कभी कभार कुछ अलग महसूस होता है, जैसे कि हमारे आस पास कोई है। कोई हमें बचा रहा है। ऐसा कई बार अहसास होता है, लेकिन हकीकत में दिखता कुछ भी नहीं है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो समझ जाएं कि आपके आस पास कोई दैवीय शक्ति मौजूद है और इसे पहचानने की कोशिश करें। आस पास दैवीय शक्ति होने पर कुछ संकेत भी मिलते है, जिसे अक्सर हम टाल देते हैं। कहीं आपको भी तो ऐसे संकेत नहीं मिलते।अगर आपको अक्सर कोई पंख दिखाई दे तो समझ जाएं कि आपके साथ कोई दैवीय शक्ति है।कोई काम करते हुए या फिर कहीं से आपको अचानक ही तेज खुशबू आने लगे है तो इसका मतलब आपके आस पास कोई फरिश्ता है। सकारात्मक ऊर्जा जब आस पास होती है तो उनकी खुशबू आती है।अगर आपको कोई छोटा बच्चा छत की तरफ या दरवाजे की तरफ देखकर हंसता हुआ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब वह बच्चा आपके आस पास कोई दैवीय शक्ति का अनुभव कर रहा है।अगर अचानक ही आपको कहीं से कोई मधुर संगीत सुनाई दें और आपको शांति का अनुभव करा रही है तो समझ जाएं कि दैवीय शक्ति आपके साथ है।
शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १) “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें