सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दुश्मन से छुटकारा पाने का उपाय मंत्र टोटका

रिश्तों का कोई भी रूप हो, उसकी अपनी अहमियत होती है। हर रिश्ता खास होता है, चाहे वो दोस्ती का रिश्ता हो, पति-पत्नी का, बेटे-बेटी का, माँ-बाप का या फिर प्रेमी-प्रेमिका का। पर जरा ध्यान दे एक ऐसा रिश्ता भी होता है, जिसे कोई भी बनाना नहीं चाहता पर वो खुद तैयार हो जाता है। वो है दुश्मनी का। कई बार देखा गया है की जब आप कामियाबी की ओर बढ़ रहे होते है, तब आपके आस-पास के यार-दोस्त ही आपकी कामियाबी से जलने लगते है। वो जलन कई बार इतनी बढ़ जाती है की ऐसे लोग रास्ते की रुकावट बन जाते है। वो कई प्रकार से आपके रास्ते में बाधा डालने की कोशिश करते है। सिर्फ यही नहीं कई बार ऐसा भी महसूस होता है कि जैसे किसी ने आप पर जादू-टोना कर दिया है। जी हाँ दुश्मनी कई बार इस स्तर तक भी चली जाती है। वैसे जादू-टोना बहुत लोगों को विचलित कर देता है, पर जब बाद हद से ज्यादा बढ़ जाती है तो कुछ लोग इसकी मदद लेने का सोचते है। परंतु किसी भी प्रकार का जादू-टोना करने से पहले आपको किसी अच्छे पंडित सलाह करनी चाहिए। यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने दुश्मन से छुटकारा पा सकते है।दुश्मन से छुटकारा कैसे पाये हम शुरुवात करते है एक ऐसे शत्रु नाशक मंत्र के साथ जो आपको दुश्मन से छुटकारा दिला सकता है। यह है “नृसिंहाय विद्यहेवज्र नखाय धी मही तन्नो नृसहिं प्रचोदयात!! आप रोज सूर्योदय से पहले इस मंत्र का जाप करे। दूसरा उपाय यह कर सकते है कि साबुत उड़द की काली दाल के 38 और चावल के 40 दानों को आप एक साथ मिलाकर एक गड्ढ़े मे दबा दे। इसके बाद उसके ऊपर नींबू निचोड़ते हुए शत्रु का नाम लेते रहे।यदि कोई शत्रु हद से ज्यादा आपको परेशान करे तो आप उससे छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी की मदद भी ले सकते है। वैसे हनुमान जी तो हमेशा ही सबके कष्ट हरते है। इस उपाय को आप मंगलवार के दिन करे। एक मोर का पंख लेकर हनुमान मंदिर में हनुमान प्रतिमा से सिंदूर लेकर उस पंख के ऊपर अपने शत्रु का नाम लिख दे। फिर उसे ले जाकर घर के पूजा स्थल में रात भर रख दे। अगला दिन होते ही बिना नहाये इस मोर पंख को आप कही बहते हुए जल मे प्रवाहित कर दें|दुश्मन से छुटकारा पाने के टोटकेजो लोग वशीकरण विद्या को मानते है वो एक उपाय यह कर सकते है कि सूर्योदय से पहले एक नींबू को चार भाग मे काट ले और उसे पकड़कर अपने ईष्ट देवता की आराधना करे। इसके साथ ही गायत्री मंत्र का 11 बार जाप करे। यह कर लेने के बाद उस नींबू के चारों भाग को किसी भी चोराहे या फिर खुले मैदान मे अलग-अलग दिशा मे फेंक दे।अमावस्‍या या रविवार की रात को आप एक अन्य उपाय यह कर सकते है कि दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठ जाये। फिर काले रंग के कपड़े पर माँ काली का चित्र रखकर उनकी पूजा करे। पूजा समाप्त होने पर एक नीबू के ऊपर सिंदूर से अपने दुश्‍मन का नाम लिख दे। इसके बाद क्रीं क्रीं शत्रु नाशिनी क्रीं क्रीं फट’ मंत्र का 11 बार जाप करें। रुद्राक्ष की माला से जाप करना उचित रहेगा। ध्यान दे की हर एक माला के जाप के पूरा होने के साथ ही उस नीबू पर उड़द की दाल चढ़ाएं। साथ ही मां काली से प्रार्थना करें कि वे आपको शत्रु से छुटकारा दिलाए। जाप पूरा होने के बाद तांबे के एक लोटे में उस नीबू को डाल दें और उसके बाद उसे इसे  गड्ढे में गाड दें।अपने दुश्मन से छुटकारा पाने के उपायएक अन्य मंत्र की सहायता आप ले सकते है। इसे भैरव मंत्र कहा जाता है। जो इस प्रकार है: ओम क्षौं क्षौं भैरवाय स्वाहा! आप कागज़ के एक छोटे से टुकड़े पर उस इंसान का नाम लिख दे जो अकारण आपको परेशान कर रहा है और शत्रुता निभा रहा है। साथ ही साथ मंत्र का जाप करते रहे। इसके बाद एक शहद की शीशी में उस कागज़ के टुकड़े को डुबाकर रख दे और ऊपर से ढक्कन बंद कर दे। फिर किसी भी भैरव मंदिर या शनि मंदिर में जाकर उसे गाड़ दें|दुश्मन से छुटकारा पाने के उपाय तो हर कोई खोजता ही रहता है, क्यूंकी भला दुश्मन किसकी ज़िंदगी में नहीं होते। यहाँ हम आपको एक और सरल उपाय बता रहे है, जिसकी मदद से आप अपने दुश्मन के प्र्यासों को विफल कर सकते हैं। इस उपाय के अंतर्गत एक एक मुट्ठी पिसा नमक लेकर शाम के समय आप उसे अपने सिर पर से 3 बार घूआ ले। फिर इसे दरवाज़े के बाहर फेंक दे। ये उपाय आपको 3 दिन लगातार करना होता हैं।दुश्मन से छुटकारा पाने का मंत्रयदि आपको महसूस होता है की आपके साथ जो कुछ बुरा हो रहा है उसके पीछे किसी शत्रु का हाथ है या फिर उसने आप पर किसी प्रकार का जादू टोटका कर दिया है तो आप इस उपाय को करके देखे। इसे आप शुक्ल पक्ष में बुधवार के दिन करे। इस दिन आप गोमती चक्र को ख़ुद के सिर पर घुमाएँ और फेंक दें। इससे आपके दुश्मन की कोशिश बेकाम हो जाएंगी।दुश्मन से छुटकारा पाने के लिए आप चाहे तो शनिवार की रात को 7 लौंग लेकर 21 बार शत्रु का नाम लेते हुए उस पर फूँक मारें। फिर अगले दिन उन लौंग को जला दें। पर ध्यान दे की यह उपाय आपको लगातार 7 शनिवार करना पड़ेगा।सौतन से छुटकारा पाने के लिए उपायशत्रुता एक गंभीर मुद्दा है। निजी स्वार्थ के कारण या गुस्से या जलन की भावना से ये पैदा होकर बड़े बुरे प्रभाव दिखाता है। तभी इंसान को विवेक से कार्य करने की सलाह दी जाती है। हम उम्मीद करते है की ऊपर बताए गए उपाय आपके लिए मददगार साबित हो और आपके रिश्ते सबके साथ मधुर बने रहे। परंतु ध्यान रखे की अकारण ही इनका इस्तेमाल न करे, क्यूंकी भारतीय ज्योतिष विद्या और तंत्र विद्या में बेशक दुश्मन से छुटकारा पाने के कई उपाय बताए गए हो, पर वो किसी भी हाल में यह सलाह नहीं देते की आप अकारण उनका इस्तेमाल किसी निर्दोष इंसान पर करे। ध्यान रहे आपका समाधान किसी और के लिए समस्या ना बने। कोई भी उपाय मंत्र टोटके प्रयोग में लेने से पहले गुरूजी से जरूर सलाह लेवे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और ...

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1....

मसान सिद्धि साधना

  मसान सिद्धि साधना कोई भी अघोरी तांत्रिक साधक मसान सिद्धि साधना कर प्रयोग कर मसान को जागृत किया जा सकता है|मसान जगाकर कोई साधक तांत्रिक शक्तियों को अर्जित कर सकता है और उसकी सहायता से कई चमत्कार कर सकता है, मसान या श्मशान विधि बहुत ही खतरनाक होती है| यहाँ दी गयी मसान सिद्धि साधना के प्रयोग से आप काले जादू और तांत्रिक साधना में दक्ष हो सकते हैं, अगर आपके अन्दर साहस की कमी है या आपका संकल्प कमज़ोर है तो इस मसान सिद्धि साधना को नही करना चाहिए| मसान जगाने की विधि/मंत्र करने के लिए करने के लिए आपको ये वस्तुएं इकठ्ठा करनी होगी – सरसों का तेल, मिट्टी का तेल, लोभान, 1 बोतल शराब, एक इस्त्र की शीशी और कुछ लौंग, अब आप श्मशान में चले जाएँ और वहां पर दिया जला दें| अब लौभान कपूर आदि जला दें, अब दीये के सम्मुख बैठकर इस मन्त्र का 11 बार माला जाप करें  – ओम नमो आठ खाट की लाकड़ी, मुंज बनी का कावा, मुवा मुर्दा बोले, न बोले तो महावीर की आन, शब्द सांचा, पिंड कांचा, पिंड कांचा, फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा|| आप अपने आस पास इस्त्र और शराब छिड़क दें, अगर इस दौरान आपको ...