प्राकृतिक आपदा आने से पहले जिस तरह जिस तरह से संकेत मिल जाते है, उसी तरह जीवन में होने वाली घटना के पहले भी प्रकृति इशारा कर देती है। बस जरूरत है तो प्रकृति के दिए उस इशारे को समझने की। गौर किजिए कभी आपको भी चलते फिरते ऐसे संकेत मिले होंगे, लेकिन उसे न समझ पाने के कारण आपको नुकसान भी हुआ होगा। जानें प्रकृति के ऐसे ही कुछ संकेत।आप घर से बाहर निकल रहे हैं और जाते समय आपका पहना हुआ कपड़ा दरवाजे, कील, पेड़ आदि में फंस जाएं तो आगे की यात्रा रोक देनी चाहिए। प्रकृति आपको आने वाले संकट से बचाना चाहती है। प्रकृति का संकेत हो चुका है कि आप जिस कार्य के लिये जा रहे हो वो कार्य सिद्ध नही होगा या आपके साथ कोइ दुर्घटना घटने वाली है ।यदि आप किसी जरूरी काम से घर से बाहर जा रहे हैं और घर के बाहर कोई कुत्ता बैठा हो। अगर वो आपको देखकर दंग हो जाए तो आपको वहीं पर रूक जाना चाहिए। ये अशुभ होता है।घर से बाहर जाते समय छींक आने का मतलब आपके किसी काम में रूकावट आने वाली है।अगर आपका पालतू कुत्ता कार के अंदर बाहर कर रहा हो। अंदर रहने पर बार बार भौंक रहा है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि ये होने वाली किसी घटना या दुर्घटना की तरफ इशारा करता है।
शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १) “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें