के मंत्र    - काली का खारनाकक मारन प्रार्थना यह देवी महाकाली से संबंधित मौत मंत्र का खतरनाक रूप है  देवी महाकली इस चरण में वांछित काम करते हैं।  इस मंत्र के परिणामस्वरूप देवी इस मारन प्रार्थना को पूरा करेंगे। देवी महाकाली के खतरनाक मौत के मंत्र - ओम चाँदलीनी कामखन वासनी वैन डरगे क्लिन क्लिन था: गु: स्वाहा: खतरनाक मृत्यु मंत्र देवी महाकाली के अनुष्ठान - सबसे पहले हमें 11000 बार मंत्र जप से मंत्र की इस शक्ति को सक्रिय करने की आवश्यकता है  फिर जब गोवर्चन और कुम कुम के साथ भोजपतराह पर नीचे बखूबी रेखा लिखने का उपयोग करने की आवश्यकता होती है।  रेखा है - 'स्वाहा मेर्य्य हुन अमुक्कन (शत्रु का नाम यहाँ) ह्रीम फाट स्वाहा |  अब इसके बाद के मंत्र के साथ बाहर निकलते हैं और गर्दन में पहनते हैं, कुछ दिनों में दुश्मन की समय सीमा समाप्त हो जाएगी और देर हो जाएगी देवी महाकाली के खतरनाक मौत की घंटी हिन्दि संस्करण में - काली का  खारनाकक  मारन  प्रैयोग  -  खतरनाक  मारन  प्रयोग   ।  मंत्र  ।   चाण्डालिनी   कामाख्या  वासिनी  वन  दुर्गे  क्

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1.

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और जाप