सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जब सिद्धियों के सबसे करीब होते हैं साधक

जिससे रोग, कुकृत्य और ग्रह आदि की शांति होती है, उसको शांति कर्म कहा जाता है और जिस कर्म से सब प्राणियों को वश में किया जाये, उसको वशीकरण प्रयोग कहते हैं तथा जिससे प्राणियों की प्रवृत्ति रोक दी जाए, उसको स्तंभन कहते हैं तथा दो प्राणियों की परस्पर प्रीति को छुड़ा देने वाला नाम विद्वेषण है और जिस कर्म से किसी प्राणी को देश आदि से पृथक कर दिया जाए, उसको उच्चाटन प्रयोग कहते हैं तथा जिस कर्म से प्राण हरण किया जाए, उसको मारण कर्म कहते हैं.मंत्र साधना : मंत्र साधना भी कई प्रकार की होती है. मंत्र से किसी देवी या देवता को साधा जाता है और मंत्र से किसी भूत या पिशाच को भी साधा जाता है. मंत्र का अर्थ है मन को एक तंत्र में लाना. मन जब मंत्र के अधीन हो जाता है तब वह सिद्ध होने लगता है. मंत्र साधना भौतिक बाधाओं का आध्यात्मिक उपचार है.मुख्यत: तीन प्रकार के मंत्र होते हैं- 1. वैदिक मंत्र  2. तांत्रिक मंत्र और 3. शाबर मंत्र.मंत्र जप के भेद- 1. वाचिक जप, 2. मानस जप और 3. उपाशु जप.वाचिक जप में ऊंचे स्वर में स्पष्ट शब्दों में मंत्र का उच्चारण किया जाता है. मानस जप का अर्थ है मन ही मन जप करना. उपांशु जप में जप करने वाले की जीभ या ओष्ठ हिलते हुए दिखाई देते हैं लेकिन आवाज नहीं सुनायी देती. बिल्कुल धीमी गति में जप करना ही उपांशु जप है.मंत्र नियम : मंत्र-साधना में विशेष ध्यान देने वाली बात है- मंत्र का सही उच्चारण. दूसरी बात जिस मंत्र का जप अथवा अनुष्ठान करना है, उसका अर्घ पहले से लेना चाहिए. मंत्र सिद्धि के लिए आवश्यक है कि मंत्र को गुप्त रखा जाये. प्रतिदिन के जप से ही सिद्धि होती है.किसी विशिष्ट सिद्धि के लिए सूर्य अथवा चंद्रग्रहण के समय किसी भी नदी में खड़े होकर जप करना चाहिए. इसमें किया गया जप शीघ्र लाभदायक होता है. जप का दशांश हवन करना चाहिए और ब्राह्मणों या गरीबों को भोजन कराना चाहिए.यंत्र साधना : यंत्र साधना सबसे सरल है. बस यंत्र लाकर और उसे सिद्ध करके घर में रखने पर  अपने आप कार्य सफल होते जायेंगे. यंत्र साधना को कवच साधना भी कहते हैं. यंत्र को दो प्रकार से बनाया जाता है - अंक द्वारा और मंत्र द्वारा. यंत्र साधना में अधिकांशत: अंकों से संबंधित यंत्र अधिक प्रचलित हैं. श्रीयंत्र, घंटाकर्ण यंत्र आदि अनेक यंत्र ऐसे भी हैं जिनकी रचना में मंत्रों का भी प्रयोग होता है और ये बनाने में अति क्लिष्ट होते हैं.इस साधना के अंतर्गत कागज अथवा भोजपत्र या धातु पत्र पर विशिष्ट स्याही से या किसी अन्यान्य साधनों के द्वारा आकृति, चित्र या संख्याएं बनायी जाती हैं. इस आकृति की पूजा की जाती है अथवा एक निश्चित संख्या तक उसे बार-बार बनाया जाता है. इन्हें बनाने के लिए विशिष्ट विधि, मुहूर्त और अतिरिक्त दक्षता की आवश्यकता होती है.यंत्र या कवच भी सभी तरह की मनोकामना पूर्ति के लिए बनाये जाते हैं  जैसे वशीकरण, सम्मोहन या आकर्षण, धन अर्जन, सफलता, शत्रु निवारण, भूत बाधा निवारण, होनी-अनहोनी से बचाव आदि के लिए यंत्र या कवच बनाये जाते हैं.दिशा: प्रत्येक यंत्र की दिशाएं निर्धारित होती हैं. धन प्राप्ति से संबंधित यंत्र या कवच पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके रखे जाते हैं तो सुख-शांति से संबंधित यंत्र या कवच पूर्व दिशा की ओर मुंह करके रख जाते हैं. वशीकरण, सम्मोहन या आकर्षण के यंत्र या कवच उत्तर दिशा की ओर मुंह करके, तो शत्रु बाधा निवारण या क्रूर कर्म से संबंधित यंत्र या कवच दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके रखे जाते हैं. इन्हें बनाते या लिखते वक्त भी दिशाओं का ध्यान रखा जाता है.योग साधना : सभी साधनाओं में श्रेष्ठ मानी गयी है योग साधना. यह शुद्ध, सात्विक और प्रायोगिक है. इसके परिणाम भी तुरंत और स्थायी महत्व के होते हैं. योग कहता है कि चित्त वृत्तियों का निरोध होने से ही सिद्धि या समाधि प्राप्त की जा सकती है.  योगिश्चत्तवृत्तिनिरोध:मन, मस्तिष्क और चित्त के प्रति जाग्रत रहकर योग साधना से भाव, इच्छा, कर्म और विचार का अतिक्रमण किया जाता है. इसके लिए यम, नियम, आसन, प्राणायाम और प्रत्याहार ये 5 योग को प्राथमिक रूप से किया जाता है. उक्त 5 में अभ्यस्त होने के बाद धारणा और ध्यान स्वत: ही घटित होने लगते हैं. योग साधना द्वारा अष्ट सिद्धियों की प्राप्ति की जाती है. सिद्धियों के प्राप्त करने के बाद व्यक्ति अपनी सभी तरह की मनोकामना पूर्ण कर सकता है.जब सिद्धियों के सबसे करीब होते हैं साधक-दीपावली की रात विधिपूर्वक भोजपत्र, रजत, स्वर्ण या ताम्रपत्र पर निम्न यंत्र बनाकर मंत्र का जप करने से अभीष्ट सिद्धियां प्राप्त की जा सकती हैं. कार्तिक अमावस्या की रात का सिद्धि के लिए विशेष महत्व है. इस कार्य के लिए निश्चित काल या अर्धरात्रि में स्थिर लग्न में निम्न यंत्रों की सिद्धि की जा सकती हैं. कहते हैं, कार्तिक अमावस्या की रात में समस्त किस्म की सिद्धियां साधकों के सबसे करीब होती हैं, बशर्ते उन्हें विधिवत सिद्ध किया जाये.इस दिन श्री लक्ष्मी जी का विधिपूर्वक पूजन कर कमलगट्टे की माला से निष्ठापूर्वक नीचे दिये गये मंत्र का 11 या 21 हजार बार जप कर दशमांश हवन व उसके पश्चात कन्याओं को भोजन कराने से श्री लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है - ऊं श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्री ऊं महालक्ष्म्यै नम:. लक्ष्मी प्राप्ति हेतु मंत्र: ऊं ह्रीं श्री घंटाकर्णी नमोस्तुते ठ: ठ: ठ: स्वाहा. या ऊं लक्ष्मी वं श्री कमला धारं स्वाहा. यह घंटाकर्ण लक्ष्मी प्राप्ति का मंत्र है. इस मंत्र का 11 माला जप नियमित रूप से करने से लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. घंटाकर्ण लक्ष्मी की पूजा लाल फूल, लड्डू, नारियल आदि से की जाती है.लक्ष्मी चामर मंत्र: ऊं ह्रीं महालक्ष्मी ऊं ह्रीं. इस मंत्र का केवल पांच माला जप नियमति रूप से करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र अथवा बीसा यंत्र का पंचामृत स्नान आदि कराकर पूजन करना चाहिए. फिर नीचे दिये गये मंत्र का 21 हजार या सवा लाख जाप करना चाहिए. इससे श्री गणेश व लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है- ऊं नमो विघ्न राजाय सर्व सौख्य प्रदायिने, दुष्टारिष्ट विनाशाय पराय परात्मने.लंबोदरं महावीर्यम् नागयज्ञोप शोभितम्. अर्धचंद्र धरं देवं विघ्न व्यूह विनाशनम्. ऊं ह्रां ह्रीं ह्रैं ह्रौं ह्र: हेरम्बाय नमोनम:. सर्विसद्धि प्रदोसि त्वं सिद्धि-बुद्धि प्रदोभव:. चिंतितार्थ प्रवस्विहसततं मोदक प्रिय:. सिंदूरारूणवरभ्रैश्च पूजितो वरदायकम्. इह गणपति स्तोत्र च पठेद भिक्त भाव नर:. तस्यदेहं च गेहं च स्वयं लक्ष्मीर्न मूच्चित.दीपावली पर यह मंत्र सिद्ध कर रोज एक माला जप करने से धन, स्वास्थ्य व सुयश की प्राप्ति होती है. बेरोजगारों को रोजगार मिलता है और व्यापारियों को व्यापार में लाभ होता है. कुबेर यंत्र व श्री कुबेर जी का इस रात्रि विधिवत पूजन तथा निम्न मंत्र का 11 या 21 हजार अथवा सवा लाख जपकर, फिर प्रतिदिन नियमानुसार जप करने से आर्थिक स्थिति में सुधार  होता है : ऊं श्रीं ऊं श्रीं क्लीं श्रीं क्लीं विश्रेश्वराय नम:कनकधारा यंत्र: कनकधारा यंत्र का नियमानुसार पूजन कर कनकधारा स्तोत्र व मंगल ऋणहर्श्रा स्तोत्र का पाठ करने से दुर्गा माता की कृपा से धन की चिंता दूर होती है या कर्ज से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही उधार दिया गया धन भी मिल जाता है.पुत्र-प्राप्ति यंत्र : इस यंत्र का पूजन व संतानप्रद गणपति स्तोत्र या संतान गोपाल मंत्र का जप व हरिवंश पुराण का पाठ करने से मनोनुकूल संतान की प्राप्ति होती है.प्रेतबाधा निवारण यंत्र : इस यंत्र के साथ हनुमान जी या भैरव जी का पूजन कर हनुमत कवच तथा बटुक भैरव स्तोत्र का पाठ करने से भूत-प्रेत आदि से मुक्ति मिलती है. संकट, ज्वर, ग्रह व शत्रु कष्ट निवारण यंत्र इस यंत्र का पूजन कर महामृत्युजंय मंत्र का जाप, संकटनाशन गणोश स्तोत्र और श्रीसूक्त का पाठ करने से अभीष्ट की सिद्धि हो सकती है.मामले-मुकदमे में जीत के लिए : दिवाली की रात इस यंत्र को भोजपत्र पर नीम की कलम से लिखकर धूप, दीप, गंधादि से पूजना चाहिए. इसके पश्चात निम्नलिखित मंत्र का 31 माला जप करने से मंत्र सिद्ध हो जाता है.मंत्र: ऊं नीली-नीली-महानीली (शत्रु पक्ष/जज का नाम) जीभि तालू सर्व खिली, सही खिलो तत्क्षणाय स्वाहा.धनप्रदाता सिद्ध बीसा यंत्र : दीपावली की रात को इस यंत्र को चांदी या स्वर्ण के पत्र पर उत्कीर्ण करवा कर धूप, दीप, अक्षत गंध आदि से इसकी पूजा करनी चाहिए. फिर महालक्ष्मी और गणोश को लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए और लाल फूलों से उसे पूजना चाहिए. फिर निम्नलिखित मंत्र की 21 मालाएं जप कर यंत्र को तिजोरी में रख देना चाहिए. 21 दिन लगातार देसी घी का दीपक श्रीं महालक्ष्मी के सामने जलाना चाहिए. अगर यंत्र को जेब में रखना हो, तो उसे भोजपत्र पर बनाना चाहिए.मंत्र: ऊं  ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय-पूरय चिंतायै दूरय-दूरय स्वाहा.सेवक वशीकरण पिशाच यंत्र : धनी लोगों को उनके सगे संबंधी, नौकर, सेवक आदि हर प्रकार की हानि पहुंचाने की चेष्टा करते हैं, ताकि धन हड़प सकें. अगर किसी धनी व्यापारी को किसी पर भी ऐसा संदेह हो, तो दिवाली, सूर्य-ग्रहण आदि में इस यंत्र को भोजपत्र पर अनार की कलम, अष्टगंध या गोरोचन से बना लें और पूजा करने के उपरांत दही में डालकर रख दें. यूं वह व्यक्ति कोई हानि नहीं पहुंचायेगा और सदा आज्ञा पालन करेगा.श्रीनारायण बीसा यंत्र : नरक चौदस या दिवाली को प्रात:काल कुश के आसन पर बैठकर भोज पत्र पर तुलसी की कलम या सोने अथवा चांदी के शलाका से केसर युक्त चंदन की स्याही से श्री नारायण बीसा यंत्र की रचना करें. शुद्ध घी के आठ दीपक जलाकर यंत्र को आठ पुष्प अर्पित करें. यंत्र पूजन के पश्चात पुत्र प्राप्ति य ऊं नमो नारायणाय मंत्र की आठ माला जप करें. फिर यथाशक्ति श्री विष्णु सहस्रनाम या पुरु षसूक्त का एक पाठ करें. इस विधि से सिद्ध श्री नारायण बीसा यंत्र को घर की तिजोरी, दुकान या फैक्टरी के गल्ले में रखें अथवा ताबीज में भरकर गले में धारण करें. श्री नारायण बीसा यंत्र के प्रयोग से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. श्री विष्णु की प्रसन्नता से घर में श्री लक्ष्मी का वास स्वत: हो जाता है. यंत्र प्रभाव से शत्रुभय व रोगादि का निवारण होता है और जीवन समृद्ध हो जाता है.कुबेर बीसा यंत्र : दीपावली के दिन प्रदोष काल में यह यंत्र घी और सिंदूर मिलाकर व्यापार स्थल की दीवार पर (पूर्व या उत्तर दिशा में) श्री धनाध्यक्षाय नम: का उच्चारण करते हुए बनाएं. फिर पुष्प, चंदन, धूप और दीप से इसका पूजन करें. प्रतिदिन इस यंत्र का पूजन करके व्यापार प्रारंभ करने से व्यापार में वृद्धि और धनलाभ होता है.ऋण से मुक्ति हेतु दिवाली की रात में एक लाल अथवा नारंगी रंग के कागज पर रक्त चंदन तथा रोली के घोल व चमेली की कलम से यह यंत्र अंकित कर लें. अब गणपति जी के भव्य रूप का ध्यान करते हुए उनकी धूप, दीप तथा रक्त पुष्प से पूजा-अर्चना करें. फिर गणपति जी को दूब चढ़ायें. गणपति जी को दूब चढ़ाने का विशेष महत्व है. अंत में उक्त यंत्र भी गणपति जी के चरणों में अर्पित करके श्री गजानन, जय गजानन मंत्र की एक माला का जाप करें. पूजा की समाप्ति के बाद यंत्र को मोड़कर तांबे के ताबीज में बंद कर लें तथा इसे सदा अपने पास रखें. उक्त मंत्र की नित्य एक माला जपकर गणपति जी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना श्रद्धाभाव से करते रहें. कोई भी निष्ठावान व्यक्ति इस प्रयोग से लाभ उठा सकता है.धनदा यक्षिणी यंत्र : धनतेरस के दिन संभव हो, तो एक दक्षिणावर्ती शंख खरीद लें. शंख ना हो, तो किसी धातु का एक पात्र रख लें. काठ के पटरे पर अथवा घर में उपलब्ध किसी स्वच्छ थाली में हल्दी के घोल से रतिप्रिया धनदा यक्षिणी यंत्र चित्रनुसार अंकित कर लें. उस पर उक्त शंख पात्र को स्थापित कर दें. शंख का पूंछ वाला अर्थात नुकीला भाग सदैव उत्तर-पूरब दिशा में रहना चाहिए. धनतेरस से दीपावली तक एक समय निश्चित करके निम्न दो मंत्रों में से एक अथवा दोनों मंत्रों की 11 माला का जाप नित्य करें : 1. ऊं  श्री महालक्ष्म्यै नम: 2. ऊं श्री लक्ष्मीनारायणाभ्यां नम: हर जप के बाद नागकेसर मिश्रित चावल थोड़े-थोड़े करके शंख अथवा पात्र में छोड़ें. अगले दो दिन इन्हीं चावलों को पुन: 11 माला जप कर शंख में छोड़ें. दिवाली की पूजा में इस शंख को रख पूजा कर लें और फिर पूजा अथवा कार्य स्थल पर किसी शुद्ध स्थान पर रख दें. इसमें श्रीफल, एक कौड़ी तथा चांदी का एक सिक्का रखकर लाल कपड़े से ढ़क दें. नित्य मंत्र का जाप करते रहें. पूरे वर्ष लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.दिवाली पूजा में रखा चांदी का सिक्का भी इस शंख अथवा पात्र में स्थापित कर सकते हैं. एक अन्य यंत्र दिवाली को हनुमान जी पर चढ़ने वाला सिंदूर व गाय का शुद्ध घी लेकर घोल बना लें. इस घोल से अपने कार्य स्थल, पूजा स्थलादि की उत्तर अथवा पूरब मुखी दीवार पर साथ दिया यंत्र अंकित कर लें. यदि दुकान आदि में मूल्यवान सामग्री की कोई अलमारी अथवा तिजोरी हो, तो उसके पृष्ठ भाग में भी यह यंत्र अंकित कर सकते हैं.कभी शव-साधना के दायरे में था कालीघाट-क्या तंत्र-साधना के बल पर आदमी अलौकिक और चमत्कारिक शक्तियों का स्वामी बन सकता है? इस सवाल का हां या ना में जवाब देने के बजाय यह कहा जा सकता है कि आज भी तंत्र-साधना के शक्तिपीठों के प्रति लोगों में गहरी दिलचस्पी बनी है. कोलकाता के कालीघाट, वीरभूम के तारापीठ, कामरूप के कामख्या, रजरप्पा की छिन्नमस्ता जैसे तमाम सिद्धपीठों को तांत्रिकों की सिद्धभूमि माना जाता है. ये पीठ आम श्रद्धालुओं के आकर्षण केंद्र भी हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

देवी महाकली के खतरनाक मौत के मंत्र - काली का खारनाकक मारन प्रार्थना

देवी महाकली के खतरनाक मौत के मंत्र    - काली का खारनाकक मारन प्रार्थना यह देवी महाकाली से संबंधित मौत मंत्र का खतरनाक रूप है  देवी महाकली इस चरण में वांछित काम करते हैं।  इस मंत्र के परिणामस्वरूप देवी इस मारन प्रार्थना को पूरा करेंगे। देवी महाकाली के खतरनाक मौत के मंत्र - ओम चाँदलीनी कामखन वासनी वैन डरगे क्लिन क्लिन था: गु: स्वाहा: खतरनाक मृत्यु मंत्र देवी महाकाली के अनुष्ठान - सबसे पहले हमें 11000 बार मंत्र जप से मंत्र की इस शक्ति को सक्रिय करने की आवश्यकता है  फिर जब गोवर्चन और कुम कुम के साथ भोजपतराह पर नीचे बखूबी रेखा लिखने का उपयोग करने की आवश्यकता होती है।  रेखा है - 'स्वाहा मेर्य्य हुन अमुक्कन (शत्रु का नाम यहाँ) ह्रीम फाट स्वाहा |  अब इसके बाद के मंत्र के साथ बाहर निकलते हैं और गर्दन में पहनते हैं, कुछ दिनों में दुश्मन की समय सीमा समाप्त हो जाएगी और देर हो जाएगी देवी महाकाली के खतरनाक मौत की घंटी हिन्दि संस्करण में - काली का  खारनाकक  मारन  प्रैयोग  -  खतरनाक  मारन  प्रयोग   ।  मंत्र  ।   चाण्डालिनी   कामाख्या  वासिनी  वन  दुर्गे  क्

स्तंभन तंत्र प्रयोग:

स्तंभन तंत्र प्रयोग: स्तंभन क्रिया का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पड़ता है। बुद्धि को जड़, निष्क्रय एवं हत्प्रभ करके व्यक्ति को विवेक शून्य, वैचारिक रूप से पंगु बनाकर उसके क्रिया-कलाप को रोक देना स्तंभन कर्म की प्रमुख प्रतिक्रिया है। इसका प्रभाव मस्तिष्क के साथ-साथ शरीर पर भी पड़ता है। स्तंभन के कुछ अन्य प्रयोग भी होते हैं। जैसे-जल स्तंभन, अग्नि स्तंभन, वायु स्तंभन, प्रहार स्तंभन, अस्त्र स्तंभन, गति स्तंभन, वाक् स्तंभन और क्रिया स्तंभन आदि। त्रेतायुग के महान् पराक्रमी और अजेय-योद्धा हनुमानजी इन सभी क्रियाओं के ज्ञाता थे। तंत्र शास्त्रियों का मत है कि स्तंभन क्रिया से वायु के प्रचंड वेग को भी स्थिर किया जा सकता है। शत्रु, अग्नि, आंधी व तूफान आदि को इससे निष्क्रिय बनाया जा सकता है। इस क्रिया का कभी दुरूपयोग नहीं करना चाहिए तथा समाज हितार्थ उपयोग में लेना चाहिए। अग्नि स्तंभन का मंत्र निम्न है। ।। ॐ नमो अग्निरुपाय मम् शरीरे स्तंभन कुरु कुरु स्वाहा ।। इस मंत्र के दस हजार जप करने से सिद्धि होती है तथा एक सौ आठ जप करने से प्रयोग सिद्ध होता है। स्तंभन से संबंधित कुछ प्रयोग निम्नलिखित है: 1.

बगलामुखी शत्रु विनाशक मारण मंत्र

शत्रु विनाशक बगलामुखी मारण मंत्र मनुष्य का जिंदगी में कभी ना कभी, किसी न किसी रूप में शत्रु से पाला पड़ ही जाता है। यह शत्रु प्रत्यक्ष भी हो सकता है और परोक्ष भी। ऐसे शत्रुओं से बचने के लिए विभिन्न साधनों में एक अति महत्वपूर्ण साधना है मां बगलामुखी की साधना। देवी मां के विभिन्न शक्ति रूपों में से मां बगलामुखी आठवीं शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित है, जिसकी कृपा से विभिन्न कठिनाइयों और शत्रु से निजात पाया जा सकता है। कोई भी शत्रु चाहे वह जितना ही बलवान और ताकतवर हो अथवा छुपा हुआ हो, मां बगलामुखी के सामने उसकी ताकत की एक भी नहीं चल सकती। बगलामुखी शत्रु नाशक मंत्र की सहायता से शत्रु को पल भर में धराशाई किया जा सकता है, यह मंत्र है- ( १)  “ओम् हलीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिह्वां कीलय बुद्धिम विनाशाय हलीं ओम् स्वाहा।” इस मंत्र साधना के पहले मां बगलामुखी को लकड़ी की एक चौकी पर अपने सामने स्थापित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना करें। तत्पश्चात दिए गए मंत्र का प्रतिदिन एक हजार बार जाप करते हुए दस दिनों तक दस हजार जाप करें। नवरात्रा के दिनों में मंत्र जाप प्रारंभ करें और जाप