आम जिंदगी में नमक काफी अहमियत रखता है। फिर चाहे खाने का स्वाद बढ़ाने की बात हो या जिंदगी में खुशहाली को बढ़ाने की, नमक हर जगह काम आता है। यही नहीं नमक से नकारात्मक शक्तियां भी डरती है और उस जगह से दूर भी रहती है। हालांकि ये नमक आम नहीं है, लेकिन आपको आसानी से मिल जाएगा। जिस घर में भी खड़ा नमक बंधा रहता है, उस घर में बरकत होती रहती है। खड़ा नमक काफी शुभ होता है। वहीं नमक का गिरना अशुभ होता है।साबुत नमक से नकारात्मक शक्तियां बहुत अधिक डरती है और जिस व्यक्ति के पास या घर में ये नमक होता है। उससे आस पास भी ये शक्तियां नहीं फटकती।बाथरूम हर घर का एक अहम हिस्सा होता है। यही वो जगह है जहां नकारात्मक शक्तियां अधिक सक्रिय होती है। ऐसे में बाथरूम में समुद्री नमक को एक कांच में भरकर रख दें और हर 15 दिन बाद इसे बदलें।घर में कभी धन की कमी न हो, ऐसे में कांच के गिलास में पानी और नमक मिलाकर उसे नैऋत्य कोण में रख दे और उसके पीछे एक लाल बल्ब लगा दें। जब भी ये पानी खत्म होने लगे, इसे वापस भरकर रख दें।
शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १) “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें