सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बंगाल मोहिनी महाविद्या -प्रत्यक्षिकरण साधना

जीवन मे आकर्षण है तो सब कुछ है जीवन मे सौन्दर्य है तो सब कुछ है जीवन मे सम्मोहन है तो सब कुछ हैजीवन मे वशीकरण है तो सब कुछ है इसलिये महत्व है इस विशेष विद्या का जिसे कहा गया है मोहिनी माहाविद्या".मोहिनी जो पत्थर को भी मोहित करने मे समर्थ हो,वह है "बंगाल मोहिनी" जिसे प्रत्यक्ष करना संभव है.जिसके प्रत्यक्षीकरण से तीन वचन प्राप्त किये जा सकते है.मोहिनी भगवान विष्नु जी का एक सुंदर एवं मोहित करने वाला रुप है जो समुद्र मंथन के समय मे उन्होने धारण किया था.मोहिनी ने भगवान शिव जी को इस तराहा से मोहित कर दिया था की उन्हे मोहिनी से प्रेम हो गया.शाबर मंत्रो मे "बंगाल मोहिनी" मंत्र का बडा महत्व है और मोहिनी को प्रत्यक्ष करके जो लाभ मिलते है वह सिर्फ साधना करने से नही मिलते.मोहिनी सिद्धी से किसी को भी वश किया जा सकता है और इसके लिये कुछ खाने-पीने मे मंत्र अभीमंत्रीत करने की आवश्यकता नही है.जब साधक की मोहिनी सिद्ध हो जाये तो वह बैठे जगहा से ही व्यक्ती विशेष को अपने वश मे कर सकता है.मोहिनी को प्रत्यक्ष करने से वह जीवन भर साथ देती है और प्रत्येक कार्य को स्ययं संभव कर देती है.मोहिनी ही संपूर्ण जीवन का आधार है,मोहिनी सिद्धी से देवि/देवता तक वश मे हो जाते है तो सामान्य व्यक्ती को वश मे करना कोई कठिन कार्य नही है.स्वयम अनुभव करे और चिंतन करने का प्रयास करे फिर सोचिये "जीवन मे मोहिनी सिद्धी की कितनी आवश्यकता है".यह आर्टिकल पढने के बाद बहोत सारे लोग चुराकर अपने सोशल नेटवर्किंग साईट पर डाल देगे या अन्य वेबसाईट पर डालेगे परंतु वह लोग आपको "बंगाल मोहिनी का प्रत्यक्षीकरण मंत्र" बताने मे असमर्थ है.हमारे साइट पर दीये गये सभी आर्टिकल का अपना एक अलग महत्व है.यहा सिर्फ प्रामानिक मंत्र साधना दी जाती है ताकी जनकल्याण हो सके. मै यह साधना कभी देना नही चाहता था परंतु आज हमारे  किसान भाइ आत्महत्या के मार्ग पर चल रहे है जिसका मुख्य कारण है कर्ज और खराब फसल,तो उनके मदत हेतु हमारी संस्था कार्य कर रहि है.हम चाहते है आप भी उनकी कुछ मदत करे और पुण्य के भागी बने क्युके जब अन्नदाता ही नही रहेगा तो कोई भी व्यक्ती जीवन नही जी पायेगा.इसलिये हमने इस साधना के "मंत्र विधि-विधान" न्यौच्छावर राशी रखी हुयी है और न्यौच्छावर राशी आपके तरफ से मिलते ही  आयेगी और मोहिनी महाविद्या भी आपको प्रत्यक्ष सिद्ध होगी परंतु यह सब कुछ आपके विश्वास पर आधारित है.सफलता मिलना आसान उनके लिये होता है जिनमे धैर्य हो,साहस हो,जिद हो,मेहनत करने की तय्यारी हो और पूर्ण विश्वास हो तो येसे साधक के लिये कुछ भी असंभव नही है.जो व्यक्ती दान स्वरुप न्यौच्छावर राशी देगा उन्हेही "बंगाल मोहिनी" का मंत्र एवं गोपनिय विधान उपहार स्वरुप प्राप्त होगा.साधना आसान है परंतु किसिका अहित करने हेतु साधना ना करे,हा जीवन की आवश्यकताये पूर्ण करने हेतु साधना अवश्य करे.हो सके तो कृपया लिंक शेयर करे परंतु आर्टिकल अपने स्वार्थ हेतु चोरी ना करे क्युकी यह गरीब किसानो के साथ धोका होगा.मंत्र साधना हेतु हमसे सम्पर्क करिये और  मार्गदर्शन प्राप्त करे.मोहिनी विद्या अत्यन्त प्राचीन विद्या मे से एक है.प्रत्येक देवि/देवता,साधू-सन्यासी ने मोहिनी विद्या को सिद्ध किया है ताकी सबका आकर्षण तत्व बना रहे और अपने भक्तो के साथ वह सम्पर्क मे रहे.नवनाथ भत्कीसार नामक प्राचीन ग्रंथ मे एक किस्सा है जो मै यहा लिखना चाहुगा. एक बार गोरखनाथ जी और कानिफनाथ जी किसी वन प्रदेश मे बैठे थे,उस समय दोनो मे एक-दूसरे के ग्यान को जानने की जिग्यासा हुयी तो उस समय कानिफनाथ जी ने मोहिनी शक्ती का आवाहन किया और आकर्षण अस्त्र के प्रयोग से कुछ दूरी पर आम का पेड था,तो उसके आम आकर्षण शक्ती से तोडकर गोरखनाथ जी के सामने रख दिये,वो भी बिना आम को स्पर्श किये उन्होने यह कार्य किया था.तो इस प्रकार से मोहिनी शक्ती से कई महान सिद्धो ने कार्य संपन्न किये है.मोहिनी विद्या सिखने से आकर्षण,मोहन और वशीकरण जैसे कार्य संपन्न कर सकते है.जो साधक मोहिनी विद्या सिखना चाहते है वह व्यक्ति मुझे इमेल से सम्पर्क किजिये.
इस विद्या मे पूर्ण सफलता मिलता है,सिर्फ आवश्यकता है तो अचुक मार्गदर्शन का जो मै आपको अवश्य ही करुगा.जीवन मे कई कठीनायिया आती है जिसमे आकर्षण शक्ती से आपको सहाय्यता मिल सकती है.मै जानता हु मेरे सारे आर्टिकल आप अच्छेसे पढते है परंतु इस बार यह आर्टिकल आपके जीवन को बदलने मे पूर्ण सहाय्यक है.यह आर्टिकल सिर्फ इसी ब्लोग पर आपको पढने मिलेगा
इसिके साथ यह कामना करता हु,आप सभी को मोहिनी विद्या सिद्ध हो और आपका प्रत्येक कार्य सफल हो जाये.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देवी महाकली के खतरनाक मौत के मंत्र - काली का खारनाकक मारन प्रार्थना

देवी महाकली के खतरनाक मौत के मंत्र    - काली का खारनाकक मारन प्रार्थना यह देवी महाकाली से संबंधित मौत मंत्र का खतरनाक रूप है  देवी महाकली इस चरण में वांछित काम करते हैं।  इस मंत्र के परिणामस्वरूप देवी इस मारन प्रार्थना को पूरा करेंगे। देवी महाकाली के खतरनाक मौत के मंत्र - ओम चाँदलीनी कामखन वासनी वैन डरगे क्लिन क्लिन था: गु: स्वाहा: खतरनाक मृत्यु मंत्र देवी महाकाली के अनुष्ठान - सबसे पहले हमें 11000 बार मंत्र जप से मंत्र की इस शक्ति को सक्रिय करने की आवश्यकता है  फिर जब गोवर्चन और कुम कुम के साथ भोजपतराह पर नीचे बखूबी रेखा लिखने का उपयोग करने की आवश्यकता होती है।  रेखा है - 'स्वाहा मेर्य्य हुन अमुक्कन (शत्रु का नाम यहाँ) ह्रीम फाट स्वाहा |  अब इसके बाद के मंत्र के साथ बाहर निकलते हैं और गर्दन में पहनते हैं, कुछ दिनों में दुश्मन की समय सीमा समाप्त हो जाएगी और देर हो जाएगी देवी महाकाली के खतरनाक मौत की घंटी हिन्दि संस्करण में - काली का  खारनाकक  मारन  प्रैयोग  -  खतरनाक  मारन  प्रयोग   ।  मंत्र  ।   चाण्डालिनी   कामाख्या  वासिनी  वन  दुर्गे  क्

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1.

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और जाप